एमपी मुख्यमंत्री आवास भू-अधिकार योजना 2024 आवेदन पत्र at saara.mp.gov.in

MP Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana 2024 online registration / application form at saara.mp.gov.in, apply for एमपी मुख्यमंत्री आवास भू-अधिकार योजना, check details here
Updated: By: 3 Comments - Leave a Comment

मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2024: MP Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana 2024 online registration / application form are going to be invited at saara.mp.gov.in. This scheme will be launched by CM Shivraj Singh Chouhan for big size joint families which are forced to live in small houses in Madhya Pradesh state. MP govt. will ensure that not more than 1 family has to live in a single house. In this article, we will tell you about how to apply online for Mukhyamantri Awas Bhu-adhikar Yojna.

गरीब भाइयों-बहनों के लिए प्रदेश सरकार ने ऐतिहासिक फैसला किया है। मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना, ऐसे घर जिसमें एक से ज्यादा परिवार रहते हैं, परिवार का मतलब पति,पत्नी व बच्चे और उनके पास रहने का कोई और भूखण्ड नहीं है,तो उनको सरकार नि:शुल्क रहने के लिए प्लॉट उपलब्ध करवायेगी। हम अपने गरीब भाई-बहनों को इन प्लॉटों का पट्टा भी देंगे। इससे प्रधानमंत्री आवास योजना में उनके मकान बनने की राह भी खुल जायेगी। इस धरती पर जिसने जन्म लिया है, उसका इतना तो अधिकार है कि उसके रहने की जमीन का टुकड़ा उसके अपने नाम का हो। यह गरीबों के हक में ऐतिहासिक फैसला है।

What is MP Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana 2024

Chief Minister of Madhya Pradesh, Shivraj Singh Chouhan reiterated his resolve that free residential plots will be provided by the MP government in cases where more than one family (comprising a couple and their children) is living in a single house, if they do not have any plot of land to live in. CM stated that “MP Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana will also open the way for the construction of more houses under the Pradhan Mantri Awas Yojana and the benefits of other schemes will also be available.”

आवंटन के दिशा निर्देश

प्रत्‍येक परिवार को न्‍यूनतम मूलभूत आवश्‍यकताओं के साथ प्रतिष्‍ठापूर्ण जीवन यापन करने का अधिकार है। केन्‍द्र अथवा राज्‍य की आवासीय याजनाओं का हितग्रहियों को आवास भू-खण्‍ड प्राप्‍त होने पर ही वा‍स्‍तविक रूप से लाभ प्राप्‍त हो सकता है। आवासीय भू-खण्‍ड प्राप्‍त होने पर शासकीय याजनाओं एवं बैंक से आवास ऋण में प्राप्‍त करने में सहायता हो सकती है। अत: राज्‍य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्‍येक ग्राम पंचायत क्षेत्र में ‘आबादी क्षेत्र’ की भूमि पर पात्र परिवारों को आवासीय भू-खण्‍ड उपलब्‍ध कराने के लिये “मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना” प्रारम्भ की जा रही है।

मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना पात्रता

  1. आवेदक परिवार के पास स्‍वतंत्र रूप से रहने के लिये आवास नही है।
  2. आवेदक परिवार के पास 5 एकड़ से कम भूमि है।
  3. आवेदक परिवार सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पी.डी.एस.) दुकान से राशन प्राप्‍त करने के लिये पात्रता पर्ची धारित करता है।
  4. आवेदक परिवार का कोई भी सदस्‍य आयकर दाता नही है।
  5. आवेदक परिवार को कोई भी सदस्‍य शासकीय सेवा में नही है।
  6. आवेदक का नाम उस ग्राम में जहां वह आवासीय भू-खण्‍ड चाहता है दिनांक 01 जनवरी, 2021 तक की मतदाता सूची में नाम दर्ज है।

मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

  • आवेदक द्वारा आवसीय भू-खण्‍ड प्राप्‍त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन SAARA पोर्टल के माध्‍यम से प्रस्‍तुत करना होगा।
  • उक्‍त प्रस्‍तुत आवेदन संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव एवं पटवारी को परीक्षण/प्रतिवेदन हेतु प्रेषित किया जायेगा।
  • ग्राम पंचायत के सचिव एवं पटवारी द्वारा आवेदन की जांच कर प्रतिवेदन तैयार किया जाएगा।
  • प्राप्‍त प्रतिवेदन अनुसार प्रारंभिक/परीक्षण कर पात्र/अपात्र आवेदकों की सूची तैयार की जाएगी।
  • पात्र,अपात्र परिवारों की ग्राम पंचायतवार सूची संबंधित ग्राम के निवासियों से आपत्‍तीयां या सुझाव आमंत्रित किये जाने हेतु प्रकाशित की जायेगी। सूचना चौपाल, गुडी, चावडी आदि सार्वजनिक स्‍थलों तथा ग्राम पंचायत कार्यालयों में चस्‍पा की जायेगी।
  • तहसीलदार सूचना में विनिर्दिष्‍ट तारीख और स्‍थान पर आपत्तियों और सुझाव का परीक्षण करेगा और पात्र, अपात्र आवेदकों की सूची तैयार करेगा।
  • तहसीलदार पात्र, अपात्र आवेदकों की सूची ग्राम सभा के अनुमोदन हेतु प्रेषित करेगा जो ग्राम सभा द्वारा अनुमोदन कर तहसीलदार को विचारार्थ प्रेषित की जाएगी। जिस पर तहसीलदार आवंटन हेतु आदेश पारित करेगा।
  • Apply Online Link – https://saara.mp.gov.in/saaraweb/bhuadhikar/BhuSwamiApplicationForm.aspx
  • Application Form Print – https://saara.mp.gov.in/saaraweb/bhuadhikar/BhuSwami_ApplicantionFormPrint.aspx

The village-wise list of eligible families under MP Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana will be published for the purpose of inviting objections and suggestions from villagers.

Announcement of MP Mukhyamantri Awasiya Bhu-adhikar Yojna

CM Shivraj Singh Chouhan has made the announcement for the scheme in which he mentioned that “This is a historic decision in favour of the poor. Under the Mukhyamantri Awas Bhu-adhikar Yojna, the state government has issued guidelines for allotment of plots on abaadi (populated) land in rural areas.” MP Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana has been implemented with the objective of ensuring that every family has the right to a dignified life with minimum basic necessities.

On getting the residential plot, it will help in getting loans from government schemes and banks. The Mukhyamantri Awasiya Bhu-adhikar Yojna has been started by the MP state government to provide residential plots to the eligible families in each gram panchayat.

Official Link: https://saara.mp.gov.in/

3 thoughts on “एमपी मुख्यमंत्री आवास भू-अधिकार योजना 2024 आवेदन पत्र at saara.mp.gov.in”

Leave a Comment

CLOSESHARE ON: