महिला रोजगार योजना के पैसे नहीं आए – 10000 रुपये के लिए अभी करें ये काम

Updated: By: No Comments - Leave a Comment
READ IN OTHER LANGUAGE

बिहार सरकार ने 26 सितंबर 2025 को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 75 लाख महिलाओं को 10,000 रुपये की पहली किस्त भेज दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत करते हुए 7500 करोड़ रुपये सीधे महिलाओं के बैंक खातों में ट्रांसफर किए। यह पैसा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से भेजा गया है।

अगर आपने भी इस योजना के लिए आवेदन किया था लेकिन अभी तक आपके खाते में पैसे नहीं आए हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप आसानी से ऑनलाइन अपने भुगतान की स्थिति चेक कर सकती हैं।

महिला रोजगार योजना के पैसे नहीं आए तो क्या करें?

सबसे पहले अपना बैंक खाता स्टेटमेंट चेक करें। इसके लिए आप UPI ऐप्स जैसे कि Phonepe, Google Pay या फिर BHIM एप, मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकती हैं। चाहें तो सीधे बैंक जाकर अपनी पासबुक अपडेट करवाएँ। बैंकों की ओर से भुगतान की जानकारी SMS के जरिए भी दी जाती है, इसलिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए मैसेज को जरूर देखें।

अगर फिर भी आप पेमेंट status चेक नहीं कर पर रही हैं तो इसके बाद आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट mmry.brlps.in पर जाकर भी स्टेटस देख सकती हैं।

वेबसाइट के होमपेज पर “आवेदन की स्थिति / Payment Status” का विकल्प मिलेगा। यहां आपको अपना आवेदन संख्या या आधार नंबर या फिर मोबाईल नंबर दर्ज करना होगा जो आपने आवेदन जमा करते समय दिया था। इसके बाद कैप्चा भरकर “Check Status” पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर आपके भुगतान की जानकारी दिखाई देगी और आपको पता लग जाएगा कि आपके खाते में पैसा भेजा गया है या नहीं।

अगर आधिकारिक वेबसाइट पर status चेक करने में कोई समस्या आती है तो आप PFMS (Public Financial Management System) पोर्टल का उपयोग कर सकती हैं। PFMS की “Know Your Payment” लिंक पर जाकर बैंक का नाम और खाता संख्या दर्ज करें। इसके बाद मोबाइल पर OTP आएगा, जिसे भरने के बाद आपके खाते में भेजी गई राशि की स्थिति दिखाई देगी।

यदि इसके बावजूद भी आपके खाते में पैसे नहीं आए हैं तो सबसे पहले यह चेक करें कि आपका बैंक खाता DBT-enabled है या नहीं। इस जानकारी के लिए आप अपने बैंक शाखा से संपर्क कर सकती हैं। इसके अलावा नजदीकी जीविका केंद्र जाकर भी भुगतान की स्थिति पूछी जा सकती है।

अगर फिर भी समस्या बनी रहती है तो योजना की हेल्पलाइन से सीधे संपर्क करें। इसके लिए आप फोन नंबर +91-612-2504980, 9771478320 पर कॉल कर सकते हैं या info@brlps.in

Leave a Comment

CLOSESHARE ON: