[Apply] UP Mukhyamantri Swarojgar Yojana Online Application Form / Registration / Login at diupmsme.upsdc.gov.in Portal

UP Mukhyamantri Swarojgar Yojana online registration / application form 2025 at diupmsme.upsdc.gov.in Portal, yuva apply & login for loans for self employment at official website, unemployed (berojgar) youths to benefit, check eligibility & complete details
Updated: By: 47 Comments - Leave a Comment

Uttar Pradesh government is inviting UP Mukhyamantri Swarojgar Yojana online registration / application form at diupmsme.upsdc.gov.in Portal. People can now apply online for UP Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana and make login at the official website. This CM Self Employment scheme aims to provide loans to educated unemployed candidates to setup their own business and become self reliant.

UP Mukhyamantri Swarojgar Yojana 2025 Apply

प्रदेश के शिक्षित युवा बेरोजगारो को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना संचालित है। योजनान्तर्गत उद्योग स्थापना हेतु Rs. 25.00 लाख तक एवं सेवा क्षेत्र हेतु Rs. 10.00 लाख तक का ऋण बैंको के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है। राज्य सरकार द्वारा 25 प्रतिशत मार्जिन मनी उपलब्ध करायें जाने का भी प्रावधान है जो कि उद्योग क्षेत्र हेतु अधिकतम रु० 6.25 लाख तथा सेवा क्षेत्र हेतु अधिकतम रु 2.50 लाख है।

इस हेतु अभ्यर्थी को उ0प्र0 का मूल निवासी एवं हाई स्कूल उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा वह किसी भी वित्तीय संस्थान से चूककर्ता(डिफाल्टर) नहीं होना चाहिए। योजनान्तर्गत स्क्रूटिनी उपरान्त चयनित अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों को बैंक प्रेषित कर ऋण स्वीकृत एवं वितरित कराया जाता है।

Yogi Mukhyamantri Swarojgar Yojana Online Application / Registration Form

Below is the complete process of how to apply online and fill UP Yogi Mukhyamantri Swarojgar Yojana Online Application / Registration Form:-

STEP 1: Firstly visit the official website at https://diupmsme.upsdc.gov.in/

STEP 2: At the homepage, click at the “आवेदक लॉग इन” link under “लॉग इन” tab present in the main menu as shown below:-

Mukhyamantri Swarojgar Yojana UP Official Website
Mukhyamantri Swarojgar Yojana UP Official Website

STEP 3: Then the new window, the Mukhyamantri Swarojgar Yojana UP Login at Portal will appear as shown below which can even be opened using the link https://diupmsme.upsdc.gov.in/login/Registration_Login:-

Mukhyamantri Swarojgar Yojana UP Login Portal
Mukhyamantri Swarojgar Yojana UP Login Portal

STEP 4: Here click at the “नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण” link to make registration and login for applying online at diupmsme.upsdc.gov.in portal as shown below:-

Diupmsme Upsdc Gov In Login Registration
Diupmsme Upsdc Gov In Login Registration

STEP 5: Upon clicking this नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण link, the UP Mukhyamantri Swarojgar Yojana online application / registration form will appear:-

Mukhyamantri Swarojgar Yojana UP Online Application Form
Mukhyamantri Swarojgar Yojana UP Online Application Form

STEP 6: Here applicants can enter all the necessary details accurately and upload supporting documents.

STEP 7: Finally, applicants can click at the “Submit” button for final submission of the completed Mukhyamantri Swarojgar Yojana UP online application form.

Subsequently, people will receive the notification on your email ID or on your mobile number.

STEPS to Fill Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana UP Online Application

Here is the direct link to check the complete steps in details to fill Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana UP online application form – https://diupmsme.upsdc.gov.in/doc/UPDI_applicant_Instructions.pdf

List of Documents to Apply for Mukhyamantri Swarojgar Yojana UP

Here is the complete list of documents required to apply online for Mukhyamantri Swarojgar Yojana UP:-

  1. Aadhar Card
  2. Pan Card
  3. Mobile Number
  4. First Page of Bank Passbook
  5. Bank Account Number

Also ReadMSME Sathi App Download from Google Playstore (Android)

Eligibility Criteria for UP Mukhyamantri Swarojgar Yojana

All the applicants must fulfill the following eligibility criteria before filling registration / application form for UP Mukhyamantri Swarojgar Yojana 2025:-

  • आवेदक उत्तरप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए एवं उसकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • आवेदक की न्यनू तम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल अथवा समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • आवेदक को किसी भी राष्ट्रीकृत बैंक/ वित्तीय संस्था/ सरकारी संस्था इत्यादि का चूककर्ता नही होना चाहिए।
  • आवेदक द्वारा पूर्व में संचालित प्रधानमंत्री रोजगार योजना, वर्तमान में संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री रोजगार योजना या केन्द्र अथवा राज्य सरकार द्वारा संचालित अन्य किसी स्वरोजगार योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त न किया गया हो।
  • आवेदक अथवा उसके परिवार के किसी सदस्य को योजनान्तगर्त केवल एक बार ही लाभान्वित किया जायेगा।
  • आवेदक द्वारा पात्रता की शर्तो को पूर्ण किये जानेके सम्बन्ध में शपथ-पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा।

The eligibility criteria for Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana UP can even be checked using the link – https://diupmsme.upsdc.gov.in/doc/Schemes/mysy.pdf

Official Launch of UP Mukhyamantri Swarojgar Yojana Apply Online Process

The online application fill-up process for UP Mukhyamantri Swarojgar Yojana has been started. UP government has made the arrangement to provide loans to aspiring youths to become entrepreneurs the diupmsme.upsdc.gov.in online portal.

These MSME Online loans will be made available through the banks from which the government have tie-ups. So this will make the process easier to get a hassle-free loan service. This Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana will help huge number of People to get loans to start their own business and in accordance will benefit people of the state.

Other Loan Schemes in UP Government Loan Yojana List

In addition to the UP Mukyamantri Swarojgar Yojana, people can seek loans from the state govt. of Uttar Pradesh for the following schemes:-

एक जनपद एक उत्पाद(ओ.डी.ओ.पी) वित्त पोषण हेतु सहायता योजना

योजना का उद्देश्य एक जनपद एक उत्पाद(ओ.डी.ओ.पी) के अन्तर्गत चयनित उत्पादों के समग्र विकास के लिए वित्तीय प्रोत्साहन के माध्यम से कारीगरों / श्रमिकों / उद्यमियों को लाभान्वित करना है | योजनान्तर्गत उद्योग, सेवा एवं व्यवसाय क्षेत्र में वित्त पोषण में सहायता की सुविधा संबन्धित जनपद हेतु चिन्हित ओ.डी.ओ.पी उत्पाद की परियोजना/ इकाइयों को ही प्राप्त होगी।

  • 1)योजनान्तर्गत रु० 25.00 लाख तक की कुल परियोजना लागत की इकाइयों हेतु परियोजना लागत का 25 प्रतिशत या अधिकतम रू 6.25 लाख, जो भी कम हो ,मार्जिन मनी के रूप में देय होगी ।
  • 2) रु० 25लाख से अधिक एवं 50.00 लाख तक की कुल परियोजना लागत की इकाइयों हेतु धनराशि रू 6.25 लाख अथवा परियोजना लागत का 20 प्रतिशत, जो भी अधिक हो ,मार्जिन मनी के रूप में देय होगी ।
  • 3) रु० 50 लाख से अधिक एवं रु० 150.00 लाख तक की कुल परियोजना लागत की इकाइयों हेतु धनराशि रू 10 लाख अथवा परियोजना लागत का 10 प्रतिशत, जो भी अधिक हो ,मार्जिन मनी के रूप में देय होगी ।
  • 4) रु० 150.00 लाख से अधिक की कुल परियोजना लागत की इकाइयों हेतु परियोजना लागत का 10 प्रतिशत या अधिकतम रू 20 लाख, जो भी कम हो ,मार्जिन मनी के रूप में देय होगी ।

आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता की कोई बाध्यता नहीं है। आवेदक या इकाई किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक/वित्तीय संस्था/ सरकारी संस्था इत्यादि का चूककर्ता नहीं होना चाहिए। योजनान्तर्गत चयनित अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों को बैंक प्रेषित कर ऋण स्वीकृत एवं वितरित कराया जाता है। Link – https://diupmsme.upsdc.gov.in/doc/Schemes/odop_mm.pdf

एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना

एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद विशेष हेतु चिन्हित उत्पाद से सम्बन्धित सामान्य तकनीकी प्रशिक्षण, क्राफ्ट की बेसिक एवं एडवांस्ड ट्रेनिंग एवं उद्यमिता विकास प्रशिक्षण ,विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से प्रदान कराने हेतु तथा ओ.डी.ओ.पी उत्पादों की संपूर्ण मूल्य श्रृंखला में कुशल कार्यबल की वर्तमान और भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजना संचालित है | इसके अतिरिक्त, प्रशिक्षण उपरांत योजना के अंतर्गत कारीगरों / श्रमिकों को प्रासंगिक उन्नत टूल-किट का वितरण किया जायेगा।

1-प्रशिक्षण

  • योजनान्तर्गत चयनित व्यक्तियों को कुल 10 दिनों का कौशल एवं उद्यमिता विकास का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा |
  • प्रशिक्षण कार्यक्रम निशुल्क एवं अनावासीय होगा |
  • प्रशिक्षार्थी को प्रतिदिन रु. 200/- मानदेय के रूप में दिया जाएगा |

2-प्रशिक्षार्थी की पात्रता –

  • आवेदन करने की तिथि को प्रशिक्षार्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए ।
  • (2)- प्रशिक्षार्थी को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए |
  • (3)- शैक्षिक योग्यता की कोई बाध्यता नहीं होगी |
  • (4)- आवेदक द्वारा भारत अथवा प्रदेश सरकार की अन्य किसी योजनान्तर्गत उत्पाद से सम्बंधित टूलकिट का लाभ विगत 02 वर्षों में प्राप्त नहीं किया हो |
  • (5)- आवेदक अथवा उसके परिवार के किसी सदस्य को योजनान्तर्गत केवल एक बार ही लाभान्वित किया जाएगा | परिवार का आशय पति एवं पत्नी से है।

Link – https://diupmsme.upsdc.gov.in/doc/Schemes/odop_toolkit.pdf

हस्तशिल्पियों के कौशल विकास की प्रशिक्षण योजना,उ0प्र0

यह प्रशिक्षण भारत सरकार के राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार/राज्य हस्तशिल्प पुरस्कार व दक्षता पुरस्कार प्राप्त शिल्पकारों तथा विकास आयुक्त हस्तशिल्प द्वारा शिल्पगुरू की उपाधि से अलंकृत शिल्पकारों के घरों पर उन्हीं के व्यक्तिगत निर्देशन व संरक्षण में संचालित किया जाता है। हस्तशिल्प क्षेत्र मे परम्परागत विधा से हो रहे कार्य को धीरे धीरे बेहतर तकनीकी से करना एवं इस हेतु उनको कौशल विकास की दर से प्रशिक्षित कराना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है| Link – https://diupmsme.upsdc.gov.in/doc/Schemes/Hastshilp.pdf

अनु0 जाति/ जनजाति के व्यक्तियों के प्रशिक्षण की योजना,उ0प्र0

योजनान्तर्गत अनुसूचित जाती / जनजाति युवक/ युवतियो को चयनित कर उनमे स्किल्ड डेवलपमेंट विकसित हेतु स्थानीय स्तर पर उद्यमियों की मॉग के अनुसार व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है| अभ्यर्थियों को एक माह का सैद्धांतिक प्रशिक्षण एवं 03 माह का व्यवहारिक प्रशिक्षण विभिन्न क्षेत्रीय इकाइयो / सेवा केन्द्रो पर दिया जाता है|प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्त हो जाने के पश्चात अभ्यर्थियों को संबन्धित ट्रेड़ों की टूलकिट दी जाती है| Link – https://diupmsme.upsdc.gov.in/doc/Schemes/sc_st.pdf

अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों के प्रशिक्षण की योजना ,उ0प्र0

अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों में कौशल विकास संवर्धन के माध्यम से उद्यमशीलता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण कराया जाएगा। यह प्रशिक्षण जनपद में चार माह की अवधि का होगा, जिसमें कुल 37 प्रशिक्षार्थी लिए जाएंगे।अभ्यर्थियों को एक माह का सैद्धांतिक प्रशिक्षण एवं 03 माह का व्यवहारिक प्रशिक्षण विभिन्न क्षेत्रीय इकाइयो / सेवा केन्द्रो पर दिया जाता है|प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्त हो जाने के पश्चात अभ्यर्थियों को संबन्धित ट्रेड़ों की टूलकिट दी जाती है| Link – https://diupmsme.upsdc.gov.in/doc/Schemes/OBC.pdf

एक जनपद एक उत्पाद – विपणन प्रोत्साहन योजना ,उ0प्र0

राज्य सरकार ने राज्य की सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय अपने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी) के साथ मिलकर सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों को विपणन सहायता योजना के तहत विपणन संबंधी सहायता प्रदान की है|ओडीओपी के तहत घोषित उत्पादों की बिक्री के लिए हस्तशिल्पियों, बुनकरों और कारीगरों को बेहतर मार्केटिंग एवं उचित मूल्य दिलाने के मकसद से ‘एक जनपद एक उत्पाद विपणन प्रोत्साहन’ योजना शुरू की गई थी। इसके तहत प्रदेश में लगने वाले मेला-प्रदर्शनियों में भाग लेने पर स्टॉल चार्ज का 75 फीसद (अधिकतम 50 हजार रुपये), माल ढुलाई पर आने वाले खर्च का 75 फीसद (अधिकतम 75 सौ रुपये) और एक व्यक्ति के आने-जाने के लिए ट्रेन के थर्ड एसी अथवा एसी बस का किराया देने का प्रावधान है। Link – https://diupmsme.upsdc.gov.in/doc/Schemes/mda.pdf

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना,उ0प्र0

योजना का उद्देश्य प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के पारम्परिक कारीगर जैसे बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची, राजमिस्त्री एवं हस्तशिल्पियों के आजीविका के साधनों का सुदृढ़ीकरण करते हुए उनके जीवन स्तर को उन्नत करना है| योजनान्तर्गत आच्छादित पात्र पारंपरिक कारीगरों एवं दस्तकारों को कौशल वृद्धि हेतु 06 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा| सफल प्रशिक्षण उपरांत ट्रेड से सम्बंधित ,आधुनिकतम तकनीकी पर आधारित उन्नत किस्म की टूल किट वितरित की जाएगी|आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए| आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए|आवेदक को पारम्परिक कारीगरी जैसे बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची अथवा दस्तकारी व्यवसाय से जुड़ा होना चाहिए|योजनान्तर्गत पात्रता हेतु जाति एक मात्र आधार नहीं होगा। योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु ऐसे व्यक्ति भी पात्र होंगे जो परम्परागत कारीगरी करने वाली जाति से भिन्न हों। ऐसे आवेदकों को परम्परागत कारीगरी से जुड़े होने के प्रमाण के रूप में ग्राम प्रधान, अध्यक्ष नगर पंचायत अथवा नगर पालिका/नगर निगम के सम्बन्धित वार्ड के सदस्य द्वारा निर्गत किया गया प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा |परिवार का केवल एक सदस्य ही योजनान्तर्गत हेतु पात्र होगा। परिवार का आशय पति अथवा पत्नी से है। Link – https://diupmsme.upsdc.gov.in/doc/Schemes/vssy.pdf

Features of Uttar Pradesh Mukhyamantri Swarojgar Yojana

Here are the important features and highlights of the online loan fairs organized by the UP government for MSMEs:-

Name of schemeMukhyamantri Swarojgar Yojana or Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana
Launched byCM Yogi Adityanath
State nameUttar Pradesh
How to make registrationOnline
Article TypeRegistration / Application Form / Login
Application form filling start dateForms submission is currently running
Last date to ApplyNA
BeneficiariesUnemployed Youths
Official Websitehttps://diupmsme.upsdc.gov.in/
Link to Make Registration / Loginhttps://diupmsme.upsdc.gov.in/login/Registration_Login
Mukhyamantri Swarojgar Yojana Uttar Pradesh

For more details, visit the official website at diupmsme.upsdc.gov.in

47 thoughts on “[Apply] UP Mukhyamantri Swarojgar Yojana Online Application Form / Registration / Login at diupmsme.upsdc.gov.in Portal”

  1. yojan bahut hai phir bhi ek middle-lower class family tak ye schme nhi milati hai.
    sir es par dhayan dena ki jarurat hai. please sir……

    Reply
  2. अभी प्रधानमंत्री की योजना वाला फॉर्म भरा था interview भी दिया पर उन लोगो ने नहीं किया शायद कुछ ले दे कर करे बस ऐसी योजनाए आती तो है पर होता किसका है सिर्फ उनका जिनका हिसाब अंदर तक हो pls sir कुछ ऐसा करिया के सच मे genuine को मिले लोन न के जयचंदों को शिव कुमार मिश्रा आरक्षण विरोधी 9616127533

    Reply
  3. Sir Up OK aap jaise neta ki bahot jarurat hai aapki sekim hame bhot pasand ayi laptop se hamare garib bhai bhai kuch sikh sakte hai air phone se har sekim ki jankari garib janta tak pahucegi lekin labh amiro ko aur camco ko hi milti hai jo pardhan ke camce hai ya jo paise wale hai unhi ka kaam hota hai aap se hamari vinamrta purbak niwedan hai ki aap aisa kuch kariya ki garibo tak sekim hi nahi uska labh bhi pahuce agar hamari bato se aapko taklif hui ho to sory

    Reply
  4. We need education loan . we are unable to continue study so we need money . jaise hi mera study complete hora h mai paisa job krke paid kr dunga

    Reply
  5. yojna me name ane ke bad bhe bank vale ke rahhe he ke apko ghair ke kagas rakne honge tabhe apko lone meleha ab batao me keya karu

    Reply
  6. We need education loan . we are unable to continue study so we need money . jaise hi mera study complete hora h mai paisa job krke paid kr dunga

    Reply
  7. sir,
    may ek privet company me kam kar raha hu or me kiraye me rah raha hoo mujhe ek makan bani hai kya mujhey loan mill jayaga
    please contact me over phone no,9935335131

    Reply
  8. sir agar ham loan l
    ke liye jaye to hame uske form ke liye bhi 500 jama karne ko kaha jata hai or fir iske baad ki bhi koi garnty nahi hai ke loan hoga bhi ya nahi sir aap aisa kuch kare jisse sabko laabh pahunche

    Reply
  9. sir hamko lagta h ki jo payse vale h unhi tak labh pahuch pata h ham garibo tak to sirf yojnaye hi pahoch pati h sir kuch karie taki labh bhi mil sake

    Reply
  10. Sab bakwas ki bate hain hum logo ke pass sirf yojana pahunchata hain aur pahunchata rahega usaka fayada nahi milega ye rajyanaitik hai 60 year se sabhi wade pe wade karte aaye hain. Aur pura koi nahi karata hain. Sirf ghuskhoro aur bade logo ko hi har yojna ka fayada milata hai aur aage bhi Milata rahega. Mobile no. 9452809359

    Reply
  11. Jab Jab nara laga hain mahngai ghatao ka tab tab mahngai badhati gayi hai. 20years se dekh raha hun Chawal, gehu rs. 2 rupaye , rs. 2:50 rupaye se badkar aaj 22 rupaye 25 se 30/- kilo rupaye ho Gaya hain. Mahangai khatm nahi hoti magar garib khatam ho jaata hai

    Reply
  12. Mere pitaji ko abhi tak kisan yojana mein account mein paise Nahin Aaye Hain rajya Sarkar ki taraf se puchna Na hamare scheme Nahin hai centre ki scheme hai hamari taraf se ok Hain iska kya hal ho sakta hai please help me

    Reply
  13. Sir, i want to get loan of about Rs 8 Lakh for my Micro MSME Unit working in the software development industry in IT Sector in Gautam Buddha Nagar (UP). In which scheme should I apply? and what shall be the rate of Interest?

    Reply
  14. Sir,
    As per the guide lines! When i am trying to apply for the loan under the UP MSME LOAM 2020. There is no option such schem in “YOJNA” collom.

    Reply
    • Hi,

      It might be available soon…Following schemes will be added to the portal soon

      ओडीओपी विपणन विकास सहायता (एम.डी.ए.) योजना
      एक जनपद एक उत्पाद सामान्य सुविधा (CFC) प्रोत्साहन योजना
      स्टाम्प ड्यूटी एक्सेम्पशन
      मुख्य मंत्री हस्तशिल्प पेंशन योजना
      शिल्पकारों के लिए पेंशन योजना
      सूक्ष्म एवं लघु उद्यम क्लस्टर विकास योजना
      राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय व्यापारिक मेलों तथा प्रदर्शनियों में भाग लेना
      उत्तर प्रदेश सूक्ष्म एवं लघु उद्योग तकनीकी उन्नयन योजना
      औद्योगिक आस्थानों में अवस्थापना सुविधाओं का उच्चीकरण
      अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों हेतु प्रशिक्षण योजना
      हस्तशिल्पियों के प्रशिक्षण तथा कौशल उन्नयन हेतु डिजाइन वर्कशाप
      अखिल भारतीय हस्तशिल्प सप्ताह का मनाया जाना
      विशिष्ट हस्तशिल्पियों को प्रादेशिक पुरस्कार
      लघु उद्यमियों को प्रोत्साहन हेतु प्रादेशिक पुरस्कार योजना
      जिला उद्योग बन्धु एवं जिला स्तर पर सिंगल विण्डों का कार्यान्वयन (जिला योजना)
      सूक्ष्म , लघु एवं मध्यम उद्यम नीति के अन्तर्गत ब्याज उपादान
      हस्तशिल्प विपणन प्रोत्साहन योजना

      Reply
  15. Sir,
    As per the guide lines! When i am trying to apply for the loan under the UP MSME LOAN 2020. There is no option such schem in “YOJNA” collom.

    Reply
    • Prksha, you can take Vidya Lakshmi Loans. This scheme envisages loans up to Rs.7.5 lakh for studies in India and up to Rs. 15 lakh for studies abroad. For loans upto Rs. 4 lakh no collateral guarantee or margin is required and the interest rate is not to exceed the Prime Lending Rates (PLR). For loans above Rs. 4 lakh the interest rate will not exceed PLR plus 1 percent. The loans are to be repaid over a period of 5 to 7 years with provision of grace period of one year after completion of studies. To apply for education loan in UP, click the link – https://www.vidyalakshmi.co.in/Students/about-us

      Reply

Leave a Comment

CLOSESHARE ON: