mmry.brlps.in – बिहार महिला रोजगार योजना पोर्टल पर ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Updated: By: No Comments - Leave a Comment
READ IN OTHER LANGUAGE

बिहार सरकार ने बिहार मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लिए ऑनलाइन पोर्टल mmry.brlps.in लॉन्च कर दिया है। शहरी महिलायें 10 सितंबर 2025 से इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन इसी पोर्टल के माध्यम से कर सकती हैं।

अगर आप शहरी स्वंय सहायता समूह (SHG) की सदस्य हैं, तो आपको इस पोर्टल पर फार्म भरने की आवश्यकता नहीं है, आप अपने क्षेत्र स्‍तरीय संगठन (ALO)/CRP से सम्पर्क करें। ALO/CRP के द्वारा आपके स्वयं सहायता समूह की बैठक बुलायी जायेगी एवं आपके समूह से जुडे सभी सदस्यों का आवेदन समेकित रूप से प्राप्त किया जायेगा।

बिहार मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत सभी सफल आवेदकों को 10000 रुपये की राशि सितंबर महीने में ही जारी कर दी जाएगी।

mmry.brlps.in पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

बिहार मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लिए ऑनलाइन पोर्टल mmry.brlps.in पर आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाईट mmry.brlps.in पर जाएँ। वेबसाईट के होमपेज पर “आवेदन करें” या फिर “क्लिक करें” के लिंक पर क्लिक करें।

MMRY Bihar Portal Homepage
MMRY Bihar Portal Homepage

अगला पेज आपको कुछ इस तरह का दिखाई देगा।

MMRY Urban Online Application Portal
MMRY Urban Online Application Portal

इस पेज पर “मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना (शहरी) का लाभ लेने हेतु यहाँ क्लिक करें” के नीचे दिए गए 4 लिंक में से किसी एक लिंक पर क्लिक करें। चारों डायरेक्ट लिंक इस नीचे भी दिए हुए हैं, आप डायरेक्टली क्लिक करके भी अप्लाइ कर सकते हैं।

डायरेक्ट अप्लाइ लिंक: Link – 1Link – 2Link – 3Link – 4

इसके बाद अगले पेज पर “क्या आप स्वंय सहायता समूह की सदस्य हैं?” का उत्तर हाँ या नहीं में से चुनें। अगर आप शहरी स्वंय सहायता समूह (SHG) की सदस्य हैं , तो आपको यहाँ फार्म भरने की आवश्यकता नहीं है, आप अपने क्षेत्र स्‍तरीय संगठन (ALO)/CRP से सम्पर्क करें। इसीलिए अगर आप स्वंय सहायता समूह की सदस्य नहीं हैं तो आप यहाँ “नहीं” के विकल्प को चुनें।

Select Jeevika Member Type
Select Jeevika Member Type

नहीं के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नीचे एक “स्वघोषणा” और आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।

Mahila Rojgar Yojana Online Application Form
Mahila Rojgar Yojana Online Application Form

इस फॉर्म में अपना आधार नंबर, अपना नाम (जैसे आधार में लिखा हुआ है), पिता / पति का नाम और मोबाईल नंबर (आधार से लिंक) डालें।

सभी जानकारी डालने के बाद “Send OTP” के बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद अपने मोबाईल नंबर पर आए OTP को डालें और आगे के चरणों में सही से सभी जानकारी भरकर सबमिट करें।

अपने आवेदन की आवेदन संख्या को नोट कर लें।

जीविका पंजीकरण और Verification

आवेदन होने के बाद सबसे पहले आपके द्वारा दी गई जानकारी को verify किया जाएगा और फिर आपको जीविका का सदस्य बनाया जाएगा।

जीविका समूह का सदस्य बनने के बाद ही आपका मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत आवेदन स्वीकृत किया जाएगा।

आवेदन Status कैसे चेक करें?

योजना के तहत किए गए आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए mmry.brlps.in पोर्टल पर किसी प्रकार का कोई विकल्प या कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। हो सकता है कि आपको आवेदन की स्थिति मोबाईल पर SMS के द्वारा दी जाए या फिर पोर्टल पर स्थिति चेक करने का ऑप्शन जोड़ दिया जाए। इसके लिए लगातार पोर्टल पर जाकर चेक करते रहें।

हेल्पलाइन / Contact Details

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया या फिर आवेदन स्थिति चेक करने के लिए आप योजना वेबसाईट के contact पेज पर जाकर भी संपर्क कर सकते हैं।

योजना के बारे में किसी भी जानकारी के लिए इस लिंक पर जाकर अपना मैसेज भेजें।

या फिर जीविका की नीचे दी गई कान्टैक्ट डिटेल्स पर संपर्क करें

Vidyut Bhawan, Annexe-II, 1st Floor (Southern Wing) & 3rd Floor, Bailey Road Patna-800 021, Bihar  

Phone No/Fax: +91-612-2504980/60

ईमेल: info@brlps.in

फोन: 9771478320

Leave a Comment

CLOSESHARE ON: