राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना पंजीकरण प्रक्रिया, अस्पतालों की सूची 2025: Rajasthan government is inviting Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana 2025 online registration form at chiranjeevi.rajasthan.gov.in. People can now apply online, check hospital list and can even track Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana application status. Chief Minister Ashok Gehlot announced that the state government’s much anticipated Universal Health Scheme (UHS) will provide cashless insurance facility to every citizen.
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना in Rajasthan Budget 2022-23
While presenting Rajasthan Budget 2022-23 on 23rd Feb 2022, CM Ashok Gehlot mentioned “Around 1.33 crore people have joined Chiranjeevi Yojana under Universal Health initiative. In such a small span of 9 months of its launch, around 7,41,000 people have availed cashless treatment costing around Rs. 930 crore under Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana. Now I announce to expand the insurance cover amount from the existing Rs. 5 lakh to Rs. 10 lakh.”
CM added “From upcoming FY, it would cover cochlear implant, bone marrow transplant, organ transplant, blood platelets, plasma transfusion, bone cancer for free of cost treatment. It would be ensured that none of the helpless or destitute family would be left out from availing the benefits of the Chiranjeevi Yojana. For this purpose, District Collector is given the power to direct the hospitals to provide cashless treatment to poor people even if Chiranjeevi Card is not present with the beneficiary. Moreover, Collector will also give directions to the officials to make Chiranjeevi Card of that family for future use.”
Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Registration 2025
राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना के अंतर्गत राज्य के हर परिवार को कैशलेस इलाज के लिए प्रतिवर्ष 10 लाख रुपए के चिकित्सा बीमा का लाभ. राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रदेश में 788 सरकारी और 625 प्राइवेट अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
Rajasthan Chiranjeevi Yojana Apply Online Link
Rajasthan Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana application / registration form fillup process has already been started from 1 April 2021. The apply online process is known and link to make registration is https://chiranjeevi.rajasthan.gov.in/#/home. ABMGRSBY Portal पर लॉग इन करने के लिए दिशा निर्देश are as follows:-
- नए यूजर सिंगल साईन ऑन (SSO) पोर्टल (https://sso.rajasthan.gov.in/register) पर Register करे |
- पुराने यूजर (https://sso.rajasthan.gov.in/signin) पर Login करे |
- SSO पोर्टल पर लॉग इन करने के पश्चात ABMGRSBY Application के लिंक पर क्लिक करें |
- अगर आपके पास अपना पुराना User Name और Password है तो “Existing User” पर क्लिक करें अथवा “New User” पर क्लिक करें |
- अगर आप अपना पुराना User Name या Password भूल गए हैं तो Password रिसेट कराने के लिए [email protected] पर ईमेल करें |
- SSO Sign In Link – https://sso.rajasthan.gov.in/signin
- Jan Aadhar Card Enrollment Link – https://janapp.rajasthan.gov.in/janaadhaar/citizenDashboard
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना मे स्वयं के द्वारा पंजीयन कराने हेतु प्रक्रिया (Self Registration)
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना में स्वयं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिये आपको सबसे पहले अपनी एसएसओ आईडी बनानी होगी। इसे आप sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट लिंक पर जाकर बना सकते है।
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर अपनी एसएसओ आईडी से log-in करें।
- आपको यहां पर दो विकल्प दिखाई देंगे। पहला Free और दूसरा Paid. आप अपनी निर्धारित श्रेणी के अनुसार दोनो में से एक विकल्प को चुन सकते है।
- Free श्रेणी के अंदर राज्य के कृषक (लघु एवं सीमांत) SMF पर, संविदाकर्मी अपनी श्रेणी Contractual पर तथा राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवार Covid 19 ex Gratia पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप अपने जनआधार नम्बर अथवा जनआधार पंजीयन रसीद नम्बर सॉफ्टवेयर में दर्ज कर सर्च करें।
- परिवार के सभी सदस्यो के नाम आपको सॉफ्टवेयर में दिखाई देंगे जिनमें से किसी भी एक सदस्य को डिजिटल हस्ताक्षर (ई-सिग्नेचर) करना होगा जिसके लिये आधार कार्ड में दर्ज कराये हुए मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आयेगा। इस ओटीपी को सॉफ्टवेयर में सबमिट कर ई-सिग्नेचर करना होगा। तत्पश्चात श्रेणी अनुसार आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा। इसके बाद आप पाॅलिसी डाॅक्यूमेंट प्रिंट कर पायेंगे।
- Paid श्रेणी के परिवार आवेदन Submit करने पर सॉफ्टवेयर आपको ऑनलाइन पेमेंट माध्यम पर लेकर जायेगा जहां पर आपको निर्धारित प्रीमियम राशि 850 रूपये का भुगतान करना होगा। भुगतान के पश्चात पाॅलिसी डाॅक्यूमेंट का प्रिंट लिया जा सकेगा।
राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना की खास बातें
- योजना से जुड़े सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती होने पर कैशलेस इलाज।
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) व सामाजिक आर्थिक जनगणना (SECC 2011) के पात्र परिवारों, लघु व सीमांत कृषक व संविदाकर्मियों का पूरा बीमा प्रीमियम राज्य सरकार देगी।
- अन्य परिवार 850 रूपए प्रतिवर्ष के मामूली प्रीमियम पर योजना से जुड़ सकते हैं।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना के अंतर्गत पंजीकृत लाभार्थी परिवार
- कृषक (लघु और सीमांत) (नि:शुल्क)
- संविदाकर्मी (समस्त विभागों/ बोर्ड/ निगम/ सरकारी कम्पनी) (नि:शुल्क)
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) (नि:शुल्क)
- सामाजिक आर्थिक जनगणना (SECC 2011) के पात्र परिवार (नि:शुल्क)
- निराश्रित एवं असहाय परिवार – Covid-19 Ex-Gratia (नि:शुल्क)
- नि:शुल्क श्रेणी के अलावा सभी परिवार रू 850/-प्रति परिवार प्रति वर्ष
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना रजिस्ट्रेशन की स्तिथि जानें
STEP 1: सबसे पहले राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वस्थ्य बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://chiranjeevi.rajasthan.gov.in/#/home पर जाएं।
STEP 2: होमपेज पर “रजिस्ट्रेशन की स्थिति खोजे” नाम के सेक्शन के अंतर्गत अपना जन आधार नंबर दर्ज करें जैसा यहाँ पर दिखाया गया है।
STEP 3: जन आधार कार्ड नंबर डालकर “सर्च” करने पर आपको मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना आवेदन स्तिथि दिखाई दे जाएगी।
Rajasthan Chiranjeevi Yojana Hospital List 2025
In order to check the Rajasthan Chiranjeevi Yojana Hospital List, follow the process below:-
STEP 1: Firstly go to the official website at https://chiranjeevi.rajasthan.gov.in/#/home
STEP 2: At the homepage, click at the “पैनलबद्ध अस्पताल” tab present in the main menu or directly click https://chiranjeevi.rajasthan.gov.in/#/hospital-district link
STEP 3: Upon clicking the link, the page containing the names of district will open. You can select any district to find empanelled hospitals in that particular district.
राजस्थान चिरंजीवी योजनान्तर्गत पात्रता
योजनान्तर्गत पात्र परिवार दो प्रकार की श्रेणियों में विभक्त किया गया है:-
- निशुल्क लाभ प्राप्त करने वाली श्रेणी:- राज्य सरकार द्वारा निर्धारित ऐसी श्रेणी के पात्र परिवारों के प्रीमियम का 100 प्रतिशत भुगतान सरकार द्वारा किया जाता है। वर्तमान में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तगत पात्र परिवार, सामाजिक आर्थिक जनगणना (एसईसीसी) 2011 के पात्र परिवार, राज्य के सरकारी विभागों/बोर्ड/निगम/ सरकारी कम्पनी में कार्यरत संविदा कार्मिक, लघु सीमांत कृषक एवं गत वर्ष कोविड-19 अनुग्रह टाशि प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवार निःशुल्क श्रेणी में सम्मिलित है।
- रु 850/-प्रति परिवार प्रति वर्ष का भुगतान कर लाभ प्राप्त करने वाली श्रेणीः-राज्य केचे परिवार जो निःशुल्क पात्र परिवारों की श्रेणी में नहीं आते एवं सरकारी कर्मचारी / पेंशनर नहीं है तथा मेडिकल अटेडेस रुल्स के तहत लाभ नहीं ले रहे हैं वे निर्धारित प्रीमियम का 50 प्रतिशत अर्थात् रु 850 प्रति परिवार प्रति वर्ष का भुगतान कर योजना का लाभ ले सकते हैं। प्रीमियम का शेष 50 प्रतिशत भाग सरकार द्वारा वहन किया जायेगा।
Packages under Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana
Alternate Link to Apply for Chiranjeevi Yojna in Rajasthan
Alternate Link to Apply Online – https://health.rajasthan.gov.in/content/raj/medical/bhamashah-swasthya-bima-yojana/MMCSBY.html. The page to apply online for Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana will appear as shown below:-
All the interested applicants can click at the “Click Here” or follow the process below to make Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana online registration.
Contact Information – https://chiranjeevi.rajasthan.gov.in/#/chiranjeevi/about-us
at.kinkheda post maslapen tq.risod dist.washim
CM ASHOK JI SAI AAGRHA KARTA HU KE VAKLANG LOGO KE PENSAN 2500 RS SAI 5000 RS OUR PH CENDIDATE KO 10% REJRVESAN DANA CHAI HAI JESSAI PH CENDIDATE LOG KO ASSA ROJGAR MEL SAKAI
बहुत ही सुन्दर समझाया गएया हे