MGNREGA Wage Rates List 2025-26 (State Wise मजदूरी दर) – जानें आपके राज्य में मनरेगा के तहत कितनी मजदूरी मिलेगी

वर्ष 2025-26 के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजना की मजदूरी दरें हुई घोषित, जानें आपके राज्य में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत वर्ष 2025-26 में प्रतिदिन कितनी मजदूरी मिलेगी
Updated: By: No Comments - Leave a Comment

भारत सरकार ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत वर्ष 2025-26 के लिए मजदूरी दर (Wage Rates List) की लिस्ट अभी तक जारी नहीं की है और जब तक नई लिस्ट जारी नहीं कर दी जाती है टैब तक पुरानी मजदूरी दर ही योजना के तहत लागू रहेगी। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा ये लिस्ट हर वर्ष जारी की जाती है। महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत अकुशल हस्त कर्मकारों को ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरी दी जाती है जिसके एवज में सभी काम करने वालों को सरकार के द्वारा दैनिक वेतन अथवा मजदूरी दी जाती है।

मनरेगा की नई 2024-25 मजदूरी दर की राज्य-वर सूची 27 मार्च 2024 को सरकार द्वारा जारी कर दी गई थी जो कि 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक लागू होनी थी। वित्तीय वर्ष 2025-26 में इस योजना के तहत काम करने वाले मजदूरों को भी इसी दर से मजदूरी दी जाएगी।

NREGA Job Card List भी वर्ष 2025-26 के लिए सरकार द्वारा जारी कर दी गई है और नरेगा की आधिकारिक वेबसाईट पर उपलब्ध है। नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में कोई भी अपना नाम चेक कर सकता है और आधिकारिक वेबसाईट से ही अपना जॉब कार्ड डाउनलोड भी कर सकता है।

मनरेगा मजदूरी दर – MGNREGA Wage Rates List 2025-26

क्र. सं.राज्य / संघ राज्यप्रतिदिन मजदूरी की दर
1आंध्र प्रदेश300.00 रु.
2अरुणाचल प्रदेश234.00 रु.
3असम249.00 रु.
4बिहार245.00 रु.
5छत्तीसगढ़243.00 रु.
6गोवा356.00 रु.
7गुजरात280.00 रु.
8हरियाणा374.00 रु.
9हिमाचल प्रदेश (गैर-अनुसूचित क्षेत्र)236.00 रु.
9हिमाचल प्रदेश (अनुसूचित क्षेत्र)295.00 रु.
10जम्मू-कश्मीर259.00 रु.
11लद्दाख259.00 रु.
12झारखंड245.00 रु.
13कर्नाटक349.00 रु.
14केरल346.00 रु.
15मध्य प्रदेश243.00 रु.
16महाराष्ट्र297.00 रु.
17मणिपुर272.00 रु.
18मेघालय254.00 रु.
19मिजोरम266.00 रु.
20नागालैंड234.00 रु.
21ओडिशा254.00 रु.
22पंजाब322.00 रु.
23राजस्थान266.00 रु.
24सिक्किम249.00 रु.
24सिक्किम (तीन ग्राम पंचायतें जिनका नाम ज्ञालांग, लाचुंग और लाचेन)374.00 रु.
25तमिलनाडु319.00 रु.
26तेलंगाना300.00 रु.
27त्रिपुरा242.00 रु.
28उत्तर प्रदेश237.00 रु.
29उत्तराखंड237.00 रु.
30पश्चिम बंगाल250.00 रु.
31अंडमान जिला329.00 रु.
31निकोबार जिला347.00 रु.
32दमन और दीव324.00 रु.
33लक्षद्वीप315.00 रु.
34पुडुचेरी319.00 रु.

नरेगा की सबसे ज्यादा मजदूरी दर वाला राज्य

नरेगा की नई 2025-26 की मजदूरी दर सबसे ज्यादा हरियाणा में है। हरियाणा में पंजीकृत नरेगा जॉब कार्ड धारक को वर्ष 2025-26 में 374 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी मिलेगी। सिक्किम की तीन ग्राम पंचायतें जिनका नाम ज्ञालांग, लाचुंग और लाचेन है उनमें भी नरेगा मजदूरी दर 374 रुपये है जो कि हरियाणा के बराबर ही है।

नरेगा के तहत सबसे कम मजदूरी दर वाला राज्य

नई MGNREGA rate list के तहत जिन राज्यों में सबसे कम मजदूरी मिलेगी उनमें अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड समान रूप से सबसे पीछे हैं। इन दो राज्यों में नरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों को केवल 234 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी मिलेगी।

MGNREGA Minimum Wage Rates List for 2025-26

Sr. No.Name of State / Union territoryWage rate in rupees per day
1Andhra PradeshRs. 300.00
2Arunachal PradeshRs. 234.00
3AssamRs. 249.00
4BiharRs. 245.00
5ChhattisgarhRs. 243.00
6GoaRs. 356.00
7GujaratRs. 280.00
8HaryanaRs. 374.00
9Himachal PradeshNon-scheduled areas – Rs. 236.00, Scheduled areas – Rs.295.00
10Jammu and KashmirRs. 259.00
11LadakhRs. 259.00
12JharkhandRs. 245.00
13KarnatakaRs. 349.00
14KeralaRs. 346.00
15Madhya PradeshRs. 243.00
16MaharashtraRs. 297.00
17ManipurRs. 272.00
18MeghalayaRs. 254.00
19MizoramRs. 266.00
20NagalandRs. 234.00
21OdishaRs. 254.00
22PunjabRs. 322.00
23RajasthanRs. 266.00
24SikkimRs. 249.00
24Sikkim (Three Gram Panchayats named Gnathang, Lachung and Lachen)Rs. 374.00
25Tamil NaduRs. 319.00
26TelanganaRs. 300.00
27TripuraRs. 242.00
28Uttar PradeshRs. 237.00
29UttarakhandRs. 237.00
30West BengalRs. 250.00
31Andaman and NicobarAndaman District – Rs.329.00,  Nicobar District – Rs. 347.00
32Dadra and Nagar Haveli and Daman and DiuRs. 324.00
33LakshadweepRs. 315.00
34PuducherryRs. 319.00

NREGA Wage Rates List 2025-26 PDF

Mgnrega Wage Rate List

You can also download the official notification PDF of NREGA wage rates list for the year 2024-25 (Still applicable in 2025-26 until new list is released) from the below download link.

Download PDF

Leave a Comment

CLOSESHARE ON: