PDF Name | UP Viklang Pension 2022 Form PDF |
---|---|
Last Updated | October 10, 2022 |
No. of Pages | 1 |
PDF Size | 0.09 MB |
Language | Hindi |
Category | Uttar Pradesh |
Topic / Tag | Application Form PDF, Viklang Pension |
Source(s) / Credits | sspy-up.gov.in |
UP Viklang Pension Form PDF download in hindi format through Integrated Pension Portal. Persons with Disability (PwDs) can apply online at sspy-up.gov.in or can download Divyang Pension Application Form and submit it to concerned authorities to get monthly pension of Rs. 1000. Once form is submitted, you can check your name in UP Viklang Pension List.
UP Viklang Pension Yojana Form
- प्रदेश में 40 प्रतिशत या उससे अधिक की दिव्यांगता वाले दृष्टिबाधित, मूक बधिर, मानसिक तथा शारीरिक रूप से दिव्यांगजन जिनके जीवनयापन के लिए स्वयं का न तो कोई साधन है और न ही वे किसी प्रकार का परिश्रम कर सकते हैं तथा जिनकी आय गरीबी की रेखा वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में रू 46080 तथा शहरी क्षेत्रों में रू 56460- प्रति परिवार प्रति वर्ष की सीमा के अन्दर हो के भरण पोषण हेतु दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान योजना अन्तर्गत 1000 प्रति माह प्रति लाभार्थी की दर से अनुदान दिया जाता है।
- आवेदन को न्यूनतम् 40 प्रतिशत दिव्यांगता होनी चाहिए।
- गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले दिव्यांगजन ही इस योजना के अंतर्गत पात्र होंगे।
- दिव्यांग व्यक्ति की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- ग्रामीण क्षेत्र व् शहरी क्षेत्र के सभी विकलांग व्यक्ति इस दिव्यांग पेंशन योजना आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदक का किसी भी निजी / सरकारी बैंक में खाता होना आवश्यक है।
- पीएफएमएस प्रणाली ई-पेमेंट के माध्यम से अनुदान की धनराशि लाभार्थियों के बैंक खातों में अन्तरित की जाती है।