MP Mukhyamantri Samajik Suraksha Kalyani Pension Yojana Apply Form PDF Download Online: सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग (Social Justice and Empowerment Department – SJED) मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा कल्याणी पेंशन योजना (Mukhyamantri Samajik Suraksha Kalyani Pension Yojana MP) चलाई हुई है। राज्य सरकार द्वारा चलाई गई इस एमपी कल्याणी पेंशन योजना 2025 (MP Kalyani Pension Yojana) के तहत जो विधवा महिलाऐं हैं, उन्हे प्रदेश की सरकार द्वारा मासिक भत्ते के रूप में 600 रूपये दिये जाएंगे। इस सरकारी योजना द्वारा दी जाने वाली वित्तीय सहायता का इस्तेमाल विधवा औरतें अपनी रोज की जरूरतों के लिए कर सकती हैं।
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा कल्याणी पेंशन योजना 2025 (Mukhyamantri Kalyani Pension Yojana MP) का मुख्य उद्देश्य राज्य में विधवा महिलाओं की बिगड़ती हुई आर्थिक स्थिती को ठीक करना है। राज्य सरकार के हाल ही में किए गए ताजा सर्वे के अनुसार जो विधवा महिलाऐं 18 वर्ष से अधिक आयु की हैं, उनकी पति की मृत्यु के बाद आर्थिक स्थिती खराब हो जाती है। जिसके चलते मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन योजना को शुरू किया था।
आवेदक विधवा महिलाऐं मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन योजना के लिए एमपी के समग्र पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण (Mukhyamantri Kalyani Pension Yojana MP Online Application Form) करके आवेदन पत्र भर सकते हैं और मासिक भत्ते का लाभ ले सकते हैं।
MP Kalyani Pension Yojana 2025 Details – मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा कल्याणी पेंशन योजना पूरी जानकारी
योजना कब प्रांरभ की गई
वर्ष 2018
पात्रता के मापदंड
महिला कल्याणी हो
अर्हताएं
- कल्याणी मध्यप्रदेश की मूल निवासी हो
- आयु 18 वर्ष या अधिक हो
- आयकरदाता न हो
- शासकीय कर्मचारी/अधिकारी न हो (शासकीय कर्मचारी/अधिकारी से अभिप्राय राज्य या केन्द्र सरकार या शासन हित पोषित निगम , उपक्रम, संस्था के अधीन कार्यरत कर्मचारियों/ अधिकारियों से है।)
- कल्याणी परिवार पेंशन प्राप्त न कर रही हो
- समग्र पोर्टल पर नाम अंकित हो।
सहायता
रूपये 600/-
सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया
निर्धारित आवेदन पत्र में आवेदन ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत/जनपद पंचायत, शहरी क्षेत्र में नगर निगम/ नगर पालिका/ नगर परिषद के कार्यालय में निम्नांकित अभिलेखों के साथ आवेदन करें:-
- स्वयं की तीन फोटो
- पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र
- आयु की पुष्टि हेतु प्रमाण पत्र
- 9 अंको की समग्र आई.डी. की सहायता से समग्र पेंशन पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है।
स्वीकृति हेतु पदाविहित अधिकारी
ग्रामीण क्षेत्र – ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत
शहरी क्षेत्र – आयुक्त, नगर निगम/ मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका/ नगर परिषद
आवेदन निराकरण की समय सीमा
लोक सेवा गांरटी अधिनियम-2010 अंतर्गत 15 कार्य दिवस
अधिक जानकारी – https://socialsecurity.mp.gov.in/Scheme/DifferentTypeSchemes.aspx
MP CM Samajik Suraksha Kalyani Pension Yojana Apply Online Form / Status
अब हम आपको एमपी मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा कल्याणी पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म और स्टेटस कैसे चेक करें, इसके बारे मैं बताएंगे:-
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन
कल्याणी पेंशन योजना (Mukhyamantri Kalyani Pension Yojana MP) के लिए ऑनलाइन आवेदन या फिर एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरना है इससे संबंधित जानकारी नीचे दी गई है:-
STEP 1: उम्मीदवार सबसे पहले https://socialsecurity.mp.gov.in/ पर जाएं
STEP 2: वेबसाइट के मेन पेज पर आपको “सामाजिक पेंशन पेंशन एवं आर्थिक सहायता योजनाएं” विकल्प पर क्लिक करना होगा।
STEP 3: अगले पेज पर “पेंशन योजनाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन” लिंक पर क्लिक करें:-
STEP 4: लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर उम्मीदवार को अपनी ‘जिला‘ ‘स्थानीय निकाय‘ और ‘समग्र सदस्य आईडी‘ भरनी होगी और नीचे दिये गए “पेंशन हेतु ऑनलाइन आवेदन करें” बटन पर क्लिक करना है।
STEP 5: बटन पर क्लिक करने के बाद “MP Mukhyamantri Samajik Suraksha Kalyani Pension Yojana Application Form” खुल जाएगा।
STEP 6: फॉर्म पर पूछिए गई सभी जानकारी सही से भरने के बाद जमा करें बटन पर क्लिक कर दे जिसके बाद आपका आवेदन सरकार को प्राप्त हो जाएगा।
मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल पर MP CM Kalyani Pension Yojana Application Form भरने के बाद सरकार द्वारा जांच पूरी होने के बाद, लाभार्थी को अपने बैंक खाते में पेंशन, भत्ता राशि मिलनी शुरू हो जाएगी।
Direct Link – https://socialsecurity.mp.gov.in/PensionManagement/Public/Online_Request_For_pension.aspx
एमपी मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन योजना हेतु पात्रता जानें ऑनलाइन (Check Eligibility for MP Kalyani Pension Yojana)
STEP 1: उम्मीदवार सबसे पहले https://socialsecurity.mp.gov.in/ पर जाएं
STEP 2: वेबसाइट के मेन पेज पर आपको “सामाजिक पेंशन पेंशन एवं आर्थिक सहायता योजनाएं” विकल्प पर क्लिक करना होगा।
STEP 3: अगले पेज पर “योजनाओं हेतु पात्रता जानें” लिंक पर क्लिक करें.
STEP 4: लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर उम्मीदवार को अपनी लिंग, वैवाहिक स्तिथि, बीपीएल कार्ड है या नहीं, क्या निराश्रित है, क्या निशक्तता प्रमाण पत्र है, निःशक्तता का प्रकार, विकलांगता प्रतिशत, आयु, क्या आयकर दाता है, क्या केवल पुत्री के माता पिता है आदि जानकारी भरनी होगी। इसके बाद योजनाएं खोजें बटन पर क्लिक करना होगा।
STEP 5: बटन पर क्लिक करने के बाद “MP Mukhyamantri Samajik Suraksha Kalyani Pension Yojana Eligibility Check Page” खुल जाएगा।
STEP 6: इस पेज पर एमपी कल्याणी पेंशन योजना चुनें और फिर “पात्रता देखें” लिंक पर क्लिक करें जिससे उस योजना की पूरी जानकारी आपके सामने खुल जाएगी
सभी जानकारी पढ़ने के बाद आप उस कल्याणी पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन / एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है।
Direct Link – https://socialsecurity.mp.gov.in/PensionManagement/Public/PensionCriteria.aspx
Track MP Mukhyamantri Kalyani Pension Yojana Application Status (एमपी कल्याणी पेंशन की स्वीकृति की स्तिथि)
The direct link to track status of Madhya Pradesh CM Kalyani Pension Scheme Application Status through online mode is https://socialsecurity.mp.gov.in/PensionManagement/Public/TrackStatusofPensionApplication.aspx
एमपी कल्याणी पेंशन की स्वीकृति की स्तिथि जानने का पेज कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:-
इस पेज पर समग्र ID डालकर “Show details” पर क्लिक करें जिससे आपकी कल्याणी पेंशन एप्लीकेशन स्टेटस खुल जाएगा
Discontinued Pensioner Details (आवेदन की स्तिथि ट्रैक करें) – https://socialsecurity.mp.gov.in/Reports/MemberDetails/DiscountinuePensionerDetails.aspx
पेंशनर की पासबुक देखें
Pensioner Passbook (पेंशनर की पासबुक देखें) – https://socialsecurity.mp.gov.in/OnlineServices/Public/MemberPensionsHistory.aspx
इसके अलावा किसी भी अन्य जानकारी के लिए समग्र पोर्टल एमपी पर जा सकते हैं या फिर नीचे कमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार 0755- 2556916 नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।
Read more about MP Kalyani Pension Yojana at https://socialsecurity.mp.gov.in/Home.aspx
Heya! I’m at work browsing your blog from my new iphone 4!
Just wanted to say I love reading through your blog and look forward to all your posts!
Keep up the fantastic work!
Kindly help how to apply for the scheme online.