Uttarakhand गौरा देवी कन्या धन योजना 2025 Form PDF, School List, Application Status at escholarship.uk.gov.in

उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन पत्र escholarship.uk.gov.in पर उपलब्ध है, कन्याधन अनुदान योजना एप्लीकेशन / रजिस्ट्रेशन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करें, जानिये पात्रता, जरुरी दस्तावेज, पूरी जानकारी, Uttarakhand Gaura Devi Kanya Dhan Yojana application / registration form at escholarship.uk.gov.in, apply online, check eligibility, list of documents, complete details here
Updated: By: 8 Comments - Leave a Comment

Uttarakhand Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2025 Online Application / Registration Form available, apply at escholarship.uk.gov.in. उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन पत्र, योग्यता देखें अब escholarship.uk.gov.in पर. उत्तराखंड की गौरी देवी कन्याधन योजना 2025 महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। गौरा देवी कन्याधन अनुदान योजना के अंदर राज्य में गरीबी रेखा से नीचे (Below Poverty Line – BPL) जीवन-यापन कर रहे परिवारों की बेटियों के बाल-विवाह को रोकने और उन्हे साक्षर बनाने या पढ़ाई के प्रति जागरूक करने के लिए राज्य सरकार 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। गौरा देवी कन्याधन अनुदान योजना के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि, पंजीकरण करने की पूरी प्रक्रिया आप नीचे देख सकते हैं।

Uttarakhand Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2025 Apply in Hindi

गौरा देवी कन्याधन अनुदान योजना के अंतर्गत, उत्तराखंड राज्य में निवास कर रहे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति एंव गरीबी रेखा से नीचे रह रहे समस्त परिवारों के ऐसी बालिकाएँ जो कि राज्य में स्थित केंद्र सरकार/राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड के अधीन किसी विद्यालय में इंटरमीडिएट कक्षा की छात्रा हों, अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से शैक्षणिक वर्ष 2015-2016 से ऑनलाइन आवेदन पत्र भेज सकती है | कुल पंजीकृत विद्यालय – 2685, विद्यालय से प्राप्त आवेदनों की संख्या – 32870.

समाज कल्याण विभाग, उत्तराखंड सरकार द्वारा उत्तराखंड के स्थायी निवासी सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के बी.पी.एल. वर्ग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा निर्धारित आय के अंतर्गत आने वाले उक्त परिवारों के छात्राओं जो कि कक्षा 12वीं में उत्तराखंड के किसी भी जिले में मान्यता प्राप्त संस्थान में अध्ययनरत हों, के लिए संचालित की जाती है। योजना का लाभ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने पर केवल एक बार ही दिया जाता है।

गौरा देवी कन्या धन योजना के अंतर्गत श्रेणी वार प्राप्त आवेदनो की जानकारी

श्रेणी का नामकुल प्राप्त आवेदनकुल स्वीकृत आवेदनकुल लाभान्वित आवेदन
एस सी758161222366
एस टी19201674723
सामान्य एंव ओबीसी233691611610078
श्रेणी वार प्राप्त गौरा देवी कन्या धन आवेदनो की जानकारी

गौरा देवी कन्या धन योजना के अंतर्गत श्रेणी वार अनुदान वितरण की जानकारी

श्रेणी का नामकुल वितरित राशि
एस सी118300000
एस टी36150000
सामान्य एंव ओबीसी503900000
श्रेणी वार गौरा देवी कन्या धन अनुदान वितरण की जानकारी

उत्तराखंड में बाल विवाह (Child Marriage) की समस्या से लड़ने और उसे रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार ने 1 जुलाई 2017 को गौरा देवी कन्या धन योजना (Gaura Devi Kanya Dhan Yojana ) की शुरुआत करी थी। यह सरकारी योजना राज्य में लड़कियों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उन्हे शिक्षा पूरी करने के लिए बढ़ावा देगी।

गोरा कन्या धन योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में कन्याओं को आत्मनिर्भर बनाना,कन्या भ्रूण हत्या को खत्म करना और प्रदेश में लड़कियों और लड़कों के बीच लिंगानुपात में सुधार करना है। इस योजना के तहत एक BPL परिवार की अधिकतम दो लड़कियों को ही FD के रूप में 50,000 रूपये दिये जाएंगे। जिसका इस्तेमाल 12वीं कक्षा पास करने के बाद उनकी शादी के समय किया जा सकता है।

गौरा देवी कन्याधन अनुदान योजना के अंतर्गत जिले वार प्राप्त आवेदनो की जानकारी

जिले का नामकुल प्राप्त आवेदनकुल स्वीकृत आवेदनकुल लाभान्वित आवेदन
Almora348929441858
Bageshwar13141260410
Chamoli173515421086
Champawat14301243530
Dehradun306625581626
Hardwar25242298822
Nainital347730912657
Pauri Garhwal18891528383
Pithoragarh20851861497
Rudraprayag14021169877
Tehri Garhwal30282464393
Udham Singh Nagar527845623614
Uttarkashi215316701668
जिले वार प्राप्त गौरा देवी कन्या धन आवेदनो की जानकारी

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Form 2025 PDF in Hindi

इस योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं, नीचे दिये स्टेप्स को फॉलो करके आप ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं:

STEP 1: सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट escholarship.uk.gov.in पर जाएं ।

STEP 2: इसके बाद आपके सामने गौरी देवी कन्या धन स्कीम का लिंक दिखाई देगा जैसा की नीचे दिखाया गया है।

escholarship uk gov in Portal
escholarship uk gov in Portal

STEP 3: इस लिंक पर क्लिक करने से गौरा देवी कन्याधन अनुदान योजना पोर्टल खुल जाएगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा, गौरा देवी कन्या धन योजना पोर्टल सीधा लिंक – http://escholarship.uk.gov.in/frmGauradeviDefault.aspx

Uttarakhand Gaura Devi Kanyadhan Yojana Portal
Uttarakhand Gaura Devi Kanyadhan Yojana Portal

STEP 4: इस गौरा देवी कन्याधन योजना पोर्टल पोर्टल पर “विद्यार्थी खंड” के नीचे दिए गए “आवेदन पत्र” लिंक पर क्लिक करना होगा:-

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Apply Online
Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Apply Online

STEP 5: इस लिंक पर क्लिक करने से गौरा देवी कन्या धन योजना एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:-

Nanda Devi Kanya Dhan Yojana Application Form Pdf
Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Application Form PDF

STEP 6: गौरा देवी कन्या धन योजना पंजीकरण फॉर्म पीडीएफ को डाउनलोड करें, इसका प्रिंट निकाल कर सभी डीटेल सही से भरें.

नंदा गौरा योजना का लाभ उठाने के लिए आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। नंदा गौरा योजना का आवेदन पत्र आप अपने स्कूल के प्रधानाचार्य से संपर्क करके भी भर सकते हैं। गौरा देवी कन्या धन योजना का प्रारूप फॉर्म आप देख सकते हैं। आवेदक गौरादेवी कन्याधन योजना का आवेदन भर कर संबंधित विकास खंड कार्यालय या सहायक समाज कल्याण अधिकारी के पास जमा कर सकते हैं।

उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना सहायता राशि

बेटी के जन्म पर5,000 रूपये
1 साल की होने पर5,000 रूपये
8वीं कक्षा तक5,000 रूपये
10वीं कक्षा में5,000 रूपये
12वीं कक्षा में5,000 रूपये
ग्रेजुएशन एवं डिप्लोमा के लिए10,000 रूपये
शादी के लिए15,000 रूपये
कुल राशि50,000 रूपये
गौरा देवी कन्याधन योजना सहायता राशि

उत्तराखंड गोरा देवी कन्या धन योजना योग्यता मापदंड (Check Eligibility Online)

सभी आवेदक योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने से पहले यह देख ले की वह नीचे बताये गए पात्रता मानदंडों को पूरा करता है या नहीं:

  • आवेदिका को उत्तराखंड का मूल निवासी होना चाहिए |
  • आवेदिका 12वी कक्षा की छात्र होनी चाहिए |
  • आवेदिका अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/सामान्य जाति की होनी चाहिए |
  • आवेदिका की वार्षिक आय रु 15976 (ग्रामीण क्षेत्र) एवं रु 21206 (नगरीय क्षेत्र) से अधिक नहीं होनी चाहिए अथवा आवेदक बीपीएल श्रेणी का होना चाहिए|
  • आवेदिका को अविवाहिता होना चाहिए एवं उसकी आयु अनुदान वर्ष की जुलाई 1 पर 25 साल से कम या बराबर होनी चाहिए।
  • संस्थागत स्तर पर छात्रा राज्य के केंद्र और राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययन कर रही होनी चाहिए।

उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना – जरूरी दस्तावेज़ (List of Documents)

आवेदन करने से पहले यह जांच ले की आवेदक के पास निम्न्लिखित दस्तावेज़ हैं या नहीं:

  • ग्राम्य विकास विभाग द्वारा प्रदत्त बी0पी0एल0 कार्ड/संख्या की सत्यापित प्रति।
  • बी0पी0एल0 श्रेणी के अतिरिक्त निर्धारित आय हेतु सक्षम राजस्व अधिकारी द्वारा प्रदत्त आय प्रमाण-पत्र की प्रमाणित प्रति।
  • अनुसूचित जाति/जनजाति की छात्राओं को राजस्व विभाग के सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदत्त जाति प्रमाण पत्र।
  • परिवार रजिस्टर की नकल की मूल प्रति।
  • हाईस्कूल अकंतालिका की छायाप्रति।
  • ग्राम प्रधान / वार्ड मेंबर द्वारा प्रदत्त अविवाहित प्रमाण पत्र।
  • एफ0डी0आर हेतु पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति एवं एफ०डी फॉर्म हस्ताक्षर सहित।
  • वोटर आई0डी0/आधार कार्ड/राशन कार्ड की छायाप्रति।
  • विद्यालयी शिक्षा परिषद् द्वारा निर्गत नांमाकन संख्या/रो0न0 प्रति।
  • नवीन पासपोर्ट साईज फोटो।
  • छात्रा या अभिभावक का मोबाईल नम्बर (एस0एम0एस सवुिधा हेतु)
  • ईमेल आई0डी0 (वैकल्पिक)

नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना – जिलाअनुसार आवंटित राशि

इस योजना को सफलतापूर्वक चलाने के लिए राज्य सरकार द्वारा दी गई राशि निम्न्लिखित है:

  • देहरादून – 2 करोड़ 77 लाख 50 हजार रुपए
  • पौड़ी – 10 करोड़
  • टिहरी – 33 करोड़ 60 लाख रुपए
  • उत्तरकाशी – 14 करोड़ 25 लाख रुपए
  • रुद्रप्रयाग – 50 लाख रुपए
  • चमौली – 3 करोड़ 20 लाख 75 हजार रुपए
  • हरिद्वार – 58 करोड़ 95 लाख रुपए
  • यूएसनगर – 4 करोड़, 97 लाख 55 हजार रुपए
  • नैनीताल – 3 करोड़, 40 लाख, 50 हजार रुपए
  • अलमौड़ा – 4 करोड़, 7 लाख 90 हजार रुपए
  • बागेश्वर – 1 करोड़ 30 लाख 25 हजार रुपए
  • पिथौरागढ़ – 1 करोड़ 25 लाख रुपए
  • चपावत – 55 लाख 50 हजार रुपए

इस योजना से सम्बंधित किसी भी अन्य जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट escholarship.uk.gov.in पर जा सकते है।

Uttarakhand Gaura Devi Kanyadhan Yojana in English

Female literacy rate in Uttarakhand for rural areas is a little over 66% whereas among males, the figure is over 86%. Women in the rural areas of the state have to not only take care of the household work but also go out and toil in the farms. In 2017, the state government launched Gaura Devi Kanyadhan Yojana with an aim to empower and assist girl students. Since then, the lives of thousands of women have changed. Here’s how it has worked. Manisha Bohra (20) says she got a financial assistance of Rs 51,000 from the state government two years back. “It changed my life.

Rekha Arya, Women and Child Development Minister, says the scheme focuses on two main areas health and education. As many as 2,685 schools are registered under the scheme through which 32,870 applications have been received this year alone. Since its inception, the scheme has benefited more than 50,000 girls across the entire state. Prabha Bhatt (22), who wants to become a civil servant, is pursuing her final year of graduation.

“Such schemes enable beneficiaries like me to realise our dreams which would otherwise be killed silently. Due to this financial help, I was able to join coaching for my preparation for civil services.” Asha Sharma, an educationist based in Bhimtal of Nainital district, praises the initiative. “Empowering and nurturing girls is the noblest work,” she says.

In 2021, a budget of Rs 89 crore was utilised under the scheme, said government officials. Uttarakhand made it to the top 10 states in terms of gender ratio, securing 9th rank in India under ‘Beti Bachao Beti Padhao’ scheme. Uttarakhand’s gender ratio is 949 females per 1,000 males this year. Last year, gender ratio for females was 938.

Five districts from the state have made it to top 30 districts of the country in terms of improving the gender ratio. These are Bageshwar (5th position), Almora (13th), Champawat (22nd), Dehradun (24th) and Uttarkashi at 25th. The child sex ratio declined from 930 in 2001 to 904 in 2011.

8 thoughts on “Uttarakhand गौरा देवी कन्या धन योजना 2025 Form PDF, School List, Application Status at escholarship.uk.gov.in”

  1. क्या कन्याधन फॉर्म वो लोग भी भर सकते है जिन्होंने2013 मैं 12 पास किया है

    Reply

Leave a Comment

CLOSESHARE ON: