राजस्थान प्रसूति सहायता योजना 2023 आवेदन पत्र PDF डाउनलोड | Rajasthan Prasuti Sahayata Yojana Apply

Rajasthan Prasuti Sahayata Yojana 2023 Application Form PDF Download Online at labour.rajasthan.gov.in, check eligibility to apply, list of documents, complete details here राजस्थान प्रसूति सहायता योजना 2023 आवेदन पत्र PDF डाउनलोड
Updated: By: 3 Comments - Leave a Comment

Rajasthan Prasuti Sahayata Yojana 2023 Application Form PDF Download at labour.rajasthan.gov.in, apply online: राजस्थान सरकार की एक और समाज कल्याण राजस्थान प्रसूति सहायता योजना राजस्थान जिससे राज्य की गर्भवती श्रमिक महिलाओं को वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको प्रसूति सहायता योजना एप्लीकेशन फॉर्म 2023 को भर कर श्रम विभाग में जमा करना होगा। अभी तक इस सरकारी योजना का लाभ लेने में केवल महिलाएं ही पात्र थी पर अब इस योजना का लाभ श्रम विभाग में भवन निर्माण श्रमिक के तौर पर रजिस्टर्ड पुरुष भी ले सकेंगे।

राजस्थान प्रसूति सहायता योजना आवेदन पत्र 2023

श्रम विभाग राजस्थान सरकार प्रसूति सहायता योजना में यदि आपका लेबर कार्ड बना हुआ है तो महिला श्रमिक के घर बेटी के जन्म होने पर 21,000 रूपये तथा बेटे के जन्म होने पर 20,000 रूपये प्रसूति सहायता राशि दी जाएगी, पर इस योजना का लाभ लेने के लिए राजस्थान सरकार ने पात्रता व शर्ते रखी हैं। वित्तीय प्रसूति सहायता राशि उनही श्रमिकों को मिलेगी जो इन शर्तो को पूरा करता है। यह मुख्यमंत्री का बहुत बड़ा कदम है क्यूंकि यह योजना अब भी बहुत लोगों को लाभान्वित कर रही है।

जननी सुरक्षा योजना राजस्थान के अन्तर्गत नकद लाभ प्राप्त न होने की दशा में 1,000 रूपये अतिरिक्त सहायता दी जाएगी। आवेदन पत्र भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://labour.rajasthan.gov.in/ है, लोग इस वेबसाइट से प्रसूति सहायता योजना पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है। इस आर्टिकल में हम आपको इस बाबत पूरी जानकारी देंगे।

प्रसूति सहायता योजना एप्लिकेशन फॉर्म PDF डाउनलोड

राजस्थान प्रसूति सहायता योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कैसे करना है इससे संबंधित जानकारी नीचे दी हुई है:

STEP 1: प्रसूति सहायता योजना के लिए आपको Building & Other Construction Workers Welfare Board, Rajasthan की आधिकारिक https://labour.rajasthan.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा।

STEP 2: होमपेज पर आपको “Download” टैब पर जाना हैं और “Formats of Schemes” पर क्लिक करना है जैसा यहाँ पर दिखाया गया है:-

Labour Rajasthan Portal Schemes Form Download
Labour Rajasthan Portal Schemes Form Download

STEP 3: आप सीधा इस लिंक https://labour.rajasthan.gov.in/Documents/FormatsofSchemes.pdf पर भी क्लिक कर सकते हैं।

STEP 4: प्रसूति सहायता योजना एप्लिकेशन फॉर्म पीडीएफ़ डाउनलोड पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा:-

Rajasthan Govt Schemes 2023Popular Schemes in Rajasthan:Rajasthan Ration Card ListRajasthan Ration Card Application FormJan Aadhaar Yojana

Rajasthan Prasuti Sahayata Yojana Application Form PDF Download
Rajasthan Prasuti Sahayata Yojana Application Form PDF Download

STEP 5: इस एप्लिकेशन फॉर्म में सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें। भरे हुए एप्लिकेशन फॉर्म को नीचे दिये हुए दस्तावेजों के साथ लगा कर स्थानीय श्रम कार्यालय या मण्डल सचिव द्वारा अधिकृत अधिकारी के कार्यालय में जमा करें। अप्रूवल मिलने के बाद प्रोत्साहन की राशि लाभार्थी के बैंक अकाउंट में NEFT/RTGS के माध्यम से जमा करा दी जाएगी।

Note – आवेदन करने की समय सीमा प्रसव तिथि के 90 दिन है।

राजस्थान प्रसूति सहायता योजना आवश्यक दस्तावेज

योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी के पास नीचे दिये गए सभी दस्तावेज़ होने जरूरी हैं।

  • डिलीवरी डिस्चार्ज टिकट/ममता कार्ड।
  • लाभार्थी पंजीयन परिचय पत्र या कार्ड की कॉपी।
  • स्थायी पता प्रमाण पत्र
  • राजस्थान की नागरिकता का प्रमाण पत्र
  • बच्चे का जन्म प्रमाण-पत्र
  • आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड की कॉपी
  • आयु प्रमाण पत्र
  • लाभार्थी के पंजीयन पत्र की कॉपी
  • बैंक खाता बुक की कॉपी

प्रसूति सहायता योजना राजस्थान पात्रता एवं शर्ते

सभी लाभार्थियों को इस योजना का लाभ लेने के लिए इन सभी शर्तो और मानदंडो को पूरा करना होगा।

  1. प्रसव से 6 सप्ताह पूर्व लाभार्थी का पंजीयन आवश्यक है।
  2. प्रसूति सहायता राशि अधिकतम दो प्रसव तक दी जाएगी।
  3. संस्थागत प्रसव होने अर्थात अस्पताल में प्रसूति होने की स्थिति में ही लाभ दिया जाएगा।
  4. प्रसव के समय लाभार्थी की आयु 20 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
  5. रजिस्ट्रेशन से पहले 2 संतान होने की स्थिति में सहायता नहीं दी जाएगी। रजिस्ट्रेशन से पूर्व एक सन्तान होने पर रजिस्ट्रेशन के पश्चात एक प्रसव हेतु ही सहायता दी जाएगी।

Rajasthan Prasuti Sahayata Yojana Notification PDF

इस योजना से जुड़ी हुई और अधिक जानकारी के लिए आप श्रम विभाग राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर Rajasthan Prasuti Sahayata Yojana Notification PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

Helpline

हेल्पलाइन नम्बर: 1800-1800-999
ई-मेल (E-mail id):[email protected]
श्रमायुक्त:lab–comm–[email protected]
फैक्स (fax):+91- 141- 2450782

3 thoughts on “राजस्थान प्रसूति सहायता योजना 2023 आवेदन पत्र PDF डाउनलोड | Rajasthan Prasuti Sahayata Yojana Apply”

Leave a Comment

CLOSESHARE ON: