राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, अंतिम तिथि

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म hte.rajasthan.gov.in पर करें, छात्र/छात्राओं को प्रतिमाह सहायता राशि, अंतिम तिथि, पात्रता, पूरी जानकारी | Check how to apply online for CM Higher Education Scholarship Scheme in Rajasthan राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, अंतिम तिथि, पात्रता, पूरी जानकारी
Updated: By: 6 Comments - Leave a Comment

राजस्थान सरकार ने राज्य के गरीब छात्र,छात्राओं को उच्च शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना चलाई हुई है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की उच्च माध्यमिक परीक्षा की वरीयता सूची में प्रथम 1 लाख ऐसे छात्र छात्राओं को जिनके परिवार की वार्षिक आय 2,50,000 रूपये से कम है तथा जिन्हें कोई अन्य छात्रवृति अथवा प्रोत्साहन राशि नहीं मिल रही है, उन्हें सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस सरकारी योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि (Rajasthan CM Higher Education Scholarship Scheme Last Date) से पहले उम्मीदवार अपना ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें, इसकी जानकारी आप नीचे देख सकते हैं।

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2024

मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना (CM Scholarship Scheme Rajasthan) के अंतर्गत ऐसे विद्यार्थी जिन्होने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर (Board of Secondary Education, Rajasthan) की 12वीं कक्षा में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो या बोर्ड की प्राथमिकता सूची में प्रथम 1 लाख छात्रों में स्थान प्राप्त किया हो उन्हें 500 रूपये प्रतिमाह जो एक वर्ष में 10 माह से अथिक नहीं होगा मतलब 5000 रूपये प्रतिवर्ष भुगतान किया जायेगा। साथ ही प्रतिभावान दिव्यांग विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने के लिए 1000 रुपये प्रतिमाह (10,000 वार्षिक) छात्रवृति दी जाएगी।

मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप योजना का मुख्य उद्देश्य मेधावी छात्र जिनकी उच्च शिक्षा प्राप्त करने में रुचि है उन्हे प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई थी। Mukhyamantri Scholarship Scheme (मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप योजना) के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि से पहले भरना होगा।

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य अल्प आय वर्ग के प्रतिभावान छात्र / छात्राओं की उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना है। योजना का लक्ष्य निम्न को छात्रवृति प्रदान करना है:-

  • नवीन एक लाख विद्यार्थी जो पात्रता पूर्ण करते हों।
  • ऐसे समस्त विद्यार्थी जिन्हें इस योजना के अन्तर्गत पिछले वर्ष छात्रवृति स्वीकृत की गई थी तथा जो निरन्तर नियमित रूप से उच्च शिक्षा के संस्थानों में अध्ययन कर रहें है।

सीएम उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत लाभ

  • राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की उच्च माध्यमिक परीक्षा में वरीयता सूची में अल्प आय परिवारों के पात्र छात्र/छात्राओं को 500/- रूपये प्रतिमाह जो एक वर्ष में 10 माह से अधिक नहीं होगा अर्थात अधिकतम 5000/- रूपये वार्षिक भुगतान किया जावेगा।
  • इस योजना के अन्तर्गत उच्च शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत नियमित छात्र / छात्राओं को अधिकतम 5 वर्षों तक ही लाभ प्रदत्त किया जावेगा एवं यदि विद्यार्थी द्वारा 5 वर्ष पूर्व अध्ययन छोड दिया जाता है तो यह लाभ पूर्व वर्षों तक ही मान्य होगा।
  • दिव्यांग पात्र विद्यार्थियों को 1000/- रूपये प्रतिमाह जो एक वर्ष में 10 माह से अधिक नहीं होगा, अर्थात् अधिकतम 10,000/- रूपये वार्षिक भुगतान किया जावेगा। इस हेतु चिकित्सा विभाग द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड से जारी 40 प्रतिशत दिव्यांगता प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा।

एसएसओ प्रोफाइल अपडेट की प्रक्रिया

  • विद्यार्थियों द्वारा अपना छात्रवृति प्रोफाइल पंजीकृत करने से पूर्व अपना एसएसओ आईडी प्रोफाइल अपडेट करना आवश्यक होगा।
  • इसमें विद्यार्थियों को अपना जन्म दिनांक, मोबाईल नम्बर, जनआधार आईडी, आधार नम्बर आदि सूचना आवश्यक रूप से अंकित करनी होगी।
  • इसके अभाव में विद्यार्थी अपनी छात्रवृत्ति प्रोफाइल पंजीकृत नहीं कर पाएंगे।
  • एसएसओ आईडी प्रोफाइल एवं छात्रवृति प्रोफाइल विद्यार्थियों को केवल एक बार ही तैयार करनी होगी, इसके आधार पर ही विद्यार्थियों द्वारा आगामी वर्षों में छात्रवृति अथवा एसएसओ पोर्टल के माध्यम से संचालित राज्य सरकार की अन्य योजनाओं हेतु आवेदन कर सकेंगें।

Rajasthan CM Higher Education Scholarship Scheme आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम विद्यार्थी छात्रवृत्ति आवेदन करने हेतु अपना पंजीकरण करेगा।
  • छात्र को USER ID AND PASSWORD जारी हो जायेगा जिससे वह भविष्य में कभी भी अपने आवेदन की स्थिति जान सकेगा व आगे भी किसी पाठ्यक्रम में छात्रवृत्ति हेतु आवेदन कर सकेगा।
  • तत्पश्चात् विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन करेगा, जिसमें समस्त आवश्यक जानकारी अनिवार्य रूप से भरनी होगी।
  • विद्यार्थी द्वारा समस्त आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन छात्रवृति पोर्टल पर अपलोड किये जाना अनिवार्य होगा।
  • समस्त आवश्यक जानकारी अपडेट करने एवं दस्तावेज ऑनलाईन अपलोड करने के पश्चात् विद्यार्थी द्वारा आवेदन पत्र लॉक / सेव किया जाना अनिवार्य है।
  • यदि विद्यार्थियों को अपने शैक्षणिक संस्थान का नाम पोर्टल पर दिखाई नहीं देता है तो उन्हें सर्वप्रथम अपने शैक्षणिक संस्थान में सम्पर्क कर उन्हें पोर्टल पर पंजीकरण के लिए निवेदन करना होगा।

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म हेतु दिशा निर्देश

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति हेतु आवेदन फार्म ऑनलाइन भरे जायेंगे। आवेदन करने का कोई शुल्क नहीं। पात्रता की समस्त शर्तों को पूर्ण करने वाले विद्यार्थी ही Online आवेदन करें।

  • उम्मीदवार सबसे पहले hte.rajasthan.gov.in वेबसाइट (CM Scholarship Portal) पर जायें।
  • CM Scholarship Portal पर जाने के बाद हैडर सेक्शन में दिये हुए Online Scholarship ऑप्शन पर क्लिक करें जैसा की नीचे के चित्र में दिखाया गया है।
  • HTE Rajasthan Gov Online Scholarship
    HTE Rajasthan Gov Online Scholarship
  • सीधा लिंक – https://hte.rajasthan.gov.in/scholarship.php
  • इसके बाद एक नई पेज खुलेगा जिसमे आपको “Register” बटन पर क्लिक करें:-
  • HTE Rajasthan Gov Scholarship Portal Register
    HTE Rajasthan Gov Scholarship Portal Register
  • Register बटन पर क्लिक करने के बाद SSO ID Register/Login करना होगा।
  • Direct link : मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना SSO ID Registration / Login
  • CM Higher Education Scholarship Scheme Registration
    CM Higher Education Scholarship Scheme Registration
  • यहां पर आपको Citizen लिंक पर क्लिक करके SSO_ID बनाने के लिए Bhamashah card / Jan Aadhar Card द्वारा रजिस्टर करना होगा
  • Rajasthan CM Higher Education Scholarship Scheme Apply Online
    Rajasthan CM Higher Education Scholarship Scheme Apply Online
  • मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना राजस्थान (Cm Higher Education Scholarship Scheme) के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद CITIZEN APP में Scholarship लिंक पर क्लिक करके अपने नाम का चयन करें और फॉर्म में सही जानकारी भरें।

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने व पंजीकरण करने की पूरी प्रक्रिया आप नीचे पीडीएफ़ में भी देख सकते हैं।

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना पात्रता / योग्यता

लाभान्वित पात्र छात्र/छात्राओं के अतिरिक्त मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना का लाभ उन छात्र/छात्राओं को देय होगा जो निम्न समस्त शर्तों की पूर्ति करते हों:-

  • जिन्होंने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर से 12वीं की परीक्षा इस वर्ष न्यूनतम 60 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण की हो तथा जिन्होंने बोर्ड की वरीयता सूची में प्रथम एक लाख तक स्थान प्राप्त किये हों।
  • जिनके माता-पिता या अभिभावक की वार्षिक आय दो लाख पचास हजार रूपये तक हों।
  • जो राजस्थान के किसी राजकीय अथवा मान्यता प्राप्त गैर राज उच्च / तकनीकी संस्थान में नियमित रूप से अध्ययनरत हों।
  • वह राजस्थान का मूल निवासी हों।
  • उसे भारत सरकार / राज्य सरकार की किसी अन्य छात्रवृति अथवा समकक्ष योजना के अन्तर्गत लाभ नहीं मिल रहा हों।
  • विद्यार्थी का राष्ट्रीयकृत बैंक में जमा खाता हों।
  • उसका आधार कार्ड बना हुआ हों।
  • जन आधार कार्ड (भामाशाह कार्ड) बना हुआ हो, बिना जन आधार कार्ड (भामाशाह कार्ड) Online आवेदन नहीं किया जा सकेगा।
  • दिव्यांग विद्यार्थियों को चिकित्सा विभाग द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड से जारी 40 प्रतिशत दिव्यांगता प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना होगा।

सीएम उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना – जरुरी दस्तावेज

विद्यार्थियों को छात्रवृतियों हेतु मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना आनलाईन आवेदन पत्र करते समय निम्न दस्तावेज / सूचनाएँ तैयार रखना आवश्यक होगा:-

  • जनआधार आई.डी अथवा जनआधार पंजीकरण संख्या मय रसीद
  • आधार संख्या अथवा आधार पंजीकरण संख्या मय रसीद
  • स्वयं के बैंक खाते की जानकारी बैंक खाता संख्या, आई.एफ.एस.सी. कोड, एम.आई.सी.आर कोड, बैंक शाखा
  • शैक्षणिक संस्थान का नाम जहां विद्यार्थी अध्ययनरत है।
  • पाठ्यक्रम का नाम जिसमें विद्यार्थी अध्ययनरत है।
  • वर्तमान शैक्षणिक सत्र में प्रवेश का दिनांक
  • मदवार फीस की रसीद संख्या दिनांक एवं मदवार राशि का विवरण

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना से संबंधित किसी भी अधिक जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट http://hte.rajasthan.gov.in/ पर जा सकते हैं या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके CM Higher Education Scholarship Scheme Advertisement देख सकते हैं।
CM Higher Education Scholarship Scheme Advertisement / राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा स्कॉलरशिप स्कीम विवरण

उच्च-शिक्षा छात्रवृति स्वीकृति प्रक्रिया

संस्था प्रधान Online प्राप्त आवेदन पत्र में संलग्न दस्तावेजों की मूल दस्तावेजों से मिलान कर वांछित तथ्यों को सत्यापित कर अपने जिले के नोडल अधिकारी को निर्धारित तिथि तक Online Forward करेगें। वित्त विभाग की आई.डी नं. 101903778 दिनांक-20.8.19 द्वारा अनुमोदित है।

नोट- मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना ऑनलाईन आवेदन पत्र में पाई गई कमी के अभाव में आवेदन निरस्त होता है तो स्वयं विद्यार्थी उत्तदायी होगा।

Rajasthan CM Higher Education Scholarship Scheme Guidelines PDF Download

Earlier Guidelineshttps://hte.rajasthan.gov.in/scholarship/sch391.pdf
Revised Guidelineshttps://hte.rajasthan.gov.in/scholarship/217092019.pdf
उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना आवेदन फॉर्म भरने के लिए पूरे दिशा निर्देशhttps://hte.rajasthan.gov.in/scholarship/Steps28102020.pdf

ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें – https://hte.rajasthan.gov.in/scholarship.php

6 thoughts on “राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, अंतिम तिथि”

  1. मेरेscholarship का फोरमं D. L. O नेreject कर दिया है obc का विदयारथी हु BPLसे हु, B. A. 2nd year का फोरम! 1st yearकि भी scholarship भी नही आई, कृपया मुजै रिपलाई जरुर दीजिऐ

    Reply

Leave a Comment

CLOSESHARE ON: