राज कौशल योजना पोर्टल श्रमिक/ नियोक्ता पंजीयन

Raj Kaushal Yojana Portal Registration for Labourers / Employers / Placement Agencies at rajkaushal.rajasthan.gov.in, check objectives of Online Labour Employment Exchange Portal, apply process, details here राज कौशल योजना पोर्टल श्रमिक/ नियोक्ता पंजीयन at rajkaushal.rajasthan.gov.in
Updated: By: 18 Comments - Leave a Comment

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गेहलोत ने ऑनलाइन श्रमिक एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज – राज कौशल योजना पोर्टल rajkaushal.rajasthan.gov.in लांच कर दिया है। यह राज्य में उपलब्ध जन शक्ति के रोजगार / स्व-रोजगार के लिए एकीकृत पोर्टल है। जन-शक्ति (Job Seekers) पंजीयन/लॉगिन करें, नौकरी के लिए आवेदन करे, अपने डेशबोर्ड पर जाएँ, रोजगार की तलाश करे, प्रोफाइल बदले / बायोडाटा डाउनलोड, प्रशिक्षण की आवश्यकता दर्ज करें। नियोक्ता (Employer) पंजीयन/लॉगिन, नौकरी (Job) दर्ज करे, अपने डेशबोर्ड पर जाएँ, श्रमिक/(जन-शक्ति) तलाश करे, आवेदन करने वाले लोगो का विवरण, रोजगार देने की सुचना दर्ज करे।

प्लेसमेंट एजेंसी (Placement Agency) पंजीयन/लॉगिन, नौकरी (Employment) दर्ज करे, अपने डेशबोर्ड पर जाएँ, श्रमिक/(जन-शक्ति) तलाश करे, आवेदन करने वाले लोगो का विवरण, रोजगार देने की सुचना दर्ज करे। इस आर्टिकल में आप राज कौशल योजना बाबत पूरी जानकारी जान सकते हैं।

Raj Kaushal Yojana in Hindi

Rajasthan government has launched an Online Labour Employment Exchange portal namely Raj Kaushal Yojana Portal for labourers, employers and placement agencies. This labour employment exchange will ensure providing jobs to workers / labourers. With this online website, the mismatch b/w demand and supply of workers in the state will be addressed. The industrial units can raise their demands on the portal. The process to apply online for labourers by filling workers application / registration form has started.

राज कौशल योजना का उद्देश्य

राजस्थान राज्य के निवासियों को घर के नजदीक रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु तथा विभिन्न व्यावसायिक गतिविधियों के लिए अपेक्षित योग्य कार्मिकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए “राज कौशल योजना” ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है, इसके मुख्य उद्देश्य:-

  • सेवाप्रदाता व सेवाग्राही हेतु ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाना
  • संस्थान / फर्म / कम्पनी / व्यवसायी / व्यक्ति विशेष आदि को आवश्यकतानुसार स्थानीय कार्मिक उपलब्ध करवाना
  • रोजगार के इच्छुक लोगों को घर के नजदीक सेवा प्रदाता की जानकारी प्रदान करना
  • आवश्यकतानुसार श्रम शक्ति का विशेष प्रशिक्षण करवाकर कौशल उन्नयन करना
  • राज्य में उपलब्ध श्रम शक्ति के उत्थान के लिए योजनाओ के निर्माण में सहायता हेतु इनका ट्रैक रिकॉर्ड व डेटाबेस तैयार करना
  • ऑनलाइन रोजगार केंद्र के रूप में कार्य कर, कोराना जैसी महामारी या आपदा के समय बेरोजगारों को रोजगार के अवसर तथा औद्योगिक श्रम की आपूर्ति सुनिश्चित करना
  • प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि करना
  • आपदा प्रबंधन हेतु स्थानीय संसाधनों की उपलब्धता

राज कौशल (Rajasthan Labour Employment Exchange) क्या हैं

उत्तर: यह राजस्थान में उपलब्ध सभी सेवा श्रेणियों की जन शक्ति/श्रमिक व नियोक्ताओं (Employers) का एक मास्टर डेटा बेस है। इसमें राज्य सरकार के पास उपलब्ध विभिन्न प्रकार की जन शक्ति (संनिर्माण श्रमिक, कोविड प्रवासी श्रमिक पंजीकृत बेरोजगार, RSLDC प्रशिक्षित, II प्रशिक्षित इत्यादि) के डाटा को एक स्थान पर लाया गया है। साथ ही राज्य में उपलब्ध सभी संस्थान (उद्योग/व्यापार प्रशिक्षण संस्थान) जो रोजगार देने में सक्षम है उनको BRN (Business Registration Number) या UAN (Udhyog Aadhar Number) के आधार पर इस मास्टर डेटा बेस में लाया गया है।

राज कौशल योजना पोर्टल पर श्रमिक/ जन-शक्ति पंजीयन

  1. इसके लिए श्रमिक sso.rajasthan.gov.in में अथवा https://rajkaushal.rajasthan.gov.in/ के माध्यम से अपनी SSO ID से login करके G2C एप्लीकेशन में Rajkaushal एप्लीकेशन को Access करके।
  2. निकटतम eMitra कियोस्क पर जाकर।

SSO ID बनाएं (Registration) – https://sso.rajasthan.gov.in/register

SSO में लॉगिन करें (Login) – https://sso.rajasthan.gov.in/signin

राज कौशल योजना पोर्टल श्रमिक/ जन-शक्ति पंजीयन करवाते समय यदि उसका डाटा राज कौशल में उपलब्ध है तो कुछ सूचनाएं स्वत: ही भर जाएगी साथ ही वह अपनी रोजगार की स्थिति सेवा श्रेणी, कार्य का प्रकार, शैक्षणिक योग्यता, तकनीकी योग्यता, प्रशिक्षण की आवश्यकता इत्यादि डालकर अपना पंजीयन करवा सकता है।

राज कौशल पर नियोक्ता (Employer) पंजीयन

कोई भी नियोक्ता अपनी SSO ID का उपयोग करके स्वयं अथवा ई मित्र कियोस्क पर उपलब्ध सर्विस के द्वारा राज कौशल योजना पोर्टल पर नियोक्ता (Employer) पंजीयन करवा सकता है। सबसे पहले नियोक्ता को BRN (Business Registration Number) डालना है। यदि नियोक्ता के BRN नंबर नहीं है तो वह दिए गए Link का उपयोग करके तुरंत BRN ले सकता है। BRN पंजीयन के आधार पर नियोक्ता की अधिकांश सूचना स्वत: ही भर जाएगी। उसके यहां पर जन शक्ति संबंधित अधिकारी/कर्मचारी से संबंधित सूचना भर कर वह अपना राज कौशल योजना पोर्टल पंजीयन कर पाएगा। पंजीयन होने पर उसे SMS द्वारा सूचित कर दिया जाएगा|

श्रमिक / जन शक्ति हेतु राज कौशल पोर्टल पर सेवाएं

  • पंजीयन।
  • प्रोफाइल देखना, अपडेट करना।
  • नई सेवा/स्किल को जोड़ना
  • रोजगार की स्थिति अपडेट करना।
  • अपनी सेवा की श्रेणी व कार्य के आधार पर उपलब्ध रोज़गारों की तलाश करना।
  • किसी उपलब्ध रोजगार में अपनी रुचि दर्शाना, ऐसा करने पर उसकी सूचना संबंधित नियोक्ता के पास उपलब्ध हो जाएगी।
  • अपने आवेदनों की स्थिति जांचना ।
  • प्रशिक्षण की आवश्यकता को दर्ज कराना।

नियोक्ता (उद्योग/व्यापार/प्रशिक्षण संस्थान/ठेकेदार) हेतु राज कौशल पोर्टल पर सेवाएं

  • पंजीयन
  • प्रोफाइल देखना, अपडेट करना।
  • अपने संस्थान में रोजगार की आवश्यकता दर्ज करना
  • दर्ज आवश्यकता के आधार पर उपलब्ध श्रमिक/ जनशक्ति उसे visible हो जाएगी। उसमें से किसी का भी प्रोफाइल देख कर नियोक्ता उसे SMS भेज पाएगा।
  • उपलब्ध श्रमिक/ जन-शक्ति में से नियोक्ता अपनी आवश्यकता (सेवा की श्रेणी, कार्य का आधार, पता इत्यादि) के आधार पर तलाश कर सकता है, तथा किसी भी श्रमिक/ जन शक्ति के प्रोफाइल में SMS भेज कर अपनी रुचि दर्शा सकता है।

दर्ज आवश्यकता के विरुद्ध श्रमिक/ जन-शक्ति से प्राप्त रुचि अथवा स्वयं द्वारा दर्शायी गयी रुचि के आधार पर यदि किसी श्रमिक जन शक्ति का नियोक्ता द्वारा चयन किया जाता है तो यह सूचना नियोक्ता को अपडेट करनी होगी।

श्रमिक/ जन शक्ति व नियोक्ता हेतु महत्वपूर्ण निर्देश

  • श्रमिक/ जन शक्ति को नियोक्ता की प्रमाणिकता स्वयं के स्तर पर जांचनी होगी। इस संबंध में राज कौशल योजना पोर्टल / राजस्थान सरकार की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
  • रोजगार देने से पहले अथवा सेवा लेने से पहले श्रमिक/ जन शक्ति की स्किल / योग्यता की जांच करना नियोक्ता की स्वयं की जिम्मेदारी होगी । इस संबंध में राज कौशल योजना पोर्टल /राजस्थान सरकार की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Download Raj Kaushal Yojana PDF – https://rajkaushal.rajasthan.gov.in/RajEmployment/Documnets/Raj_Kaushal_Yojna.pdf

संपर्क करें

पता: Sh. Dharmpal Singh (Joint Labour Commissioner)
ईमेल: Lab-djtlc-jaip-rj[at]nic[dot]in

Contact Link – https://rajkaushal.rajasthan.gov.in/

जो नियोक्ता अपने संस्थान में रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु राज कौशल योजना पोर्टल पर recruitment बैनर लगवाने में इच्छुक हैं तो वे हमारे ईमेल [email protected] पर अपना विज्ञापन भेज सकते है |

18 thoughts on “राज कौशल योजना पोर्टल श्रमिक/ नियोक्ता पंजीयन”

  1. Sir kiya Fire&Safety me Skill Development Training” ho sakti he kiya ya kiya ham
    Fire&Safety ki training de sak te he kiya.

    Reply

Leave a Comment

CLOSESHARE ON: