MP Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana 2023 | मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म / पात्रता / दस्तावेज़

MP Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana (MMYUY) 2023 online registration / application form at msme.mponline.gov.in portal, check eligibility, list of documents to apply online, मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना आवेदन / पंजीकरण की स्तिथि देखें, जानिये पात्रता, दस्तावेज़, पूरी जानकारी मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना पंजीकरण, आवेदन की स्तिथि, पात्रता, दस्तावेज़
Updated: By: 388 Comments - Leave a Comment

Madhya Pradesh government is inviting MP Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana 2023 online registration / application form at msme.mponline.gov.in. MP मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म process has been started. The minimum amount of assistance can be Rs. 10,00,000 while maximum amount of assistance can be Rs. 2,00,00,000. एमपी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का लाभ केवल नवीन उद्यमों की स्थापना हेतु देय होगा। योजनान्तर्गत उद्यमी के प्रशिक्षण का भी प्रावधान होगा।

Latest Update – This scheme has been merged officially into another scheme namely Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana. The official notification regarding merger of MP Mukhyamantri Swarojgar Yojana into मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना can be checked through the link – https://mpmsme.gov.in:8080/mpmsmecms/Uploaded%20Document/Documents/Order%20MM%20Udyam%20Kranti%20Yojana.pdf

Brief of MP Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana in Hindi

एमपी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनान्तर्गत अर्हता एवं वित्तीय सहायता संबंधी प्रावधान निम्नानुसार होंगे:-

म.प्र मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत परियोजना लागत

रुपये 10 लाख से 2 करोड़ तक।

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना पात्रता

(क) आयु : 18-40 वर्ष ।

(ख) शैक्षणिक योग्यता : न्यूनतम दसवीं कक्षा उत्तीर्ण ।

(ग) आय सीमा : कोई बंधन नहीं, परन्तु आवेदक का परिवार पहले से ही उद्योग / व्यापार क्षेत्र में स्थापित होकर आयकरदाता न हो।

एमपी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता

(क) मार्जिन मनी सहायता

(अ) सामान्य वर्ग हेतु परियोजना के पूँजीगत लागत का 15 प्रतिशत (अधिकतम रूपये 12 लाख)।

Madhya Pradesh Govt Schemes 2023Popular Schemes in Madhya Pradesh:MP Mukhyamantri Arthik Kalyan Yojana (MMAKY)मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजनाMP Free Laptop Scheme

(ब) BPL हेतु परियोजना के पूँजीगत लागत का 20 प्रतिशत (अधिकतम रूपये 18 लाख)।

(ख) ब्याज अनुदान

परियोजना के पूँजीगत लागत का 5 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से तथा महिला उद्यमी हेतु 6 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से, अधिकतम 7 वर्षों तक (अधिकतम रूपये 5 लाख प्रतिवर्ष)।

(ग) गांरटी फीस (CGTMSE)

प्रचलित दर से अधिकतम 7 वर्षों तक।

MP मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण

उद्यमियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था के संबंध में सम्पूर्ण योजना बनाकर वित्त विभाग की अनुमति से संबंधित विभागों द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जावेगी।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत पात्र परियोजनाएं

उद्योग (विनिर्माण) एवं सेवा क्षेत्र की समस्त परियोजनायें जो CGTMSE अन्तर्गत बैंक ऋण गांरटी के लिए पात्र हैं।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का क्रियान्वयन

MP Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana का क्रियान्वयन सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा किया जाएगा।

एमपी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना आवेदक न्यूनतम 10 वी कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए तथा उम्र 18 से 40 वर्ष के मध्य होना चाहिए | यह योजना सिर्फ युवाओं के लिए हैं | मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को आवेदन पत्र (MP Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana Online Application Form) भरना होगा। इसके लिए पहले आवेदकों को एमपी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना पंजीकरण करना होगा और फिर लॉगिन। इस सेक्शन में हम आपको एमपी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया व् लॉगिन दोनों के बारे में बताएंगे।

एमपी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म

एमपी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरने के लिए आप नीचे दी गयी प्रक्रिया फॉलो कर सकते हैं:-

STEP 1: सर्वप्रथम आपको मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की आधिकारिक वेबसाइट msme.mponline.gov.in पर जाना होगा।

MSME Mponline Gov In Portal
MSME Mponline Gov In Portal

STEP 2: अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा जिस पर आपको मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करना होगा या सीधा इस लिंक पर क्लिक करें – https://msme.mponline.gov.in/portal/services/msme2019/dept.aspx?Y=MMYUY

STEP 3: अब आपके सामने विभागों की सूची को खुलकर आएगी जिसमे से आपको अपनी पात्रता / आवश्यकता अनुसार विभाग का चयन करना होगा। हमने आपको समझाने के लिए MP State Cooperative SC Finance and Development Corporation Limited (म.प्र. राज्य सहकारी अनु.जाति वित्त एवं विकास निगम का चुनाव किया है)।

MP Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana Dept List
MP Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana Dept List

STEP 4: अगले पेज पर आपको “साइन उप (Sign Up)” सेक्शन में जाकर अपना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना रजिस्ट्रेशन / पंजीकरण करना होगा। मध्य प्रदेश युवा उद्यमी योजना ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:-

MP Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana Online Registration Form
MP Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana Online Registration Form

STEP 5: एमपी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म में नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड भरें।

STEP 6: इसके पश्चात आपको “साइन अप नाउ (Sign Up Now)” के बटन पर क्लिक करना होगा ताकि म.प्र मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो सके और फिर आपको Username और Password मिल जाएगा।

msme.mponline.gov.in पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया

STEP 1: सर्वप्रथम आपको मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की आधिकारिक वेबसाइट msme.mponline.gov.in पर जाना होगा।

MSME Mponline Gov In Portal
MSME Mponline Gov In Portal

STEP 2: अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा जिस पर आपको मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करना होगा या सीधा इस लिंक पर क्लिक करें – https://msme.mponline.gov.in/portal/services/msme2019/dept.aspx?Y=MMYUY

STEP 3: अब आपके सामने विभागों की सूची को खुलकर आएगी जिसमे से आपको अपनी पात्रता / आवश्यकता अनुसार विभाग का चयन करना होगा। हमने आपको समझाने के लिए MP State Cooperative SC Finance and Development Corporation Limited (म.प्र. राज्य सहकारी अनु.जाति वित्त एवं विकास निगम का चुनाव किया है)।

MP Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana Dept List
MP Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana Dept List

STEP 4: अगले पेज पर आपको “लॉगिन (Login)” सेक्शन में जाकर अपना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना लॉगिन करना होगा। मध्य प्रदेश युवा उद्यमी योजना लॉगिन पेज कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:-

MP Yuva Udyami Yojana Login
MP Yuva Udyami Yojana Login

STEP 5: लॉगिन करने के लिए पहले योजना का नाम चुनना होगा, फिर मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालना होगा।

STEP 6: तत्पचात “सबमिट (Submit)” बटन पर क्लिक करने से आप मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना अंतर्गत msme.mponline.gov.in लॉगिन कर पाएंगे और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर सकेंगे।

एमपी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना एप्लीकेशन स्टेटस ट्रैक करें

STEP 1: सर्वप्रथम आपको मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की आधिकारिक वेबसाइट msme.mponline.gov.in पर जाना होगा।

MSME Mponline Gov In Portal
MSME Mponline Gov In Portal

STEP 2: अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा जिस पर आपको मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करना होगा या सीधा इस लिंक पर क्लिक करें – https://msme.mponline.gov.in/portal/services/msme2019/dept.aspx?Y=MMYUY

STEP 3: अब आपके सामने विभागों की सूची को खुलकर आएगी जिसमे से आपको अपनी पात्रता / आवश्यकता अनुसार विभाग का चयन करना होगा। हमने आपको समझाने के लिए MP State Cooperative SC Finance and Development Corporation Limited (म.प्र. राज्य सहकारी अनु.जाति वित्त एवं विकास निगम का चुनाव किया है)।

MP Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana Dept List
MP Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana Dept List

STEP 4: अगले पेज पर आपको “ट्रैक एप्लीकेशन (Track Application)” सेक्शन में जाकर अपने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना आवेदन की स्तिथि देख सकते हैं। मध्य प्रदेश युवा उद्यमी योजना आवेदन की स्तिथि देखे का पेज कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:-

MP Yuva Udyami Yojana Application Status
MP Yuva Udyami Yojana Application Status

STEP 5: इसके पश्चात आपको अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा। अब आपको “गो (Go)” के बटन पर क्लिक करना होगा। एप्लीकेशन स्टेटस आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।

Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana Application Form PDF Download

LinkMP Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana Application Form PDF

Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana Application Form
Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana Application Form

The detailed guidelines of Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana are available at https://msme.mponline.gov.in/Portal/Services/msme2019/landing.html

MP Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana Details in Hindi

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में रहने वाले युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना (Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana Madhya Pradesh) चलाई हुई है। इस सरकारी योजना को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 1 अगस्त 2014 को शुरू किया था। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Mukhyamantri Yuva Udhyami Yojana) में युवा हितग्राहियों को राज्य सरकार नवीन उद्यमों की स्थापना हेतु कार्यशील पूंजी तथा प्रशिक्षण उपलब्ध कराती है जिससे की वे अपना खुद का व्यवसाय, उद्योग शुरू कर सकें और प्रधानमंत्री के रोजगार सृजन अभियान (Employment Generation Scheme) को आगे बढ़ाने में सहायता कर सकें।

एमपी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना (CM Yuva Udyami Yojana MP) को युवा वर्ग में बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या को कम करने के लिए शुरू किया गया था। अब तक एमपी सीएम युवा उद्यमी योजना (CM Yuva Udyami Yojana Madhya Pradesh) का लाभ हजारों लोग उठा चुके हैं और अपना खुद का लघु उद्योग स्थापित कर चुके हैं। इसके अलावा केंद्र सरकार भी सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम (Micro Small and Medium Enterprises – MSME) को आगे बढ़ाने में देश में बहुत सी योजनाएं चला रही है।

सीएम युवा उद्यमी योजना एमपी (Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana MP Application Form PDF) के लिए ऑनलाइन, ऑफलाइन आवेदन पत्र कैसे और कहां पर भरना है इसके लिए आप आर्टिक्ल पढ़ सकते हैं।

एमपी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना लागत

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के क्रियान्वयन (MP Krishak Udyami Yojana Implementation) के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग आदि को ज़िम्मेदारी दी है।

परियोजना लागतरुपये 10 लाख से 2 करोड़ तक
आयु18-40 वर्ष
वर्गयुवा
वित्तीय सहायतासामान्य वर्ग हेतु परियोजना के पूँजीगत लागत का 15% (अधिकतम रू 12 लाख), BPL हेतु परियोजना के पूँजीगत लागत का 20% (अधिकतम रूपये 18 लाख)
MP Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana Implementation

एमपी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना पात्रता मापदंड

इस योजना (Madhya Pradesh CM Yuva Udyami Yojana) का लाभ राज्य में कोई भी व्यक्ति जो युवा वर्ग से संबंध रखता हो ले सकता है। योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार नीचे बताई गई जरूरी योग्यता और पात्रता देख सकते हैं:

  • उम्मीदवार मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • Yuva Udyami Yojana के लिए आवेदन करने से पहले आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार न्यूनतम दसवीं कक्षा उत्तीर्ण हो।
  • आय का कोई बंधन नहीं, परन्तु आवेदक का परिवार पहले से ही उद्योग / व्यापार क्षेत्र में स्थापित होकर आयकरदाता न हो।
  • उम्मीदवार किसी भी बैंक, वित्तीय संस्थान, गैर-वित्तीय बैंक से डिफॉल्टर या दिवालिया नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक अगर ऐसी किसी भी योजना का लाभ पहले से ले रहा है तो वह सरकारी उद्यमी / स्वयं रोजगार सहायता योजना का लाभ नहीं ले सकता।
  • आवेदक सिर्फ एक ही बार इस योजना का लाभ ले सकता है।
  • यह योजना सिर्फ खुद के उद्योग या व्यवसाय को शुरू करने के लिए ही मान्य है।

एमपी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना जरूरी दस्तावेज़

एमपी की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना (MP Youth Employment Generation Scheme) का लाभ लेने के लिए आवेदक उम्मीदवार के पास बताए गए निम्न्लिखित दस्तावेज़ होने चाहिए:-

  • आवेदक / अधिकृत व्यक्ति का फोटो
  • परियोजना प्रतिवेदन
  • मध्यप्रदेश का मूल निवासी / स्थानीय निवासी / अथवा मूल निवासी हेतु निर्धारित प्रपत्र पर स्वप्रमानीकरण
  • शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण-पत्र
  • जन्मतिथि संबंधी प्रमाण-पत्र
  • सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी निशक्तजन संबंधी प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो)
  • भूमि/भवन किराए पर लिया हो तो किरायानामा (यदि लागू हो तो)
  • मशीनरी/उपकरण/साज-सज्जा हेतु वर्तमान दरों के कोटेशन(यदि लागू हो तो)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत क्रीमीलेयर की सीमा से अधिक होने की स्थिति में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया आय प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो)
  • उद्यमिता विकास प्रशिक्षण प्राप्त किया हो तो प्रमाणपत्र संलग्न करें(यदि लागू हो तो)
  • बीoपीoएलo राशन कार्ड की प्रतिलिपि (यदि लागू हो तो)
MP Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana Apply Form Status
MP Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana Apply Form Status

इसके अलावा उम्मीदवार द्वारा उद्योग, व्यवसाय शुरू करने के 6 महिनें के बाद सरकार द्वारा ऋण वसूली की कार्यवाही शुरू की जाएगी।

Customer Care No. 0755-6720200

388 thoughts on “MP Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana 2023 | मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म / पात्रता / दस्तावेज़”

  1. Latrine bathroom Nahin banaya Gaya hai aur iske labh Na koi aawas Aaya hai koi yojana English nivedan hai ki milana chahie sabhi

    Reply
  2. सर लोन चाहिए दूध डेरी और पशु पालन के लिए मोबाइल नं,9752991587

    Reply
  3. sir recently i have completed my graduation from LNCT college bhopal and i need loan to start new business,my business is production of chips and biscuits.so sir please help me to start my business.thank you.

    Reply
  4. dear
    sir,
    i am anup s/o kailash bagul from sendhwa dist- barwani pin – 451666 m.p
    i have my qualification is MBA HR+MARKETING At Medicaps Institute Of Technology And Management Indore..m.p
    i am expriance at finance for 1 years ……
    and please sir requseted to mukhya mantri udhyami yojna for requsted to tyre manufacturing lone apply
    mo.9039577275 , 8770512128

    Reply
  5. Dear,
    I am pawan kumar jayswal. Vill ujjaini post tingudi distt singrauli mp maine sal 2015 me 5 lack loan mmsy ke tahat loya tha jiska hume intrest me subsidy nhi mil pa rha hai pls help

    Reply
  6. Form bhi online bhara
    Lend comersiyal bhi karwa chuka
    Cunstruction bhi karwaya
    Pollution conrol bourd me ONLINE Documents bhi jma karwa chuka hu
    Road bhi banwali
    Sarkaar bharose
    Ab bank lone nhi de rhi h
    8085202578

    Reply
  7. I applied and found 1350000 it’s very useful plan . And very very thankful for PM that I could start my won business with very less interest rate and subsidies , once again very very thanks.

    Reply
  8. Sir Maine 2013 Se Lone Ke Apply Kiya Hai Par Mujhe Aaj Tak Lone Nahi Mil Paa Raha Hai Office Jati Hu To Wo Bolte Hai Bank Jao Or Bank Jaati Hu To wo Bolte Hai Yaha Par Nahi aaya 4-5 Year Se Pareshan Hu Par Na To Lone Mil Raha Hai Or Na Hi Rojgar. Pls. sir mujhe lone ki Bahut Jarurat Hai.

    Reply
  9. Hello I’m Ramakant Vishwakarma please provide the loan 2 lac Rs my business Regarding please contact me
    9340426755

    Reply
  10. Hi,
    Namaskar sir,
    Mai sheel kumar patel vill. Latpahadi, Post. Bharatpur, Block Rithi, Dist. Katni(MP) se hun. Dear sir mujhe enta bhatta ke liye 1 lac loan ki jaroorat thi. Jiske liye me pichhle 6 month se paresan hun. Kripya mujhe uchit margdarshan den.
    Thanks.

    Reply
  11. sir hm bahut garib hai pls hame ghar de do mere papa ka name – Naresh kumar
    Adress; Lapwaha
    tehsil ; Lahar
    disst; Bhind
    Lahar m.p.
    mob. no. 9039532319

    Reply
  12. me bahut garib hoo muje ek ghar dila do pls papa ka name hai > Naresh
    kumar
    adress; Lapwaha
    Tehsil; Lahar
    disst. : Bhind
    Lahar m.p.

    Reply
  13. मेरा नाम समीर खान हे भोपाल से हूँ मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत लगभग 4 माह पहले लोन के आवेदन किया था जो की लोन का आवेदन यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में जुमेराती भोपाल ब्राँच हैं अभी तक कोई भी बैंक की तरफ से कोई भी प्रिक्रिया नहीं हुई कोई मुझे बतये की बैंक से लोन पास करवाने के लिए मुझे क्या करना पड़ेगा

    Reply

Leave a Comment

CLOSESHARE ON: