राजस्थान शिक्षा विभाग ने राज्य में स्कूलों में पढ़ रही छात्राओं के लिए देवनारायण स्कूटी योजना (Devnarayan Scooty Yojana) 2023 चला रखी है। इस सरकारी योजना के अंतर्गत राज्य की सरकार सभी छात्राओं जिन्होने 12वीं कक्षा में 50% प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं और महाविद्यालयों, विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया हो उन्हे फ्री स्कूटी वितरित करेगी। देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण तथा प्रोत्साहन राशि योजना की अस्थाई वरीयता सूची जारी कर दी गयी है। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश में पिछड़े वर्ग (बंजारा, लोहार, गूजर, राईका, रैबारी) की छात्राओं में ज्यादा से ज्यादा अंक लाने, उच्च शिक्षा के लिए आकर्षित करने के साथ-साथ आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराना है।
Devnarayan Scooty Yojana 2023 Merit List
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना वर्ष 2021-22 के लिए स्कूटी हेतु आवेदन करने वाली छात्राओं की अस्थाई वरीयता सूची जारी कर दी गयी है। वर्ष 2021-22 हेतु देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना में स्कूटी हेतु ऑनलाईन छात्रवृत्ति आवेदन आमंत्रित किये गये थे। विभाग को महाविद्यालयों/ जिला नोडल अधिकारियों की अनुशंषा से FORWARD होकर आयुक्तालय को प्राप्त आवेदन पत्रों की अस्थाई वरीयता सूची जारी की जा रही है। जिसका अवलोकन विभागीय वेबसाईट https://hte.rajasthan.gov.in/ पर करायें।
देवनारायण स्कूटी योजना आपत्ति की आखरी तारीख
अस्थाई वरीयता सूची में उल्लेखित छात्राओं का विवरण यथा नाम, पिता/पति का नाम, जन्म तिथि, प्राप्तांक प्रतिशत, आय में किसी भी प्रकार की त्रुटि तथा दोहरा नाम अंकित हो गया हो, के संबंध में विभागीय वेबसाईट का अवलोकन कर सम्बन्धित छात्रा / अभिभावक / प्राचार्य या अन्य को यदि आपत्ति है, तो वो दिनांक 23 सितम्बर 2022 को सांय 5:00 बजे तक लिखित में संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य को अवगत करावें। सम्बन्धित महाविद्यालय एवं जिला नोडल अधिकारी निर्धारित प्रारूप (परिशिष्ट-ब) में विभाग की ईमेल. आई.डी. [email protected] के माध्यम से पूर्ण विवरण अंकित कर दिनांक 24 सितम्बर 2022 को सायं 5:00 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। उक्त तिथि पश्चात प्राप्त किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा।
छात्रा द्वारा माता-पिता / अभिभावक की आय केन्द्रीय कर्मचारी / राज्य कर्मचारी / राजकीय उपक्रम / निगम बोर्ड कर्मचारी / वित्तपोषित संस्था का कर्मचारी जिनके द्वारा फॉर्म नम्बर 16 या आयकर विवरणी प्रस्तुत नहीं की गई. राजस्थान की मूल निवासी नहीं होना, दोहरी छात्रवृति प्राप्त करना अन्य कोई आवेदन पत्र में असत्य जानकारी अंकित कर स्कूटी प्राप्त की जाती है तथा स्कूटी स्वीकृति पश्चात् स्वीकृतकर्ता अधिकारी को किसी भी माध्यम से ऐसी कोई सूचना प्राप्त होती है तो सम्बन्धित छात्रा / अभिभावक के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।
यदि अस्थाई वरीयता सूची में उल्लेखित छात्रा द्वारा परीक्षा आवेदन पत्र नहीं भरा गया है/ छात्रा की निर्धारित उपस्थिति पूरी नहीं है किन्ही कारणों से छात्रा का नाम महाविद्यालय से पृथक कर दिया गया है / छात्रा द्वारा अन्य छात्रवृति / योजना में दोहरा लाभ लिया जा रहा है तो ऐसी छात्राओं की सूची संबंधित प्राचार्य दिनांक – 24 सितम्बर 2022 को सांय 5.00 बजे तक उक्त ईमेल आईडी पर आयुक्तालय को प्रस्तुत करें। उपरोक्त तिथि तक प्राप्त आपत्तियों के निराकरण पश्चात पात्र छात्राओं को स्कूटी स्वीकृति की सूची जारी कर दी जायेगी। निर्धारित तिथि पश्चात् प्राप्त आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।
Devnarayan Scooty Yojana List PDF Download
देवनारायण स्कूटी योजना की अस्थायी वरीयता सूची दिनांक 13 सितम्बर को जारी कर दिया गया है। Devnarayan Scooty Yojana 2022 Merit List (provisional) has been published. अगर कोई भी छात्रा अपना नाम देवनारायण स्कूटी योजना लिस्ट 2022 में देखना चाहती है तो वह Devnarayan Scooty Yojana 2022 List PDF को इस लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकती है – https://hte.rajasthan.gov.in/files/uploads/sch_959.pdf. इस लिंक पर क्लिक करने से Devnarayan Scooty Yojana Merit List PDF खुल जाएगी:-

इस देवनारायण स्कूटी योजना 2022 लिस्ट PDF मे 147 पेज हैं जिनकी सभी की प्रति यहाँ दिखाना संभव नहीं है, तो सभी छात्राएं इस मेरिट लिस्ट को अपने फ़ोन या लैपटॉप में “Save” कर सकती है और फिर अपना नाम जांच सकती हैं।
राजस्थान बजट 2022-23 में फ्री स्कूटी योजना
कॉलेज जाने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं तथा रोजगार हेतु अपने कार्यस्थल पर जाने के लिए दिव्यांग युवाओं को इस वर्ष दी जा रही 2 हजार स्कूटी की संख्या को आगामी वर्ष में बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के अंतर्गत 5 हजार किये जाने की घोषणा करता हूँ। साथ ही, ‘काली बाई भील’ एवं ‘देवनारायण’ योजना के अंतर्गत मेधावी छात्राओं को प्रतिवर्ष दी जाने वाली स्कूटी की संख्या 13 हजार से बढ़ाकर 20 हजार करने की घोषणा करता हूँ। इन पर लगभग 170 करोड़ रुपये व्यय किया जायेगा.
Rajasthan Govt Schemes 2023Popular Schemes in Rajasthan:जन सूचना पोर्टलRajasthan Ration Card ListRajasthan Ration Card Application Form
राजस्थान देवनारायण स्कूटी योजना ऑनलाइन पंजीकरण
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण तथा प्रोत्साहन राशि योजना 2023 (Rajasthan Government Free Scooty Yojana Registration Form) में 10,000 स्कूटी ही वितरित की जाएंगी। इसके अलावा जिन छात्राओं का नाम देवनारायण स्कूटी योजना मेरिट लिस्ट 2022 में नहीं आता है उन सभी छात्राओं को जिन्होने ग्रेजुएशन में एड्मिशन लिया है प्रतिवर्ष 10,000 रूपये और पोस्ट-ग्रेजुएशन वाली छात्राओं को 20,000 रूपये सालाना प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण और प्रोत्साहन राशि योजना (Devnarayan Scooty Scheme 2023 Last Date) के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के बाद कोई भी छात्रा अन्य आर्थिक सहायता प्रोत्साहन राशि के लिए पात्र नहीं होगी। अगर वह देवनारायण शिक्षा आर्थिक सहायता योजना का लाभ नहीं ले पाती है तो किसी भी अन्य आर्थिक वित्तीय सहायता योजना का लाभ ले सकती है।
देवनारायण स्कूटी योजना आवेदन पत्र
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण और प्रोत्साहन राशि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र (Devnarayan Scooty Vitran Scheme Apply Online Form) भरने से पहले उम्मीदवारों को एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन या पंजीकरण करना होगा, जिसके लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
STEP 1: उम्मीदवारों को सबसे पहले एसएसओ राजस्थान पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
STEP 2: जिसके बाद “Citizen” सेक्शन पर क्लिक करके ‘Bhamashah’ ‘Aadhaar Card’ ‘Facebook’ ‘Google’ ‘Twitter’ पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन (SSO ID Registration) करना है।

STEP 3: फिर अपनी एसएसओ आईडी और पासवर्ड से लॉगिन (SSO ID Login & Password) करना है।
STEP 4: उम्मीदवारों को उसके बाद “Scholarship” के विकल्प पर क्लिक करना है, जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
STEP 5: इस पेज पर ‘Department Name’ के सेक्शन में “देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण तथा प्रोत्साहन राशि योजना 2021” पर क्लिक करके अपना ऑनलाइन पंजीकरण करना है।

STEP 6: सभी जानकारी जैसे की शैक्षिक क्षत्र (Academic Year), विश्वविद्यालय (University), प्रवेश की तिथि आदि भर कर नीचे दिये गए “Submit” के बटन पर क्लिक करके अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर दें।
पिछड़े वर्ग की छात्राओं को दी जाने वाली इस मुख्यमंत्री देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना के अंतर्गत किए गए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पंजीकरणों की जांच राज्य सरकार द्वारा कर लेने के बाद लाभार्थियो की सूची, लिस्ट जारी की जाएगी। जिसके अनुसार किस छात्रा को स्कूटी देनी है और किसको प्रोत्साहन राशि यह सुनिश्चित किया जाएगा।
Objectives of Free Scooty Yojana | Rajasthan फ्री स्कूटी योजना 2023 का उद्देश्य
जैसे आप लोग जानते है कि राज्य में महिला की साक्षरता दर कम है इन बात पर ध्यान देते हुए राज्य सरकार ने देवनारायण स्कूटी योजना को शुरू करने का फैसला लिया है| इस फ्री स्कूटी योजना 2023 के तहत ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रो की छात्राओं के प्रोत्साहन प्रदना करके साक्षरता की दर को बढ़ाना इस योजना के तहत छात्राओं को फ्री स्कूटी प्रदान करना| Devnarayan Free Scooty Scheme 2023 के तहत छात्राओं स्कूल शिक्षा को पूरा करने और उच्च शिक्षा के लिए पर्याप्त साधन उपलब्ध करानाऔर प्रोत्साहन राशि भी प्रदान करना |
देवनारायण स्कूटी योजना के मुख्य तथ्य
- देवनारायण स्कूटी योजना के अंतर्गत जो छात्राये 12 वी कक्षा में 50 % से अधिक अंको से पास होगी तथा महाविधालय ,विश्वविधयालय में प्रवेश लेती है तो उन्हें 10000 स्कूटी वितरित की जाएगी |
- Free Scooty Scheme 2023 के तहत प्रदेश में पिछड़े वर्ग (बंजारा ,लोहार ,गुज्जर ,राइका ,रेबारी ) की छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी |
- इस योजना के अंतर्गत राजस्थान राज्य की पिछड़े वर्ग की छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है |
- राजस्थानफ्री स्कूटी वितरण योजना 2023 के तहत छात्राओं के परिवार की वार्षिक आयु सीमा 1 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए |
देवनारायण स्कूटी योजना पात्रता / योग्यता
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण और प्रोत्साहन राशि योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण (Eligibility Criteria for Meritorious Girls Free Scooty Scheme) करने से पहले उम्मीदवार नीचे बताई गई पात्रता जांच सकते हैं:
- इस योजना का लाभ केवल उनही विशेष वर्ग की छात्राओं को मिलेगा जो राजस्थान की मूलनिवासी हैं।
- स्कूल की शिक्षा पूरी कर लेने के बाद महाविद्यालयों, विश्वविद्यालय में नियमित रूप से पढ़ाई करना जरूरी है।
- आवेदक के माता-पिता, पति की वार्षिक आय 1,00,000 (एक लाख) रूपये से कम होनी चाहिए।
- योजना का लाभ कोई भी विधवा, विवाहित, अविवाहित छात्राएं उठा सकती हैं।
- चल रही शिक्षा के बीच में किसी तरह का गैप होने पर वित्तीय सहायता राशि नहीं दी जाएगी।
Devnarayan Scooty Yojana जरूरी दस्तावेज
आवेदक यह ध्यान रखे की पंजीकरण फॉर्म भरने से पहले उसके पास नीचे बताए गए निम्न्लिखित दस्तावेज (Documents required for Rajasthan Free Scooty Scheme & Application form) होने चाहिए:
- किसी भी महाविद्यालय, विश्वविद्यालय में प्रवेश हेतु फीस जमा की रशीद होनी चाहिए।
- आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- लाभार्थी के पास जाति प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
- आधार कार्ड की कॉपी
- शपथ पत्र जिसमे लाभार्थी किसी भी अन्य प्रकार की छात्रवृत्ति का लाभ नहीं ले रहा है।
- छात्रा के माता-पिता सरकारी नौकरी में नहीं होनी चाहिए
- छात्रा के माता-पिता की आय एक लाख से ज्यादा सालाना नहीं होनी चाहिए
- आवेदक के पास पिछली परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक अकॉउंट
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
देवनारायण फ्री स्कूटी योजना एवं प्रोत्साहन राशि योजना
- इस प्रोत्साहन राशि योजना के तहत प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी जो छात्रा 12 कक्षा,स्नातक प्रथम वर्ष में ,स्नातक द्वितीय वर्ष में ,स्नातक तृतीय वर्ष में 75% अंको से उत्तीर्ण होगी उसे 10,000 रूपये प्रतिवर्ष दिए जायेगे |
- इसी प्रकार जो छात्राये पोस्ट ग्रजुएशन के लिए पढाई कर रही है तो प्रथम और द्वितीय वर्ष में 75% अंक प्राप्त होंगे तो उन्हें 20,000 प्रतिवर्ष सरकार द्वारा प्रदान किये जायेगे |
- इस योजना के अंतगत कॉलेज शिक्षा विभाग द्वारा रिजल्ट के ज़रिये चुने गए 10,000 छात्राओं को लाभ प्रदान किया जायेगा |
- इस योजना के तहत सरकार की तरफ से उन महिलाओ को भी लाभ प्रदान किया जायेगा विवाहित ,अविवाहित ,विधवा अथवा पति के द्वारा परित्यक्ता है |
उम्मीदवार किसी भी और अन्य जानकारी के लिए नीचे कमेंट कर सकते हैं या फिर hte.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं या फिर 0141-2706106 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
sir I am from U.P. Can I get this benefit. please tell me sir.
i am from Haryana. can I take this benefit
very good post. thanks for sharing
Thanks for sharing the information
vikash nagar tindwari banda .up 210128 m0. 9956509736
Does this Yojana applicable to everyone or only for Rajasthani.?
Rajasthan only