RPSC One Time Registration 2024 at rpsc.rajasthan.gov.in – राजस्थान लोक सेवा आयोग की वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

Rajasthan RPSC One Time Registration 2024 process started, make SSO ID login, apply at State recruitment portal link, राजस्थान लोक सेवा आयोग की वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया देखें
Updated: By: No Comments - Leave a Comment

Rajasthan RPSC One Time Registration 2024 process has been started at rpsc.rajasthan.gov.in. It is important to note that all the candidates who wish to appear in Rajasthan Public Service Commission (RPSC) exams will have to make 1 time registration at the official website to get a unique number and ID. In this article, we will tell you complete details about राजस्थान लोक सेवा आयोग की वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया.

About Rajasthan RPSC One Time Registration 2024

अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया (RPSC One Time Registration Process) का शुभारंभ 10 जनवरी, 2022 से किया जा चुका है। आयोग द्वारा भविष्य में आयोजित परीक्षाओं में आवेदन के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। अतः सभी अभ्यर्थियों से आग्रह है कि रिकूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से अपना बन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) अवश्य करें। अभी किए गए रजिस्ट्रेशन से भविष्य में भर्तियों के लिए आवेदन करते समय अपेक्षाकृत कम समय लगेगा एवं जल्दबाजी में की जाने वाली त्रुटियां भी नहीं होगी।

ऐसा देखा गया है कि भर्ती परीक्षाओं के आवेदन की अंतिम दिनांक पास आने पर सर्वर पर भार बढ़ जाता है। इसके परिणाम स्वरूप कई बार सर्वर रिस्पांस टाइम धीमा हो जाता है। आपके द्वारा समय पर किया गया रजिस्ट्रेशन आपके अमूल्य समय की बचत तथा समय पर आवेदन सुनिश्चित करेगा।

क्या है RPSC वन टाइम रजिस्ट्रेशन ?

RPSC वन टाइम रजिस्ट्रेशन के माध्यम से अभ्यर्थी को एक ही बार प्रोफाइल डिटेल देनी होगी। इससे अलग-अलग भर्तीयों के लिए आवेदन करते समय अभ्यर्थी को पुनः नाम, योग्यता व अन्य वांछित जानकारियां देने की आवश्यक्ता नहीं रहेगी। आयोग द्वारा दिए गए यूनिक नंबर को दर्ज करने मात्र से अभ्यर्थी द्वारा प्रोफाइल में दर्ज विवरण का फार्म में स्वतः ही इन्द्राज हो जाएगा। प्रोफाइल को समय-समय पर अद्यतन करने की सुविधा भी रहेगी।

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप

  • अभ्यर्थी को अपनी एस.एस.ओ आई.डी. से लॉगइन करने के पश्चात स्टेट रिकूटमेंट पोर्टल पर जाना होगा।
  • स्टेट रिक्रूटमेंट पोर्टल पर अभ्यर्थी को वन-टाईम रजिस्ट्रेशन लिंक को क्लिक करना होगा।
  • वन-टाईम रजिस्ट्रेशन में अभ्यर्थी को अपना नाम, जन्म तिथी, पिता का नाम, जेन्डर एवं मोबाईल इत्यादि विवरण देने होंगे। यदि एस.एस.ओ प्रोफाईल में पूर्व में कोई विवरण भरा हुआ है तो वह भी यहां प्रदर्शित होगा।
  • विवरण में कोई परिवर्तन करना है तो वह रजिस्ट्रेशन विंडो पर किया जा सकता है। विवरण को अद्यतन भी किया जा सकेगा।
  • अभ्यर्थी को अपनी सैकण्डरी परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा का रोल.न.परीक्षा वर्ष एवं बोर्ड के इन्द्राज के साथ सर्टिफिकट अपलोड करना होगा। ई-वाल्ट से इसे इन्टीग्रेट किया गया है ताकि सर्टिफिकेट अपलोड की बार बार आवश्यकता न हो।
  • अभ्यर्थी को अपना फोटो पहचान पत्र (पैन कार्ड, वोटर आई.डी, आधार, ड्राईविंग लाईसेस में से कोई एक मय विवरण) अपलोड करना होगा।
  • अभ्यर्थी द्वारा प्रविष्ट की गई सूचना की पुष्टि की जाएगी।
  • मोबाइल पर ओ.टी.पी. के माध्यम से सत्यापन किया जाएगा।
  • सत्यापन प्रक्रिया सफलता पूर्वक सम्पन्न करने पर यूनिक वन टाइम रजिस्ट्रेशन संख्या जनरेट हो जाएगी।
  • दस्तावेजों के वन टाइम वेरिफिकेशन को ध्यान में रखते हुए राजस्थान के निवासियों हेतु जन-आधार आधारित सत्यापन एवं अन्य हेतु आधार अथवा वर्तमान व्यवस्था आधारित प्रक्रिया लागू की जावेगी ।

RPSC वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लाभ

Here are some of the benefits offered by RPSC One Time Registration Process:-

  • अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन के समय नाम की वर्तनी, लिंग, जन्म दिनांक व अन्य मूल विवरणों में जो त्रुटियां हो जाती है उनकी संभावना कम होगी।
  • त्रुटियों के कारण होने वाले वाद व परिवेदनाओं में कमी आएगी।
  • आवेदन के समय अभ्यर्थी को मूल दस्तावेजों की बार बार आवश्यक्ता नहीं पड़ेगी।
  • आवेदन को पूरा भर कर सब्मिट करने में लगने वाले समय में कमी आएगी।
  • दूर-दराज के क्षेत्रों में निवासरत अभ्यर्थियों को आवेदन में सहूलियत मिलेगी।
  • त्रुटि सुधार के लिए होने वाले अभ्यर्थी के व्यय को कम किया जा सकेगा।
  • भर्ती प्रक्रिया में आएगी तेजी।

For more details on Rajasthan RPSC One Time Registration 2024, visit the official website at https://rpsc.rajasthan.gov.in/

Source / Reference Link: https://timesofindia.indiatimes.com/city/ajmer/rajasthan-one-time-registration-starts-for-state-public-service-tests/articleshow/88832654.cms

Leave a Comment

CLOSESHARE ON: