CG Ration Card (New / Renewal) Application Form PDF: छत्तीसगढ़ राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग ने छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची 2025 (Chhattisgarh Ration Card List – District Wise) प्रदेश के सभी नागरिकों के लिए जारी कर दी है। राशन कार्ड के लिए जिन भी उम्मीदवारों ने हाल ही में नए पंजीकरण किए थे, वे अपना नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) / एपीएल National Food Security Act (NFSA) / APL Beneficiaries लाभार्थी सूची में देख सकते हैं। जिन उम्मीदवारों का नाम राशन कार्ड नई लिस्ट 2025 (Ration card list Chhattisgarh) में नहीं है वो लोग राशन कार्ड छत्तीसगढ़ आवेदन पत्र पीडीएफ़ हिंदी (Ration Card Chhattisgarh Application Form) प्रारूप में ऑनलाइन डाउनलोड करके सीजी राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन पंजीकरण (Ration Card Chhattisgarh Online Application Form) कर सकते हैं।
राज्य में सभी तरह की सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड एक तरह का पहचान पत्र है जिसके बिना बहुत सी सरकारी और गैर-सरकारी सेवाओं का लाभ नहीं ले सकते। इसलिए सीजी में राशन कार्ड के लिए पंजीकरण करने के लिए आप आवेदन पत्र कैसे डाउनलोड कर सकते हैं इसकी प्रक्रिया देख कर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
चलिये देखते हैं छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड ऑनलाइन फॉर्म कैसे डाउनलोड करना है और पंजीकरण कैसे करना है। इसके साथ ही आप राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु आवेदन सह घोषणा पत्र भी देख सकते हैं।
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड
Ration Card in Chhattisgarh के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप नीचे दिये गए लिंक पर जा कर आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं:
- उम्मीदवारों को सबसे पहले छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग की आधिकारिक khadya.cg.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा।
- जिसके बाद समाचार & घोषणाएँ के सेक्शन में “राशनकार्ड हेतु आवेदन सह घोषणा पत्र” के विकल्प पर क्लिक करें।
- डायरेक्ट लिंक : छत्तीसगढ़ राशन कार्ड ऑनलाइन पीडीएफ फॉर्म| Chhattisgarh New Ration Card Application Form PDF – http://khadya.cg.nic.in/Documents/RationcardApplicationFormat.pdf
- जिसके बाद राशन कार्ड 2025 ऑनलाइन पीडीएफ फॉर्म आवेदन पत्र खुल जाएगा, जैसा की नीचे दिखाया गया है।
- जिसके बाद उम्मीदवारों को New Ration Card in Chhattisgarh के लिए आवेदन करने के लिए अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, बैंक डीटेल और पर्सनल डीटेल भर कर खाद्य विभाग या कमेटी में जमा करना होगा।
- Alternate Method for New CG Ration Card Form PDF Download (English & Hindi) process – http://khadya.cg.nic.in/Documents/RationCardRule.pdf
राज्य सरकार की तरफ से पूरी वेरिफिकेशन होने के बाद आवेदक को राशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा देश की जनता को उसकी वार्षिक आय के आधार पर APL/BPL/AAY तीन वर्गों में बांटा है, इसी आधार पर गरीबी रेखा से नीचे (Below Poverty Line – BPL) परिवार जिनकी आय वार्षिक 1 लाख से कम हो और जिनका कोई निश्चित आय का साधन नहीं होता है और बेसहारा, अनाथ, बेघर बुजुर्ग तथा जुग्गी में रहने वाले नागरिक (AAY) श्रेणी में आते हैं। बाकी बचे लोगों को एपीएल (Above Poverty Line – APL) की श्रेणी में रखा है।
CG नए राशन कार्ड 2025 जरूरी दस्तावेज सूची
Ration Card application form in Chhattisgarh या आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवारों के पास नीचे बताए गए सभी दस्तावेज़ होने अनिवार्य हैं:
- हाल ही की पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पुराना बिजली का बिल
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- जाति प्रमाण-पत्र
- आय प्रमाण-पत्र
- बैंक पासबुक
राज्य सरकार के कानून सार्वजनिक वितरण प्रणाली आदेश 2016 के खंड 4 उपखंड 6 के प्रावधानों के मुताबिक जिस दिन राशन कार्ड जारी हुए हैं उसके 5 वर्ष तक ही वैध है। जिसके अनुसार वर्ष 2013-14 में बनाए गए सभी राशन कार्ड 2018-19 तक ही मान्य हैं। इसके अलावा इन शिविरों में बीपीएल के साथ एपीएल राशन कार्ड बनाए जाएंगे।
सीजी राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु आवेदन सह घोषणा पत्र डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं:
- आवेदक पहले वाली खाद्य विभाग की वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in/ पर जायें।
- यहाँ पर आपको “राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु आवेदन सह घोषणा पत्र” का विकल्प दिखेगा।
- जिसपे आपको क्लिक करना है और नवीनीकरण पंजीकरण फॉर्म डाउनलोड कर लेना है।
- डाइरैक्ट लिंक : CG शासन राशन कार्ड नवीनीकरण आवेदन पत्र | CG Khadya Ration Card Navinikaran Pdf Download – http://khadya.cg.nic.in/Documents/Final%20Rashan%20Card%20Navinikaran%20Legal.pdf
सभी आवेदकों के पास नया राशन कार्ड (Documents Required CG Renewal Ration Card for Application Form Submission) प्राप्त करने से पहले निम्न्लिखित दस्तावेज़ होने चाहिए:
- हाल ही की पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पुराना बिजली का बिल
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- जाति प्रमाण-पत्र
- आय प्रमाण-पत्र
- बैंक पासबुक
सभी भरे हुए आवेदन पत्र संबंधित ग्राम पंचायत या नगर निकाय के वार्डों में जमा करने होंगे।
सभी आवेदक यह ध्यान रखें की आवेदन पत्र भरने और नया सीजी राशन कार्ड के लिए राज्यसरकार द्वारा कोई भी शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है। इसके अलावा जिन भी आवेदकों को नया राशन कार्ड नहीं मिलता, तब तक वे पहले से चल रहे पुराने राशन कार्डों से रियायती दरों पर राशन/अनाज का लाभ उठा सकते हैं। नए राशन कार्ड प्राप्त करते समय आवेदकों को अपना पुराना सीजी राशन कार्ड जमा करना जरूरी है।
CG नया राशन कार्ड एपीएल फॉर्म डाउनलोड (CG Ration Card APL Form Download)
राज्य में अपना नया सामान्य / एपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको “सामान्य (एपीएल) राशन कार्ड हेतु आवेदन पत्र सह घोषणा पत्र” भरना होगा
- जिसके लिए आपको इस लिंक : सामान्य (एपीएल) राशन कार्ड हेतु पंजीकरण फॉर्म Pdf डाउनलोड – http://khadya.cg.nic.in/Documents/Final%20APL%20Rashan%20Card%20Aavedan%20Legal.pdf पर क्लिक करना है।
- ऊपर दिये लिंक पर क्लिक करने के बाद सामान्य / एपीएल सीजी नई राशन कार्ड फॉर्म खुल जाएगा जैसा नीचे इमेज में दिखाया गया है।
CG Ration Card Add Name Application Form PDF Download
Food and Civil Supplies department invites Chhattisgarh Ration Card application form pdf download in hindi at khadya.cg.nic.in. People can now apply for new cg ration card & can download rashan card form in hindi. All those people whose name does not appears in the CG Ration Card List 2025 can now check documents required and how to apply for new APL / BPL ration card in Chhattisgarh. Moreover, people can also download cg ration card name add form pdf for Inclusion of Name in CG Rasan Card List.
All the candidates can check the process of cg ration card form download in hindi & downloading name add form PDF. In addition to this, people can perform cg-ration-card-application-form-hindi-download and submit it to the concerned authorities to get their name included in the new CG Ration Card List.
CG Ration Card Name Addition Form Downloading Process
Rashan Card is an essential document issued by Khadya Suraksha Vibhag (ePDS department) in order to avail benefits of most of the state sponsored government schemes. Also, people can get rashan at subsidized rates through these ration cards from fair price shops (FPS) located nearby. All the candidates can download the CG ration card name add application form through the link given below:-
- Regarding addition of members in ration card and merge one ration card to another – http://khadya.cg.nic.in/Documents/unitletter.pdf
- The CG Ration Card Name Add application form PDF download will appear as shown below:-
राशन कार्ड ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया (CG Ration Card Offline Apply Process)
अगर किसी भी व्यक्ति को ऊपर दिये गए स्टेप्स के माध्यम से राशन कार्ड बनवाने में परेशानी आती है तो वह ई मित्र / सीएससी के जरिये भी ऑनलाइन पंजीकरण कर सकता है या फिर नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करके भी एप्लीकेशन फॉर्म भर सकता है।
- सभी उम्मीदवार किसी भी सर्कल कार्यालय / S.D.O कार्यालय से नए राशन कार्ड के लिए आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
- परिवार के मुखिया की पासपोर्ट आकार की Gazetted officer / MLA / MP / Municipal Councillor द्वारा सत्यापित एक फोटो होनी चाहिए।
- उसके पास निवास का प्रमाण और पिछले राशन कार्ड (यदि कोई हो) का विलोपन प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- यदि किसी उम्मीदवार के पास निवास प्रमाण उपलब्ध नहीं है, तो सर्कल एफएसओ / एस.आई. / एम.ओ. स्पॉट इंक्वायरी करके पड़ोस में से 2 लोगों की गवाही, बयान दर्ज करेगा।
- राशन कार्ड को पूरा करने में निर्धारित समय आमतौर पर 15 दिन का होता है जो हर राज्य के अनुसार अलग-अलग है।
- इन सभी प्रक्रिया को फॉलो करके वह राशन कार्ड के लिए ऑफलाइन मेथड से पंजीकरण कर सकता है।
National Food Security Act 2013 & CG Food Security Act 2012
Here we are providing you the direct links for downloading the Chhattisgarh Food Security Act 2012 and National Food Security Act 2013:-
Chhattisgarh Food Security Act 2012 – http://khadya.cg.nic.in/Documents/18-2013-Adhiniyam.pdf
National Food Security Act 2013 – http://khadya.cg.nic.in/Documents/Rajpatra%20NFSA%20%202013.pdf
These 2 acts provides for food and nutritional security in human life cycle approach, by ensuring access to adequate quantity of quality food at affordable prices to people to live a life of dignity. For more details, visit the official website at http://khadya.cg.nic.in/Index.aspx
राशन कार्ड / खाद्य आपूर्ति विभाग की हेल्पलाइन
हेल्पलाइन नंबर
0771-2511974
ईमेल आईडी
[email protected]
सभी राज्य सरकारें विभिन्न प्रकार के राशन कार्ड जारी करती है जैसे APL गरीबी रेखा से ऊपर वालों के लिए, BPL गरीबी रेखा से नीचे और अंतोदय परिवार के लिए AAY राशन कार्ड, जो उन्हे जरूरत और आर्थिक स्थिति के अनुसार उपलब्ध कराया जाता है।
CG Universal PDS – Subsidized Foodgrains (Rice) for APL / BPL Families [New Food Policy]
Chhattisgarh government is providing subsidised food grains from ration shops to below poverty line (BPL) and above poverty line (APL) category people under Universal PDS Scheme. All the APL / BPL families can avail rice on subsidy under the Public Distribution System (PDS). Under the new CG Universal Food Policy, all the APL / BPL families can avail subsidized food grains from the fair price shops (FPS) located nearby them.
The state government of Chhattisgarh has approved the new proposal to cover 65 lakh families under New Food Policy. In addition to this, govt. has issued a directive to prepare the new ration cards for both the APL / BPL categories. The new food policy of Chhattisgarh i.e Universal PDS Scheme is a difficult task to be implemented but the state govt. is leaving no stones unturned to implement it.
Subsidized Foodgrains (Rice) to APL Families in CG Universal PDS Scheme
The state govt. of Chhattisgarh has decided to provide subsidized foodgrains (Rice) to above poverty line (APL) people. To identify the beneficiaries, govt. will prepare new ration cards for the general category people. These ration cards would fall under 2 categories – income tax payee and non-income tax payee. Both category ration card holders to be allocated rice at rate of Rs. 10 per Kg. Check how much ration will an individual or a family belonging to general category will get:-
- Family of One Person – 10 Kg Rice per month
- 2 person family – 20 Kg Rice per month
- 3 to 5 person family – 35 Kg rice in a month at subsidized rate
- family of 5 persons – 7 Kg rice per unit i.e family of 6 will get 42 Kg rice per month
In addition to the existing ration cards for BPL, destitute and physically disabled category people, CG govt. will prepare another 7 lakh APL cards under Universal PDS Scheme in Chhattisgarh.
CG Subsidized Foodgrains (Rice) to BPL Families
All those BPL families who are holding the old ration cards will continue to get subsidized foodgrains under Mukhyamantri Khyadya Sahayata Yojana. These households would still get rice on subsidy through PDS shops till the new ration cards are prepared.
Chhattisgarh is the first state in India which is using smart cards to deliver rations through the PDS during the revamping of the process to plug leaks and check corruption.
For more details, visit the official website at http://khadya.cg.nic.in/
Sir online nahi ho raha hai kya
Ravilalsahu, No there is no online application for CG Ration Card Navinikaran, you can apply for renewal of ration card in the format as described in the post.
Reeturanayak potgoan kanker emeilreeturaj@ gimel.com
Vijay Patel and other
please give pdf
pdf is
Bumi hi kisan Yojana Chattisgarh