हिमाचल नारी को नमन योजना 2024 – 50% Concession on Bus Fare to Women

Himachal Pradesh Nari Ko Naman Scheme 2024 launched, 50% concession on bus fare to women in HRTC buses, check launch date, budget, benefits, complete details here
Updated: By: No Comments - Leave a Comment

Himachal Pradesh government has launched HP Nari Ko Naman Scheme 2024. Under this scheme, the state govt. will provide 50% concession on bus fare to women. While launching the Naari ko naman scheme at the Government College Auditorium here on 30 June 2022, Chief Minister Jai Ram Thakur issued concessional tickets to women. In this article, we will tell you about the complete details of Nari Ko Naman Scheme.

About HP Nari Ko Naman Scheme 2024

Under HP Nari Ko Naman Scheme, the Himachal Road Transport Corporation (HRTC) will charge women travellers only half the fare for their travel within the state. Seema Thakur, the first woman bus driver in the state, drove CM Jai Ram Thakur in a state transport bus to the event venue. The chief minister had earlier announced the 50 per cent concession on bus fares to women on 15 April 2022, Himachal Day.

In another scheme, CM Thakur announced a reduction in the minimum bus fare from Rs. 7 to Rs. 5 to all passengers across the state. CM also said the government will sanction 25 new posts of women drivers in the “Ride With Pride” government taxi service. Ride with Pride initiative aims to ferry women passengers and senior citizens.

हिमाचल नारी को नमन योजना की शुरूआत कब हुई

हिमाचल नारी को नमन योजना के अंतर्गत प्रदेश की महिलाओं से हिमाचल प्रदेश राज्य पथ परिवहन निगम (HRTC) की साधारण बसों में केवल आधा किराया वसूला जाएगा। इस समय हिमाचल प्रदेश में साधारण बसों के किराए की बात करें तो मैदानी इलाकों में यह 1.12 रुपए प्रति किलोमीटर है, जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में साधारण बसों का किराया 2.17 रुपए प्रति किलोमीटर है। हिमाचल नारी नमन योजना के तहत किराए में छूट की यह सुविधा महिलाओं को केवल राज्य के भीतर होने वाली यात्राओं पर प्रदान की जाएगी। राज्य से बाहर के लिए होने वाली यात्राओं के लिए यह छूट उपलब्ध नहीं होगी।

हिमाचल नारी को नमन योजना का शुभारंभ 30 जून, 2022 को किया गया है। धर्मशाला के सरकारी कालेज आडिटोरियम में योजना की शुरूआत करते हुए हिमाचल प्रदेश की भाजपा नीत सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश की महिलाओं के लिए योजना का एक रियायती टिकट भी जारी किया। खास बात यह रही कि उन्हें हिमाचल सड़क परिवहन निगम की पहली महिला बस ड्राइवर सीमा ठाकुर ने बस चलाकर उन्हें समारोह स्थल तक पहुंचाया।

नारी को नमन योजना पर मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया

नारी को नमन योजना का शुभारंभ करने के बाद मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर पहली प्रतिक्रिया भी दी। उन्होंने लिखा, ‘आज का दिन प्रदेश के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि आज सरकारी बसों में महिला यात्रियों को 50 प्रतिशत छूट देने वाले नारी को नमन कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है। यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होगी’।

हिमाचल Nari Ko Naman के लाभ

हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक संरचना की बात करें तो यहां सड़क संपर्क ही अधिकांश जगहों पर पहुंचने का साधन है। लोगों के पास हवाई अथवा रेल विकल्प काफी कम हैं। ऐसे में जाहिर सी बात है कि हिमाचल Nari Ko Naman Scheme से महिलाओं को बड़े पैमाने पर लाभ होगा, महिलाओं के खर्च में सीधे सीधे कटौती होगी। इस कदम को महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में एक कदम माना जा रहा है। इसके अतिरिक्त इस हिमाचल नारी को नमन योजना के अन्य भी कई लाभ हैं, जो कि इस प्रकार से है-

  • महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी।
  • बसों में अधिकतर वही लोग सफर करते हैं, जिनके पास निजी वाहन नहीं होते, उन्हें राहत मिलेगी।
  • महिलाओं के खर्च में कटौती होगी, इस राशि को वह अन्य किसी कार्य में इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • परिवार की बचत में बढ़ोत्तरी होगी।

हिमाचल नारी को नमन योजना के लाभार्थी

हिमाचल प्रदेश में प्रतिदिन करीब एक लाख, 25 हजार यानी लगभग सवा लाख महिलाएं बस में सफर करती है। सरकार की नारी को नमन योजना से प्रदेश की सवा लाख महिलाओं के सफर के किराए का बोझ आधा रह जाएगा। इस योजना के शुभारंभ के पश्चात हिमाचल प्रदेश की महिलाओं ने इस योजना का स्वागत किया है। उन्होंने विभिन्न माध्यमों से अपनी खुशी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पहुंचाई भी है। इस योजना से प्रदेश सरकार के खजाने पर करीब 60 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

Source / Reference Link: https://www.amarujala.com/shimla/nari-ko-naman-karyakram-women-will-charge-half-the-fare-in-hrtc-buses-in-himachal-cm-jairam-launched-bus-fare-waiver-scheme-in-dharamshala

Leave a Comment

CLOSESHARE ON: