Chhattisgarh government has announced 2 new scheme namely Mukhyamantri Dharohar Darshan Yojana and Mukhyamantri Virasat Jharokha Yojana in recently presented budget. The new मुख्यमंत्री धरोहर दर्शन योजना aims to create awareness on protecting and preserving rich cultural heritage sites. The मुख्यमंत्री विरासत झरोखा योजना would be launched to display the ancient crafts, architecture and artefacts through replicas in designated offices and colleges of every district.
नए वित्तीय वर्ष 2023-24 में मुख्यमंत्री विरासत झरोखा और मुख्यमंत्री धरोहर दर्शन योजना शुरू हो जाएगी। सीएम भूपेश बघेल ने सीएम हाउस में संस्कृति विभाग की समीक्षा के बाद इन नई योजनाओं को स्वीकृति दी। In this article, we will tell you about the complete details of both CM Darohar Darshan and Virasat Jharokha Schemes.
Mukhyamantri Dharohar Darshan Yojana in Chhattisgarh Budget 2023-24
Finance minister has presented Chhattisgarh Budget 2023-24 on 6 March 2023. While delivering the CG Budget Speech 2023-24, Finance Minister said “प्राचीन स्मारकों की सुरक्षा एवं संरक्षण के प्रति जन जागरूकता विकसित करने एवं समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से युवा पीढ़ी का परिचय कराने के लिए मुख्यमंत्री धरोहर दर्शन योजना (Dharohar Darshan Yojana) प्रारंभ की जायेगी। इसके अंतर्गत राज्य संरक्षित स्मारक स्थलों पर धरोहर मित्र नियुक्त किये जायेंगे तथा शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों को भ्रमण हेतु अनुदान की सुविधा दी जायेगी। मुख्यमंत्री धरोहर दर्शन योजना का उद्देश्य राज्य शासकीय-अर्द्धशासकीय (अनुदान प्राप्त) स्कूलों व कालेजों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को ऐतिहासिक धरोहर के प्रति जागरूक करना है। इस योजना में प्रतिवर्ष प्रत्येक जिले के 3 स्कूलों व कॉलेज का चयन किया जाएगा”।
Mukhyamantri Virasat Jharokha Yojana in CG Budget 2023-24
FM also said that “प्रदेश के प्राचीन शिल्प, स्थापत्य एवं कलाकृतियों को प्रत्येक जिले के चिन्हित कार्यालय अथवा महाविद्यालय में प्रतिकृतियों के माध्यम से प्रदर्शन करने हेतु मुख्यमंत्री विरासत झरोखा योजना (Virasat Jharokha Yojana) प्रारंभ की जायेगी। इसके लिए 99 लाख का प्रावधान है। मुख्यमंत्री विरासत झरोखा योजना में हर वर्ष राज्य के प्रत्येक जिले से दो महाविद्यालय व शासकीय कार्यालय का चयन किया जाएगा। चयनित महाविद्यालय व कार्यालय में ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक धरोहरों की प्रतिकृतियों का प्रदर्शन किया जाएगा”।
मुख्यमंत्री धरोहर दर्शन, विरासत झरोखा योजना में स्कूल, महाविद्यालय, सरकारी कार्यालयों का चयन
दोनों योजनाओं में स्कूलों-महाविद्यालय और सरकारी कार्यालयों के चयन के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति बनेगी। समिति में एसपी, सीईओ जिला पंचायत, संचालक पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय द्वारा नामांकित कार्यालयीन प्रतिनिधि, डीईओ, जिला पंचायत द्वारा नामांकित व्यक्ति तथा कलेक्टर द्वारा नामांकित महाविद्यालय के प्राचार्य सदस्य होंगे। दोनों योजना का प्रशासनिक विभाग संस्कृति विभाग होगा। इनके क्रियान्वयन के लिए नोडल कार्यालय संचालनालय पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय रायपुर होगा।
Short Brief on मुख्यमंत्री विरासत झरोखा, धरोहर दर्शन योजना
Name of Schemes | Mukhyamantri Dharohar Darshan Yojana, Mukhyamantri Virasat Jharokha Yojana |
in Hindi | मुख्यमंत्री धरोहर दर्शन योजना, मुख्यमंत्री विरासत झरोखा योजना |
State Name | Chhattisgarh |
Objectives | Dharohar Darshan Yojana aims to create awareness on protecting and preserving rich cultural heritage sites while in Virasat Jharokha Yojana, govt. to display the ancient crafts, architecture and artefacts through replicas in designated offices and colleges of every district. |
Date of Announcement | 6 March 2023, while delivering CG Budget Speech 2023-24 |
Read Chhattisgarh Budget Speech 2023-24 – https://finance.cg.gov.in/budget_doc/2023-2024/Budget-Speech/Budget-Speech.pdf