राजस्थान ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरण योजना आवेदन | Rajasthan Interest Free Farm Loan Scheme Update | Rajasthan Zero Interest Crop Loan Scheme Registration | 0% Interest Agriculture Loan Scheme Application Form | Farmer Loan Scheme Without Interest in Rajasthan | Byaj Mukt Fasal Rin Yojna
Rajasthan government has decided to implement Interest Free Farm Loan Scheme (ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरण योजना) 2024. In this scheme, the state govt. will loans at 0% interest rate to farmers for their agricultural produce. In this article, we will tell you about how farmers can apply for zero interest loans by filling Interest Free Farm Loan Scheme online application / registration form. Also check list of documents and complete details here, for this you have to read the article till the end.
ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरण योजना in राजस्थान बजट 2023-24
मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने बजट भाषण 2023-24 में कहा कि “हमारे द्वारा वर्ष 2012-13 में शुरू की गयी ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरण योजना से किसानों को आशातीत लाभ हुआ है। हमारे द्वारा शुरू की गई ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरण योजना के अंतर्गत वर्ष 2022-23 में केन्द्रीय सहकारी बैंकों के माध्यम से 20 हजार करोड़ रुपये के अल्पकालीन फसली ऋण वितरित किये गये हैं। वर्ष 2023-24 में इसे बढ़ाकर 22 हजार करोड़ रुपये के अल्पकालीन फसली ऋण वितरण करना प्रस्तावित करता हूँ। इसके अंतर्गत 5 लाख नये कृषक भी ऋण प्राप्त कर सकेंगे। इस हेतु एक हजार करोड़ रुपये व्याज अनुदान पर व्यय किये जायेंगे”।
साथ ही, ग्रामीण क्षेत्र में Non-Farming Sector जैसे हस्तशिल्प, लघु उद्योग, कताई-बुनाई, रंगाई-छपाई एवं दुकान इत्यादि हेतु एक लाख 50 हजार परिवारों को सहकारी बैंकों के माध्यम से 3 हजार करोड़ रुपये के ब्याज मुक्त ऋण वितरित किया जाना प्रस्तावित है। इस हेतु 150 करोड़ रुपये का ब्याज अनुदान (Interest Subsidy) दिया जायेगा।
ब्याज माफी योजना in Rajasthan Budget 2023-24
हम सभी का दायित्व है कि किसान भाइयों को अधिकाधिक सम्बल प्रदान किया जा सके। इस हेतु-
- राज्य की कृषि उपज मण्डी समितियों में दिनांक 30 सितम्बर, 2022 तक की मण्डी शुल्क, आवेदन शुल्क एवं अन्य बकाया राशि हेतु “ब्याज माफी योजना-2023” लायी जाएगी, जिसमें
- दिनांक 30 जून, 2023 तक बकाया जमा कराने पर सम्पूर्ण ब्याज माफ किया जाएगा।
- इसके पश्चात दिनांक 30 सितम्बर 2023 तक बकाया जमा कराने पर 75 प्रतिशत ब्याज माफ किया जाएगा।
- इसी क्रम में राज्य के बाहर से आयातित कृषि प्रसंस्करण (Agriculture Processing) प्रयोजनार्थ कृषि जिन्स एवं चीनी पर बकाया मण्डी शुल्क माफी योजना की अवधि को 30 सितम्बर, 2023 तक बढ़ाया जाना प्रस्तावित है।
- मंडी प्रांगणों में व्यापारियों के वर्ष 2010 के पूर्व के लम्बित प्रार्थना पत्रों हेतु आरक्षित दर पर भूखण्ड आवंटन किये जाने की व्यवस्था की गई थी। अब इस अवधि को बढ़ाकर यह राहत, वर्ष 2019 तक के लम्बित प्रार्थना पत्रों के लिये भी दिया जाना प्रस्तावित है।
Rajasthan Interest Free Farm Loan Scheme 2024 Apply
Earlier while presenting the Rajasthan Budget 2021-22, CM Ashok Gehlot started Interest Free Farmer Loan Scheme. This announcement was made by the Chief Minister in the state legislative assembly on 24 February 2021. The main objective of this scheme is to provide loans at 0% interest rate to beneficiary farmers. Now we are going to describe how to apply for Rajasthan Interest Free Farm Loan Scheme.
Interest Free Agriculture Loan Scheme Application / Registration Form
In order to avail loans without interest, farmers may have to fill Rajasthan Interest Free Farm Loan Scheme Application Form. The Mukhyamantri Byaj Mukt Fasali Rin Yojana online registration form may be invited through the official website of the state govt. or a new dedicated portal. As soon as the Zero Interest Farmer Loan Scheme online application / registration form filling process starts, we will update it here.
Rajasthan Zero Interest Crop Loan Amount for Farmers
Chief Minister of Rajasthan has made the announcement regarding Rajasthan Interest Free Agriculture Loan Amount in paperless budget presented in the state assembly. CM mentioned “आगामी वर्ष में इस योजना के अंतर्गत 22 हजार करोड़ रुपये राशि के ऋण वितरण का लक्ष्य निर्धारित करते हुए 5 लाख नये कृषकों को सम्मिलित किये जाने का प्रस्ताव है।.” Interest free Crop Loans of total amount of Rs. 22,000 crore would be given to farmers in Rajasthan and 5 lakh more farmer beneficiaries would be added to the existing beneficiaries list.
Check Rajasthan Budget 2022-23 – https://finance.rajasthan.gov.in/docs/budget/statebudget/2023-2024/BudgetSpeech2023-2024.pdf