MP Vidhwa Pension Yojana 2024 ऑनलाइन आवेदन पत्र, पात्रता, दस्तावेज़

MP Vidhwa Pension Yojana online registration form 2024 at socialsecurity.mp.gov.in, check eligibility criteria to apply, track widow pension application status, मध्य प्रदेश विधवा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र / पात्रता, also check list of documents

MP Vidhwa Pension Yojana 2024 ऑनलाइन आवेदन पत्र, पात्रता, दस्तावेज़

MP Vidhwa Pension Yojana Form Status List Documents

[Apply] MP Vidhwa Pension Yojana 2024 Online Registration / Check Eligibility / Track Application Status at socialsecurity.mp.gov.in. मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में रहने वाले सभी विधवा महिलाओं के लिए 3 विधवा पेंशन योजनाएं चलाई हुई है। पहली है इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, दूसरी है मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा कल्याणी पेंशन योजना और तीसरी है सामाजिक सुरक्षा परित्यक्ता पेंशन योजना। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की इन तीन विधवा पेंशन योजनाओं के लिए आवेदन कैसे करना है, पात्रता और पूरी जानकारी।

मध्य प्रदेश में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित विधवा पेंशन योजनाएं

मध्य प्रदेश में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित विधवा पेंशन योजनाएं की जानकारी यहां पर दी गयी है:-

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना (Indira Gandhi National Widow Pension Scheme in MP)

योजना कब प्रांरभ की गई

1 अप्रैल 2009

पात्रता के मापदंड

गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली 40 से 79 वर्ष आयु समूह की विधवा पात्र महिलाएं।

अर्हताएं

सहायता

₹ 600 प्रतिमाह

सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया

निर्धारित आवेदन पत्र अपने मूल निवास के ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत/ जनपद पंचायत, शहरी क्षेत्र में नगर निगम/ नगर पालिका/ नगर परिषद के कार्यालय में निम्नांकित अभिलेखों के साथ आवेदन करें:-

स्‍वीकृति हेतु पदाविहित अधिकारी

ग्रामीण क्षेत्र – ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत

शहरी क्षेत्र – आयुक्त, नगर निगम/ मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका/ नगर परिषद

आवेदन निराकरण की समय सीमा

लोक सेवा गांरटी अधिनियम-2010 अंतर्गत 15 कार्य दिवस

समग्र सामाजिक सुरक्षा परित्‍यक्‍ता पेंशन योजना (MP Divorcee Women Pension Scheme)

योजना कब प्रांरभ की गई

वर्ष 1981

पात्रता के मापदंड

गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के हो।

अर्हताएं

सहायता

₹ 600 प्रतिमाह

सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया

निर्धारित आवेदन पत्र में आवेदन ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत/जनपद पंचायत, शहरी क्षेत्र में नगर निगम/ नगर पालिका/ नगर परिषद के कार्यालय में निम्नांकित अभिलेखों के साथ आवेदन करें:-

स्‍वीकृति हेतु पदाविहित अधिकारी

ग्रामीण क्षेत्र – मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत

शहरी क्षेत्र – आयुक्त, नगर निगम/ मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका/ नगर परिषद

आवेदन निराकरण की समय सीमा

लोक सेवा गांरटी अधिनियम-2010 अंतर्गत 15 कार्य दिवस

मुख्य्मंत्री कल्याणी पेंशन योजना (MP Kalyani Pension Yojana)

योजना कब प्रांरभ की गई

वर्ष 2018

पात्रता के मापदंड

महिला कल्‍याणी हो

अर्हताएं

सहायता

रूपये 600/-

सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया

निर्धारित आवेदन पत्र में आवेदन ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत/जनपद पंचायत, शहरी क्षेत्र में नगर निगम/ नगर पालिका/ नगर परिषद के कार्यालय में निम्नांकित अभिलेखों के साथ आवेदन करें:-

स्‍वीकृति हेतु पदाविहित अधिकारी

ग्रामीण क्षेत्र – ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत

शहरी क्षेत्र – आयुक्त, नगर निगम/ मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका/ नगर परिषद

आवेदन निराकरण की समय सीमा

लोक सेवा गांरटी अधिनियम-2010 अंतर्गत 15 कार्य दिवस

अधिक जानकारी – http://socialsecurity.mp.gov.in/Scheme/DifferentTypeSchemes.aspx

MP Vidhwa Pension Yojana 2024 for Widow / Divorcee Women

मध्य प्रदेश विधवा पेंशन योजना में दी जाने वाली राशि का मुख्य उद्देश्य विधवा महिलाओं की आर्थिक स्थिति को ठीक करना है, जिससे उनका जीवन स्तर ऊपर उठ सके। मध्य प्रदेश राज्य सरकार इस सरकारी योजना के तहत सभी निराश्रित, बेसहारा और विधवा महिलाओं को 600 रूपये महिना वित्तीय सहायता पेंशन (Financial Assistance) के रूप में प्रदान करेगी।

पति की मृत्यु के बाद जीवन में महिलाओं को बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जिसके चलते आर्थिक स्थिति कमजोर हो जाती है। इसी वजह से एमपी राज्य में विधवा / परित्यक्ता महिलाओं के लिए ३ पेंशन योजनाएं चली हुई हैं। MP विधवा पेंशन योजना (Widow Pension) के लिए आवेदन करने के लिए आप नीचे आर्टिक्ल में पढ़ सकते हैं।

मध्य प्रदेश विधवा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन (MP Vidhwa Pension Yojana Apply Online Form)

निराश्रित विधवा / परित्यक्ता महिला योजना (Widow / Divorcee Women Pension Scheme MP) के लिए ऑनलाइन आवेदन या फिर एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरना है इससे संबंधित जानकारी नीचे दी गई है:-

STEP 1: उम्मीदवार सबसे पहले https://socialsecurity.mp.gov.in/ पर जाएं

Social Security MP Gov In Portal

STEP 2: वेबसाइट के मेन पेज पर आपको “सामाजिक पेंशन पेंशन एवं आर्थिक सहायता योजनाएं” विकल्प पर क्लिक करना होगा।

STEP 3: अगले पेज पर “पेंशन योजनाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन” लिंक पर क्लिक करें:-

Socialsecurity MP Pension Schemes Apply Online

STEP 4: लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर उम्मीदवार को अपनी ‘जिला’ ‘स्थानीय निकाय’ और ‘समग्र सदस्य आईडी’ भरनी होगी और नीचे दिये गए “पेंशन हेतु ऑनलाइन आवेदन करें” बटन पर क्लिक करना है।

MP Vidhwa Pension Yojana Apply Online

STEP 5: बटन पर क्लिक करने के बाद “MP Vidhwa Pension Yojana Online Application Form” खुल जाएगा।

STEP 6: फॉर्म पर पूछिए गई सभी जानकारी सही से भरने के बाद जमा करें बटन पर क्लिक कर दे जिसके बाद आपका आवेदन सरकार को प्राप्त हो जाएगा।

मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल पर MP Widow Pension Scheme Application Form भरने के बाद सरकार द्वारा जांच पूरी होने के बाद, लाभार्थी को अपने बैंक खाते में पेंशन, भत्ता राशि मिलनी शुरू हो जाएगी।

Direct Link – http://socialsecurity.mp.gov.in/PensionManagement/Public/Online_Request_For_pension.aspx

एमपी विधवा पेंशन योजनाओं हेतु पात्रता जानें ऑनलाइन (Check Eligibility for MP Vidhwa Pension Yojna)

STEP 1: उम्मीदवार सबसे पहले https://socialsecurity.mp.gov.in/ पर जाएं

STEP 2: वेबसाइट के मेन पेज पर आपको “सामाजिक पेंशन पेंशन एवं आर्थिक सहायता योजनाएं” विकल्प पर क्लिक करना होगा।

STEP 3: अगले पेज पर “योजनाओं हेतु पात्रता जानें” लिंक पर क्लिक करें.

STEP 4: लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर उम्मीदवार को अपनी लिंग, वैवाहिक स्तिथि, बीपीएल कार्ड है या नहीं, क्या निराश्रित है, क्या निशक्तता प्रमाण पत्र है, निःशक्तता का प्रकार, विकलांगता प्रतिशत, आयु, क्या आयकर दाता है, क्या केवल पुत्री के माता पिता है आदि जानकारी भरनी होगी। इसके बाद योजनाएं खोजें बटन पर क्लिक करना होगा।

MP Vidhwa Pension Yojna Eligibility Check

STEP 5: बटन पर क्लिक करने के बाद “MP Widow Pension Scheme Eligibility Check Page” खुल जाएगा।

STEP 6: इस पेज पर विधवा पेंशन योजना चुनें और फिर “पात्रता देखें” लिंक पर क्लिक करें जिससे उस योजना की पूरी जानकारी आपके सामने खुल जाएगी

MP Vidhwa Pension Yojna Details

सभी जानकारी पढ़ने के बाद आप उस विधवा पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन / एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है।

Direct Link – http://socialsecurity.mp.gov.in/PensionManagement/Public/PensionCriteria.aspx

विधवा पेंशन योजना मध्य प्रदेश – जरूरी दस्तावेज़

सभी आवेदक ऑनलाइन पंजीकरण करने से पहले नीचे बताए गए दस्तावेजों की सूची देख ले:-

एमपी विधवा पेंशन (Widow Pension) हेतु पात्र ग्रामीण व्‍यक्ति निर्धारित प्रपत्र में विकास अधिकारी, पंचायत समिति (जिसमें आवेदक निवास कर रहा है) और शहरी क्षेत्र का आवेदन उपखण्‍ड अधिकारी कार्यालय में आवेदन पत्र प्रस्‍तुत कर सकता है। आवेदन पत्र पंचायत समिति, तहसील कार्यालय एवं जिला कलेक्‍टर कार्यालय में नि:शुल्‍क उपलब्‍ध हैं। ज्यादा जानकारी के लिए समाज कल्याण विभाग में संपर्क कर सकते है।

Also ReadMP Kalyani Pension Yojana Form PDF / Details

Track Application Status of MP Widow Pension Scheme (एमपी विधवा पेंशन की स्वीकृति की स्तिथि)

The direct link to track status of Madhya Pradesh Widow Pension Scheme Application Status through online mode is http://socialsecurity.mp.gov.in/PensionManagement/Public/TrackStatusofPensionApplication.aspx

एमपी विधवा पेंशन की स्वीकृति की स्तिथि जानने का पेज कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:-

Track Status Widow Pension MP

इस पेज पर समग्र ID डालकर “Show details” पर क्लिक करें जिससे आपकी विधवा पेंशन एप्लीकेशन स्टेटस खुल जाएगा

Discontinued Pensioner Details (आवेदन की स्तिथि ट्रैक करें) – http://socialsecurity.mp.gov.in/Reports/MemberDetails/DiscountinuePensionerDetails.aspx

पेंशनर की पासबुक देखें

Pensioner Passbook (पेंशनर की पासबुक देखें) – https://socialsecurity.mp.gov.in/OnlineServices/Public/MemberPensionsHistory.aspx

Read More About Vidhwa Pension Schemes at http://socialsecurity.mp.gov.in/Home.aspx

Exit mobile version