Madhya Pradesh government is inviting online applications for MP Rojgar Setu Yojana 2024 at rojgarsetu.mp.gov.in or sambal.mp.gov.in/RojgarSetu/. The main objective is to provide jobs to skilled migrant labourers who have returned from other states or are already residing in MP state. Employers / MSME / Industry Owners / Organisations / Builders and other job providers can make MP Rojgar Setu Yojana Portal Registration.
What is MP Rojgar Setu Yojana 2024
In MP Rojgar Setu Yojana, the state govt. will prepare a skill register of migrants to provide them with employment opportunities. The state govt. will provide jobs to around 10 to 13 lakh unemployed migrant labourers who are displaced from their working state due to Coronavirus (COVID-19) pandemic.
CM Shivraj Singh Chouhan has issued directions to the officials to provide work to returning migrants on a fast track basis. Moreover, short term planning and long term planning would be made to provide job security to skilled migrant labourers through MP Rojgar Setu Yojana. For unskilled workers, govt. has already started Shram Siddhi Abhiyan. Now all those who wants to offer jobs to the skilled migrant labourers can apply online at http://sambal.mp.gov.in/RojgarSetu/
The main aim is to link the skilled migrant labourers with the employers (job providers). As a part of short term planning, govt. has taken data from panchayats and regularize migrant workers in construction, industries, factories and other businesses.
रोजगार सेतु योजना in Hindi
कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लॉक-डाउन की स्थिति में दूसरे राज्यों में फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों की प्रदेश में वापसी का सिलसिला लगातार जारी है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार द्वारा दूसरे राज्यों से लोटे श्रमिको को उनके कौशल के अनुरूप उद्योगों, नियोजनों, निर्माण कार्यों आदि में कार्य देने के लिये ‘रोजगार सेतु’ योजना प्रारंभ की गयी है। इस प्रकार की योजना बना कर लागू करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है।
ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दूसरे राज्यों से लोटे श्रमिको को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार सेतु योजना की शुरआत की है। सभी श्रमिकों को उनके लोशल के अनुसार रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए सभी प्रवासी श्रमिकों का एक ऑनलाइन डेटाबेस बनाया जा रहा है।
‘रोजगार सेतु’ योजना के अंतर्गत प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतो एवं शहरी क्षेत्रों के वार्ड कार्यालयों द्वारा कुशल व अकुशल प्रवासी श्रमिकों का सर्वेक्षण किया जा रहा है। लोकडाउन के पूर्व जो श्रमिक अन्य राज्यो में कारखानों, उद्योगों, नियोजनों में नियोजित थे उनका भी सर्वेक्षण किया जा रहा है। सर्वेक्षण के समय उनके उनके पूर्व नियोजन तथा कोशल की जानकारी भी प्रवासी श्रमिक पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज को जा रही है। पोर्टल पर सभी डेटाबेस बनाने का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। इस योजना के माध्यम से दूसरे राज्यों से लौटने वाले श्रमिकों को बहुत राहत प्राप्त होगी। सभी श्रमिकों को इस योजना का लाभ लेने के लिए स्वयं को इस योजना के अंतर्गत पंचायत / वार्ड कार्यालय के माध्यम से पंजीकृत होना होगा
“रोजगार सेतु” पोर्टल पर संस्थान, उद्योगों, कारखानों, नियोजनों आदि के पंजीयन के सुविधा भी है। पंजीयन उपरांत सभी नियोजक अपनी प्रवासी श्रमिकों के डेटाबेस से आवश्यकतानुसार अपने क्षेत्र के कौशल के अनुसार श्रमिकों का चिंहांकन कर उन्हे रोजगार दे सकते हैं। “रोजगार सेतु” पोर्टल के माध्यम से कुशल मजदूरों को उनके कौशल के अनुसार उनके ही गाँव/शहर के उचित रोजगार कार्य सकेगा। उद्योगों, नियोजनों, निर्माण कार्यो में संलग्न नियोजको को भी अपने ही क्षेत्र के स्थानीय कुशल श्रमिक आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे।
MP Rojgar Setu Yojana Portal Registration 2024 / Login
Madhya Pradesh govt. has started MP Rojgar Setu Yojana 2024 to provide information of skilled migrant workers and employers on a single platform. Here are the important details of the Rozgar Setu Scheme in the MP state.
Employer / MSME / Industry / Job Providers Register Online
Here is the complete process for employer, MSME, industry and other job providers to register online:-
STEP 1: Firstly visit the official website at http://sambal.mp.gov.in/RojgarSetu/
STEP 2: At the homepage, click at the “नियोक्ता / सूक्ष्म, लघु, मध्यम, व्रहद उद्योग / कारख़ाना/ व्यावसायिक प्रतिष्ठान /संस्थाए / ठेकेदार
/ बिल्डर/ भवन निर्माता/ दुकान/ मौल / प्लेसमेंट एजेंसी का पंजीयन करें” tab as shown below or directly click http://sambal.mp.gov.in/rojgarsetu/Public/RegisterationInfo.aspx
STEP 3: On the next page, click at the “नियोक्ता / उद्योग / कारखाना / संस्थाएं / ठेकेदार / प्लेसमेंट एजेंसी का पंजीयन करें” link or directly click http://sambal.mp.gov.in/RojgarSetu/Public/RegisterEmployer.aspx
STEP 4: Afterwards, the MP Rojgar Setu Employers Online Registration Form 2024 will appear as shown below:-
STEP 5: Here applicants can enter details such as employer details, owner / manager details and click at the “Register Details” button to complete the MP Rojgar Setu Yojana Portal registration process.
MP Rojgar Setu Portal Login
Here is the complete process for employer, MSME, industry and other job providers to make MP Rojgar Setu Portal Login:-
STEP 1: Firstly visit the official website at http://sambal.mp.gov.in/RojgarSetu/
STEP 2: At the homepage, click at the “Login” link present on the top right corner of the page.
STEP 3: Direct Link – http://sambal.mp.gov.in/Rojgarsetu/Login/pages/slogin.aspx
STEP 4: Then the MP Rojgar Setu Yojana Portal Login page will open as shown below:-
STEP 5: Here applicants can enter username, password, captcha and then hit at “Login” button to make MP Rojgar Setu Yojna Portal Login.
रोजगार देने वाले संस्थान, कारखाने, ठेकेदार ध्यान दें
- COVID-19 महामारी से अन्य राज्यों में नियोजित श्रमिक अपने गृह राज्य मध्य प्रदेश मे वापस आए है|
- स्थानीय प्रवासी श्रमिकों उनकी दक्षता अनुसार अपने संस्थान में रोजगार देकर उन्हे आत्मनिर्भर बनाने एवं सशक्त मध्य प्रदेश बनाने के लिए अपना योगदान दें।
- रोजगार सेतु पोर्टल पर निर्माण श्रमिकों की 43, असंगठित श्रमिकों की 40 व कारखानों मे नियोजित 9 श्रणियों के दक्षता व कौशल के अनुसार प्रवासी श्रमिकों की जानकारी पंजीकृत की गई है।
- श्रमिकों की आवश्यकता रखने वाले तथा नियोजन के लिए इच्छुक नियोक्ता / सूक्ष्म, लघु, मध्यम, व्रहद उद्योग / कारख़ाना/ व्यावसायिक प्रतिष्ठान /संस्थाए / ठेकेदार / बिल्डर/ भवन निर्माता/ दुकान/ मौल / प्लेसमेंट एजेंसी रोजगार सेतु पोर्टल पर पंजीयन करें।
- पंजीयन के उपरांत आपकों पोर्टल पर स्थानीय श्रमिकों की अनुभव/कौशल तथा जिले के आधार पर की सूची प्राप्त कर सकेगे एवं उपयुक्त पाए जाने पर मोबाईल नम्बर पर संपर्क कर रोजगार उपलब्ध कर सकेगे|
- रोजगार सेतु पोर्टल के माध्यम से कुशल मजदूरों को उनके कौशल के अनुसार यथासंभव उनके ही गाँव/शहर के उचित रोजगार मिलेगा।
रोजगार सेतु पोर्टल के माध्यम से नियोक्ता अपने संस्थान में उपलब्ध मानव संसाधन की रिक्तियों की जानकारी पोर्टल पर प्रकाशित कर सकता है।
प्रवासी श्रमिक की जानकारी खोजें – MP Rojgar Setu Yojana Application Status
Click at the link – http://sambal.mp.gov.in/RojgarSetu/Public/Search.aspx in order to track MP Rojgar Setu Yojana Application Status. On clicking this link, you can search details of migrant labourers (प्रवासी श्रमिक की जानकारी खोजें).
Here applicants can search migrant workers details through mobile number, Samagra ID, bank account number and click at “खोजें” button to track MP Rojgar Setu Yojana Application Status.
- कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लॉक-डाउन की स्थिति में दूसरे राज्यों से अपने निवास स्थान पर आए प्रवासी श्रमिकों पोर्टल पर अपने ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय के माध्यम से पंजीयन कराये|
- पंजीयन मे श्रमिक अपने नियोजन, दक्षता व कौशल की जानकारी पोर्टल पर आवश्यक रूप से दर्ज कराये।
- पंजीयन के उपरांत रोजगार सेतु पोर्टल पर सभी नियोक्ताओं को श्रमिकों का डाटा प्रदशित होगा।
- नियोक्ताओं द्वारा यथासंभव अपने संस्थानो मे आवश्यकता अनुसार स्थानीय श्रमिकों को उनके दक्षता व कौशल के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया जावेगा|
- पंजीकृत प्रवासी श्रमिकों के कौशल विकास हेतु प्रसाशन द्वारा यथा संभव प्रयास किए जावेगे|
Skilled Migrant Workers Registration – How to Apply
प्रवासी श्रमिक जो मध्यप्रदेश के मूल निवासी हैं, जिनका समग्र आईडी नहीं है, नियत प्रक्रिया अनुसार समग्र पोर्टल पर आईडी जनरेट की जाएगी। इसके बाद ही इन श्रमिकों का सर्वे, सत्यापन एवं पंजीयन कार्य पोर्टल पर समग्र आईडी का उल्लेख करते हुए सुनिश्चित किया जाएगा। जारी निर्देश अनुसार, पोर्टल पर समग्र आईडी तथा आधार कार्ड नंबर अंकित किया जाना अनिवार्य होगा। सर्वे, सत्यापन और पंजीयन उन्हीं श्रमिकों का किया जायेगा जो ‘मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना’ अथवा ‘भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल’ में पंजीयन की पात्रता रखते हैं।
पात्र प्रवासी श्रमिकों से निर्धारित सर्वे फार्म में जानकारी प्राप्त कर पोर्टल पर अपलोड किए जाना तथा सर्वे फार्म को रिकार्ड में सुरक्षित रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं। ग्राम पंचायत के सचिव तथा नगरीय क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी सर्वे फार्म भरने में आवेदक की सहायता सुनिश्चित करेंगे। जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में यह सारी कार्यवाही की जायेगी। ग्रामीण क्षेत्र के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय क्षेत्र के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा नगर निगमों में निगम आयुक्त द्वारा अधिकृत अधिकारी होंगे।
Migrant Workers Skill Register at Rojgar Setu Portal
CM Shivraj Singh Chouhan has issued directions to prepare MP Migrant Labourers Skill Register on a panchayat wise basis. This Migrant Workers Skill Register will contain the details about the skills as well as other information. The information present at the Rojgar Setu Portal will include personal details, educational qualifications, skills, earlier job, previous salary, previous employers, expected monthly salary and interested area of working of migrants.
Madhya Pradesh govt. will upload all the details on the MP Rojgar Setu Yojana Portal for ease of employers finding suitable working personnels. At this portal, employers can access the complete information of registered migrant labourers which would be made available to them. These job providers can then select the migrant workers as per their skills and requirement. The micro, small and medium enterprises (MSME sector) will play an important role in providing jobs.
List of Sectors in which Migrants will get Employment
The complete list of sectors in which migrant workers will get employment are as follows:-
- Building and Other Construction Workers
- Brick Kiln Mining
- Textile
- Factory
- Agriculture & Allied Activities
- Other Govt. Sectors
The returning migrant workers are primarily coming from Maharashtra, Gujarat, Delhi, Uttar Pradesh, Punjab, Tamil Nadu, Haryana, Karnataka and Rajasthan states.
प्रवासी कुशल श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए हमने रोजगार सेतु बनाई है। इसमें जो स्किल्ड मजदूर हैं, उनकी सूची बनाने का काम आज से प्रारम्भ हो गया है। इन मजदूरों और उद्यमियों को हम एक प्लेटफार्म के माध्यम से जोड़ेंगे, ताकि दोनों की आवश्यकता पूरी हो जाये।
For more details, visit the official MP Rojgar Setu Yojana website at http://sambal.mp.gov.in/RojgarSetu/