बिहार मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन, पात्रता

Bihar Mukhyamantri Balika Sanatak Protsahan Yojana 2024 Apply Online Form, Payment Status, बिहार कन्या उत्थान हेतु सीएम बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना का ई-कल्याण ekalyan.bih.nic.in पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म भरें,स्थिति के साथ पात्रता व जरूरी निर्देश देखें

बिहार मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन, पात्रता

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ऑनलाइन आवेदन व स्थिति जांचे

Bihar Mukhyamantri Balika Sanatak Protsahan Yojana Online Registration / Application Form, apply at edudbt.bih.nic.in. बिहार सरकार ने शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana) के तहत बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना (Mukhyamantri Balika Sanatak Protsahan Yojana in Bihar) चलाई हुई है। यह सरकारी योजना राज्य की छात्राओं को मुख्यधारा में लाने के साथ-साथ उन्हे आत्मनिर्भर बनाएगी। मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना 2024 के अंतर्गत किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण करने वाली सभी छात्राओं को 25-25 हजार रुपए की राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी।

Bihar Mukhyamantri Balika Sanatak Protsahan Yojana 2024 in Hindi

बिहार सीएम बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत दी जाने वाली 25 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन (Mukhyamantri Balika Sanatak Protsahan Yojana Apply Online Form) करना होगा। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने के बाद ही छात्रा को उसके बचत खाते में राशि का भुगतान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत अबतक 5.96 लाख लाभुकों को लाभांवित किया गया है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में अबतक 52 करोड़ रूपये व्यय किये गये है। परवरिश योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष 12395 बच्चों को लाभान्वित किया गया है।

मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन आवेदन

बिहार सीएम कन्या उत्थान योजना के तहत बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना का ऑनलाइन पंजीकरण (CM Balika Snatak Protsahan Yojana Online Application Form) कैसे करना है इसकी स्टेप से साथ पूरी जानकारी आप नीचे देख सकते हैं:

रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको “यूजर आईडी और पासवर्ड” का उपयोग करके “लॉगिन करने के लिए यहां क्लिक करें” के लिंक पर क्लिक करके लॉगिन करना है or http://164.100.37.21/EDUDBT/Login.aspx?Id=19 और आगे की प्रक्रिया को पूरा करना है।

सीएम बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना भुगतान स्थिति जांचे

सीएम बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना की भुगतान स्थिति (CM Balika Sanatak Protsahan Yojana Check Payment Status Online) जांचने के दो तरीके है एक आधार कार्ड के माध्यम से और एक बैंक अकाउंट के जरिए दोनों के लिए प्रक्रिया नीचे दी गई है:

जिसके बाद आपके सामने आपकी पंजीकरण की स्थिति खुल जाएगी। इसके अलावा अगर किसी को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करने में दिक्कत होती है तो वे मोबाइल एप के जरिये से भी पंजीकरण कर सकते हैं।
— इसके अलावा दिशा-निर्देश आप नीचे पीडीएफ़ में देख सकते हैं। जहां पर आपको अन्य जानकारी मिल जाएगी।

सीएम बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना पात्रता व जरूरी निर्देश

Application Status of Student & Other Important Links

— List of Candidates Who have to Apply Online (Offline Submitted Data) – http://164.100.37.21/EDUDBT/RPT/OfflineSubmittedData.aspx
— Application Count – http://164.100.37.21/EDUDBT/RPT/OnlineApplicationCount.aspx
— Forgot User ID and Password – http://164.100.37.21/EDUDBT/RPT/GetUserIdPwdMobileNo.aspx
— View Application Status of Student – http://164.100.37.21/EDUDBT/ApplicationStatusofStudent.aspx
— Guidelines for Online Application – http://164.100.37.21/EDUDBT/ImportantInstructions.aspx
— Technical Support – http://164.100.37.21/EDUDBT/HelpDesk.aspx
— किसी तरह की तकनीकी सहायता के लिए +91-8292825106, +91-7004360147, +91-8986294256 पर संपर्क करें
— मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत बालिका स्नातक प्रोत्साहन विज्ञापन की प्रति

Exit mobile version