PDF Name | तीलू रौतेली विशेष पेंशन योजना 2024 आवेदन पत्र PDF |
---|---|
Last Updated | October 12, 2023 |
No. of Pages | 1 |
PDF Size | 0.05 MB |
Language | Hindi |
Category | Government Schemes, Forms, Policies & Guidelines PDF |
Topic / Tag | Application Form PDF |
Source(s) / Credits | Sarkari Yojana |
Tilu Rauteli Special Pension Scheme 2024 application form available to download in PDF format at socialwelfare.uk.gov.in. You can apply for Rs. 1200 assistance by filling तीलू रौतेली विशेष पेंशन योजना आवेदन पत्र.
UK Tilu Rauteli Special Pension Scheme
कृषि व्यवसाय में संलग्न महिला एवं पुरुषों के कृषि कार्य में दिव्यांग होने की स्थिति में उन्हें “तीलू रौतेली विशेष पेंशन योजना” के अन्तर्गत प्रतिमाह Rs. 1200 भरण पोषण अनुदान प्रदान किये जाने के लिए राज्य में पूर्व से संचालित “दिव्यांग भरण पोषण अनुदान योजना” के प्राविधानों में निम्न शर्तो एवं प्रतिबन्धों के अधीन शिथिलता प्रदान कर योजना शुरु की गई है:-
- ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि व्यवसाय में संलग्न महिलाओं एवं पुरुषों के कृषि कार्य में दिव्यांग होने के फलस्वरूप विशेष परिस्थिति में यह सहायता प्रदान की जा रही है। अतः पूर्व से लागू योजना के रहते हुए भी इस योजना का नाम “तिलू रौतेली विशेष पेंशन योजना” दिया गया है।
- Tilu Rauteli Special Pension Scheme में मासिक आय सीमा का प्राविधान नहीं है तथा योजना 01 अप्रैल 2014 से लागू है।
- तीलू रौतेली विशेष पेंशन योजना का लाभ ऐसे ग्रामीण महिला एवं पुरुष को अनुमन्य होगा, जिनकी दिव्यान्गता का प्रतिशत 20 से 40 के मध्य हो।
- व्यक्ति/आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक एवं 60 वर्ष तक हो तथा सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत किसी अन्य योजना का लाभ प्रदान नहीं हो रहा है।
- ऐसे व्यक्ति यदि 60 वर्ष की उम्र प्राप्त कर लेतें है एवं तत्समय वह वृद्धावस्था पेंशन हेतु पात्रता में आते है, तो उन्हें वृृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत की जायेगी एवं यह सुविधा समाप्त कर दी जायेगी।