Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana in Rajasthan Budget 2022-23

Rajasthan Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana 2024 online application / registration form, farmers apply for मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना, check CM Krishak Saathi Scheme complete details

Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana in Rajasthan Budget 2022-23

Rajasthan Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana

Rajasthan government has extended the scope of Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana (मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना) in Rajasthan Budget 2022-23. Through this scheme, the state govt. aims to promote growth of agriculture sector by raising farmer’s income and providing livelihood opportunities to farming community. CM Ashok Gehlot has raised the budgetary allocation for CM Krishak Sathi Scheme from Rs. 2,000 crore to Rs. 5000 crore for the year 2022-23. In this article, we will tell you about the complete details of राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना.

Contents hide

राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना 2024 – पूरी जानकारी

हमारी सरकार हमेशा से ही किसान हितैषी रही है और हमारा मुख्य ध्येय रहा है कि कृषकों की आय एवं आजीविका के साधनों में बढ़ोतरी हो सके। हमारा लक्ष्य किसान भाइयों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करते हुए आगामी 5 वर्षों में राजस्थान को कृषि के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल कराना है। पिछले बजट में कृषक कल्याण कोष के अंतर्गत मैंने 2 हजार करोड़ रुपये की मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना’ की घोषणा की थी। अब मैं, इसी कड़ी में किसानों को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए इस योजना को वृहद् रूप देते हुए मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना की राशि को 2 हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर 5 हजार करोड़ रुपये करने की घोषणा करता हूँ। इस योजना के अंतर्गत कृषि व इससे संबंधित सभी क्षेत्रों की योजनाओं को अधिक प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के लिए Mission Mode पर कार्य किया जाना प्रस्तावित है। ये 11 Mission हैं

  1. राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन (Rajasthan Micro Irrigation Mission)
  2. राजस्थान जैविक खेती मिशन (Rajasthan Organic Farming Mission)
  3. राजस्थान बीज उत्पादन एवं वितरण मिशन (Rajasthan Seed Production and Distribution Mission)
  4. राजस्थान मिलेट्स प्रोत्साहन मिशन (Rajasthan Millets Promotion Mission)
  5. राजस्थान संरक्षित खेती मिशन (Rajasthan Protected Cultivation Mission)
  6. राजस्थान उद्यानिकी विकास मिशन (Rajasthan Horticulture Development Mission)
  7. राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन (Rajasthan Crop Protection Mission)
  8. राजस्थान भूमि उर्वरकता मिशन (Rajasthan Land Fertility Mission)
  9. राजस्थान कृषि श्रमिक संबल मिशन (Rajasthan Agricultural Labourers Empowerment Mission)
  10. राजस्थान कृषि तकनीक मिशन (Rajasthan Agri-Tech Mission)
  11. राजस्थान खाद्य प्रसंस्करण मिशन (Rajasthan Food Processing Mission)

इस प्रकार इन Thematic Areas के आधार पर कृषि के क्षेत्र में चहुंमुखी विकास को सुनिश्चित करने का प्रयास किया जायेगा।

Mission-1 : राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन (Rajasthan Micro Irrigation Mission)

आगामी वर्ष लगभग 2 हजार 700 करोड़ रुपये की राशि से राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन शुरू करना प्रस्तावित किया जा रहा है। इससे 5 लाख से अधिक किसान लाभान्वित होंगे। इस मिशन के अंतर्गत आगामी 3 वर्षों में:-

Mission-2: राजस्थान जैविक खेती मिशन (Rajasthan Organic Farming Mission)

आमजन के बेहतर स्वास्थ्य एवं कृषकों का प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ते रूझान को ध्यान में रखते हुए मेरे द्वारा वर्ष 2019-20 में जीरो बजट नेचुरल फार्मिंग की घोषणा की गयी थी। इसी कड़ी में अब ‘मुख्यमंत्री जैविक खेती मिशन’ शुरू किया जाना प्रस्तावित है। आगामी 3 वर्षों में इससे लगभग 4 लाख किसान लाभान्वित होंगे। मिशन के अंतर्गत 600 करोड़ रुपये का प्रावधान प्रस्तावित है। इसके तहत

Mission-3: राजस्थान बीज उत्पादन एवं वितरण मिशन (Rajasthan Seed Production and Distribution Mission)

बीज उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ लघु एवं सीमांत कृषकों को निःशुल्क बीज उपलब्ध कराने की दृष्टि से राजस्थान बीज उत्पादन एवं वितरण मिशन’ प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है। इस मिशन के तहत

Mission-4: राजस्थान मिलेट्स प्रोत्साहन मिशन (Rajasthan Millets Promotion Mission)

प्रदेश में मिलेट्स यथा- बाजरा, ज्वार व छोटे अनाजों (Coarse Grains) आदि की खेती को प्रोत्साहित करने तथा राज्य को Millet Hub के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से राजस्थान मिलेट्स प्रोत्साहन मिशन शुरू करना प्रस्तावित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आगामी वर्ष में लगभग 100 करोड़ रुपये व्यय कर लगभग 15 लाख किसानों को लाभान्वित किया जायेगा:-

Mission-5: राजस्थान संरक्षित खेती मिशन (Rajasthan Protected Cultivation Mission)

संरक्षित खेती (Protected Cultivation) हेतु आधुनिक तौर-तरीके एवं तकनीक को अपनाये जाने तथा गैर-मौसमी फसलों के उत्पादन को प्रोत्साहन देने के लिए राजस्थान संरक्षित खेती मिशन प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है। इसके तहत आगामी 2 वर्षों में 25 हजार किसानों को ग्रीन हाउस/शेडनेट हाउस / लो टनल की स्थापना के लिए लगभग 400 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जायेगा। पहले चरण में आगामी वर्ष 10 हजार किसानों को लाभान्वित किया जायेगा। साथ ही अधिसूचित जनजाति क्षेत्र के कृषकों को 25 प्रतिशत अतिरिक्त सब्सिडी दी जायेगी।

Mission-6: राजस्थान उद्यानिकी विकास मिशन (Rajasthan Horticulture Development Mission)

फल बगीचों की स्थापना, सब्जियों, फूलों, बीजीय मसालों एवं औषधीय फसलों के उत्पादन हेतु क्षेत्र विस्तार के लिए ‘राजस्थान उद्यानिकी विकास मिशन प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें 15 हजार किसानों को लाभान्वित करने हेतु 100 करोड़ रुपये की लागत से आगामी 2 वर्षों में

Mission-7: राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन (Rajasthan Crop Protection Mission)

नीलगाय व आवारा पशुओं से फसलों को होने वाले नुकसान से बचाव व रोकथाम के लिए राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन शुरू किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत:-

Mission-8: राजस्थान भूमि उर्वरकता मिशन (Rajasthan Land Fertility Mission)

लवणीय (Saline) व क्षारीय (Alkaline) भूमि में सुधार तथा हरी खाद के प्रयोग से भूमि उर्वरता बढ़ाने हेतु ‘राजस्थान भूमि उर्वरकता मिशन शुरू किया जाना प्रस्तावित है। इससे आगामी 2 वर्षों में लगभग 2 लाख 25 हजार किसान लाभान्वित होंगे। इसके तहत

Mission-9: राजस्थान कृषि श्रमिक संबल मिशन (Rajasthan Agricultural Labourers Empowerment Mission)

कृषि कार्यों में भूमिहीन श्रमिकों की महती भूमिका को ध्यान में रखते हुए ‘राजस्थान कृषि श्रमिक संबल मिशन’ शुरू किया जाना प्रस्तावित है, इसके अंतर्गत कृषि कार्यों में लगे हुए Landless Labourers हेतु

Mission-10: राजस्थान कृषि तकनीक मिशन (Rajasthan Agri-Tech Mission)

कृषि उत्पादन में वृद्धि, आदान लागत में कमी तथा कम समय में अधिक कार्य करने के साथ-साथ किसानों की आय बढ़ाने हेतु कृषि यंत्रीकरण (Farm Mechanization) को बढ़ावा दिया जाना आवश्यक है। इसके लिए राजस्थान कृषि तकनीक मिशन प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है। इसके अंतर्गत लगभग 400 करोड़ रुपये की राशि से आगामी 2 वर्षों में

Mission-11: राजस्थान खाद्य प्रसंस्करण मिशन (Rajasthan Food Processing Mission)

राज्य में कृषि जिन्सों के बढ़ते हुए उत्पादन, मूल्य संवर्द्धन व निर्यात प्रोत्साहन को ध्यान में रखते हुए ‘राजस्थान खाद्य प्रसंस्करण मिशन’ प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है। इसके अंतर्गत

Source / Reference Link: https://finance.rajasthan.gov.in/docs/budget/statebudget/2022-2023/BudgetSpeech2223.pdf

Exit mobile version