उज्ज्वला योजना BPL सूची के आधार पर ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में BPL परिवारों को गैस कनेक्शन दिया जा रहा है। इस योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यतीत करने वाली 8 करोड़ महिलाओं को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए जायेंगे।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना मई 2016 में BPL परिवारों से सम्बंधित महिलाओं को LPG कनेक्शन प्रदान करने के उदेश्य से शुरू की गई थी। इस योजना के तहत सरकार अब तक लगभग 6 करोड़ LPG कनेक्शन प्रदान कर चुकी है।
इस सरकारी योजना के तहत लाभार्थियों का चयन SECC-२०११ की BPL लिस्ट के आधार पर किया जा रहा है। इस सूची को डाउनलोड करने के लिए आपको SECC-२०११ की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा अथवा राज्य सरकार द्वारा जारी की गई BPL सूची में भी आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
उज्जवला योजना BPL सूची 2019 & 2018
उज्जवला योजना BPL सूची 2018-2019 में अपने नाम को देखने की प्रक्रिया नीचे दी गई है
- उज्ज्वला BPL सूची 2019 में अपना नाम देखने के लिए इस वेबसाइट पर जा सकते हैं http://164.100.129.6/netnrega/secc_list.aspx.
- इसके बाद नीचे दिए गए चित्र के अनुसार आपको अपना राज्य, जिला, तहसील और ग्राम पंचायत के नाम का चयन करना होगा।
उज्ज्वला योजना BPL सूची के लिए अपना राज्य, जिला, तहसील और ग्राम पंचायत का नाम चुनें - उसके बाद में सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपको एक सूची दिखाई देगी जिसमें आप अपना नाम खोज सकते हैं और अगर आपका नाम इस लिस्ट में शामिल है तो आप भी उज्ज्वला योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए योग्य हैं
सूची आपको कुछ इस प्रकार दिखाई देगी
उज्जवला योजना BPL सूची 2018-2019
आप इस लिस्ट को सबसे नीचे दिए गए लिंक (Download in Excel) का प्रयोग करके एक्सेल फॉर्मेट में डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते हैं
Central Government Schemes 2020-2021केंद्र सरकारी योजना हिन्दीPopular Schemes in Central:Narendra Modi Schemes ListNREGA Job Card Listसरकारी योजनाओं की सूची हिंदी में

Gaon chilarai tahsil jila Bharatpur Rajasthan
अजय शर्मा उतर प्रदेश कुशीनगर ग्राम पंचायत नादह
[email protected]
Mehroona agnepurwa krawan para pihani hardoi
Ges yojna se judna sahte hai Bhai
[email protected]
Rahul
Rasn card