Table of Contents
महाराष्ट्र सरकार आरटीई महाराष्ट्र प्रवेश 2020-21 (RTE 25 Maharashtra admission 2020) छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आमंत्रित कर रही है। इच्छुक विद्यार्थी rte25admission.maharashtra.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं, अंतिम तिथि और स्कूलों की लिस्ट देख सकते हैं। छात्र RTE 25 Admission Maharashtra 2020-21 के लिए student.maharashtra.gov.in के माध्यम से भी आरटीई महाराष्ट्र 2020-21 प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आरटीई के माध्यम से महाराष्ट्र प्रवेश प्रक्रिया के लिए स्कूल जाने वाले छात्र उनके लिए आरक्षित सीटों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी छात्र rte25admission पर लॉगिन करने के बाद आरटीई प्रवेश 2020 महाराष्ट्र के लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं। आधिकारिक बयान के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में छात्रों के लिए आरटीई प्रवेश 2020-21 में होने वाली ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की तरह ही होगा।
शिक्षा का अधिकार (Right to Education) अधिनियम 2009 के तहत, स्कूली बच्चों को महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में स्थित प्रतिष्ठित स्कूलों में प्रवेश पाने के लिए 25% आरक्षण दिया गया है। आरटीई महाराष्ट्र 2020-21 एडमिशन की अंतिम तिथि आधिकारिक पोर्टल पर जल्द ही बता दी जाएगी।
आरटीई प्रवेश 2020-21 महाराष्ट्र – ऑनलाइन आवेदन
RTE 25 Admission Maharashtra 2020-21 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सारे स्टेप्स नीचे दिये गए हैं:
- सबसे पहले rte25admission.maharashtra.gov.in के पोर्टल पर जायें।
- वेबसाइट के मेन पेज पर मेनू में दिये गए “Online Application” टैब पर क्लिक करें या आप सीधे इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नई विंडो खुलेगी जिसपर “New Registration” पर क्लिक करना है। उसके बाद RTE Admission 2020-21 registration form खुल जाएगा।
RTE Maharashtra Admission 2020-21 Online Registration - यहाँ पर अपनी सभी डीटेल भर कर “Register” बटन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसैस पूरा हो जाएगा। उसके बाद Username और Password से RTE 25 Admission Login करें।
- लॉगिन करने के बाद RTE Maharashtra 2020-21 Admission Online Application Form खुल जाएगा।
RTE Maharashtra 2020-21 Admission Online Application Form - उम्मीदवार छात्र प्रवेश के लिए 25% आरक्षित सीट पर आवेदन भर सकते हैं और शिक्षा के अधिकार का फायदा उठा सकते हैं।
नंदुरबार, सिंधुदुर्ग, उस्मानाबाद, सांगली, रत्नागिरी, अमरावती, हिंगोली, परभणी, सोलापुर, भंडारा, धुले, जलगाँव, बुलदाना, रायगढ़, ठाणे, सतारा, नागपुर, पुणे, कोल्हापुर, पालघर, जालना, चंद्रपुर, अहमदनगर, औरंगाबाद, बीड, गढ़चिरोली, वर्धा, लातूर, यवतमाल, नासिक, अकोला, वाशिम, मुंबई, नांदेड़, गोंडिया में आरटीई एडमिशन के लिए Students Registration Process जल्द ही शुरू होगा।
आरटीई प्रवेश 2020-21 महाराष्ट्र – दस्तावेजों की सूची
RTE Maharashtra Admission 2020-21 के लिए जरूरी दस्तावेजों की सूची आप नीचे दिये गए लिंक से ऑनलाइन देख सकते हैं।

आरटीई महाराष्ट्र प्रवेश 2020-21 – स्कूलों की सूची
सभी उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल पर आरटीई महाराष्ट्र प्रवेश 2020-21 के लिए स्कूलों की पूरी सूची ऑनलाइन देख सकते हैं, जिसकी पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है:
- आधिकारिक पोर्टल https://rte25admission.maharashtra.gov.in/adm_portal/Users/rteindex पर जायें।
- उसके बाद ‘Notification RTE 25% Reservation’ सेक्शन में दिये गए “List of Schools” टैब पर क्लिक करें, जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
RTE Maharashtra Admission Schools List - यहां पर उम्मीदवारों को राज्य, जिले का नाम और ब्लॉक या स्कूल का नाम चुन कर “Search” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
आरटीई महाराष्ट्र प्रवेश 2020-21 – ऑनलाइन प्रक्रिया
सभी उम्मीदवार नीचे दिखाई गई इमेज में ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से 25% आरक्षण के लिए आरटीई महाराष्ट्र प्रवेश प्रक्रिया देख सकते हैं:
Maharashtra Government Schemes 2021महाराष्ट् सरकारी योजना हिन्दीPopular Schemes in Maharashtra:RTE Maharashtra Admissions 2021-22 Latest UpdateMahaswayam PortalMaharashtra Mahabhulekh 7/12 Utara
आरटीई महाराष्ट्र प्रवेश 2020-21 – ऑनलाइन स्थिति व स्टेटस (स्कूल अनुसार)
सभी आवेदक आरटीई महाराष्ट्र एड्मिशन 2020-21 की स्थिति स्कूल अनुसार नीचे दी गई पीडीएफ़ के लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं:
— आरटीई महाराष्ट्र प्रवेश 2020-21 ऑनलाइन स्थिति व स्टेटस (स्कूल अनुसार)
आरटीई महाराष्ट्र प्रवेश 2020-21 के लिए सफलतापूर्वक आवेदन जमा होने के बाद, चुने गए छात्रों की सूची ऑनलाइन प्रकाशित की जाएगी।
संदर्भ / References
– किसी भी RTE Maharashtra 2019-20 Admission से संबंधित सवाल के लिए छात्र Frequently Asked Questions पर क्लिक कर सकते हैं।
– या फिर किसी अन्य सहायता के लिए https://rte25admission.maharashtra.gov.in/adm_portal/users/rteindex पर जा सकते हैं।

Sir, school is demanding other spent fees, after paying fees ,then afterwards they will add my child name in their class list for online classes yet they are not giving books
YOU CAN CONTACT THE HELPLINE NUMBER
Sir maharast me kuchh school me galt tarike se admission di ja rahi he or bol rahe h upase hi h. Nahi 1km.me rahne vale h. Nahi income dekh rahe h. 50%To gov.vale hi h.plz sir kuchh karia asa karhe vale sidha gov.ko badanam kar rahe h.inko job se hi com karna chhahia sir plz reply
Sir plz admission ke name pr sab bhastachar chal raha h yojana to sirf name ke liy rahgai h
You can place a complaint if there is any corruption activity included in the RTE Admissions.
SIR RTE KE ADMITION KAB CHALU HOGEE
abi thoda time h
Dusre rajy ka jati prman patra Maharashtra me lagu kyo nahi htoa hai
Inquiry please nursery
she is 1st standard
Pls inform to for this year when you start online for the admission.
Require. Admission lkg 1