राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए फसल ऋण माफी योजना (Farm Loan Waiver Scheme) शुरू करने के बाद सामाजिक सुरक्षा वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन स्कीम 2019 (Samajik Suraksha Vridhjan Krishak Samman Pension Scheme Rules 2019) शुरू करने की घोषणा कर दी है। यह वृद्ध या फिर बूढ़े किसानों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजना (Social Security Scheme for Old Age Farmers) और वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना के लिए नए नियम 1 मार्च 2019 से लागू होंगे। राजस्थान की इस वृद्धावस्था किसान पेंशन योजना (Old Age Farmers Pension Yojana) से सरकारी खजाने पर 990 करोड़ रूपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
राजस्थान सरकार इस सरकारी योजना के तहत नई सामाजिक सुरक्षा पेंशन नियमों (Social Security Pension Rules) के अनुसार छोटे और सीमांत किसानों को मासिक पेंशन प्रदान करेगी। जिसके तहत 55 साल से ऊपर की सभी महिला किसानों और 58 वर्ष से ऊपर के पुरुष किसानों को 750 रूपये महिना पेंशन दी जाएगी।
सभी किसान जो राजस्थान में बुजुर्ग किसानों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (Social Security Scheme for Elderly Farmers in Rajasthan) का लाभ उठाना चाहते हैं, उनके पास आय का कोई नियमित स्रोत नहीं होना चाहिए। राज्य सरकार के इस कदम से प्रधानमंत्री के ‘Doubling Farmers Income by 2022’ के सपने को पूरा करने में मदद मिलेगी।
राजस्थान सामाजिक सुरक्षा वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन स्कीम
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य विधानसभा में इस योजना (Rajasthan Social Security Elderly Farmers Pension Scheme 2019) की घोषणा करी थी जिसके अंतर्गत राज्य के सभी बुजुर्ग किसानों को 1000 रुपये तक की मासिक पेंशन दी जाएगी, पर हाल ही में जो राजस्थान सामाजिक सुरक्षा बुजुर्ग किसान पेंशन योजना 2019 के नए नियम सामने आए हैं उनके अनुसार वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना (Old Age Farmers Pension Scheme in Rajasthan) के लिए छोटे और सीमांत वृद्ध किसानों के लिए इस पेंशन योजना के तहत राज्य सरकार सभी बूढ़े किसानों को प्रतिमाह 750 रूपये देगी।
आधिकारिक बयान के अनुसार, राजस्थान में लगभग 30 लाख छोटे और सीमांत किसान हैं। इनमें से, लगभग 19 लाख किसान पहले से ही विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं।
After giving relief to lakhs of farmers by farm loan waiver scheme, considering dignity of farmers n their needs in old age, our govt has issued directions for “Rajasthan Samajik Suraksha Vridhjan Krishak Samman Pension” scheme. These rules will be implemented from March 1, 2019.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 24, 2019
Rajasthan Government Schemes 2021राजस्थान सरकारी योजना हिन्दीPopular Schemes in Rajasthan:जन सूचना पोर्टलRajasthan Ration Card ListJan Soochna Portal Rajasthan
ऐसी स्थिति में, केवल 11 लाख किसान राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना (Samajik Suraksha Vridhjan Krishak Samman Pension Scheme in Rajasthan) के तहत पेंशन का लाभ लेने के लिए योग्य हैं। इस योजना का कार्यान्वयन सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग जयपुर, राजस्थान (Department of Social Justice & Empowerment, Govt. of Rajasthan) द्वारा किया जाएगा जिसका लाभ सभी योग्य बुजुर्ग किसानों को मिलेगा।
