Please Wait...
Preparing the PDF

Jharkhand Mukhyamantri Shramik Yojana 2024 – Job Card Apply Online

Published on sarkariyojana.com

Jharkhand Mukhyamantri Shramik Yojana 2024 – Job Card Apply Online

Jharkhand Mukhyamantri Shramik Yojana Job Card Apply: झारखंड मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करें और जॉब कार्ड बनवाएँ। झारखंड सरकार ने राज्य में श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री श्रमिक योजना (Mukhyamantri Shramik Yojana) की शुरुआत कर दी है जिसके तहत प्रत्येक लाभार्थी को प्रति वर्ष कम से कम 100 दिन का रोजगार दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्रमिक योजना जॉब कार्ड (Mukhyamantri Shramik Yojana Job Card) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए राज्य सरकार ने एक पोर्टल भी लॉंच कर दिया है जहां पर सभी इच्छुक उम्मीदवार अपना पंजीकरण कर सकते हें और योजना का जॉब कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी गरीब या मजदूर पैसे के अभाव में कष्ट ना सहे।

कोरोना संक्रमण के इस दौर में रोजगार का अभाव दिखाई दे रहा है जो कि दिहाड़ी मजदूरों के लिए विभीषिका के समान है। इसको देखते हुए सरकार के स्तर पर मुख्यमंत्री श्रमिक योजना तैयार की है। इस योजना के तहत राज्य में लगभग 5 लाख परिवार लाभान्वित होंगे।

झारखंड मुख्यमंत्री श्रमिक योजना 2024 – Jharkhand Mukhyamantri Shramik Yojana

मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत झारखंड सरकार ने शहरी जनसंख्या के करीब 31 प्रतिशत लोग जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं उन्हें लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा है। इस योजना के तहत रोजगार मिलने की गारंटी है। निबंधन के साथ 15 दिन के अंदर कार्ड धारक को रोजगार मिल जाएगा और अगर रोजगार नहीं मिलता है तो लाभार्थी को बेरोजगारी भत्ता मिलेगा।

The main objective of Mukhyamantri SHRAMIK is to enhance livelihood security in Jharkhand State by providing a guaranteed 100 days wage employment in a financial year. Due to Covid 19, a large number of workers of Jharkhand have returned to the state from other states of the country. In this situation, they are facing self and family earning,maintenance and other financial difficulties.

Another mission is to create durable assets (such as roads, canals, ponds, wells, buildings, parks and planting). Employment is to be provided to them and minimum wages are to be paid. If work is not provided as per prescribed categories of this scheme, applicants are entitled to an unemployment allowance. Thus, employment under Mukhyamantri SHRAMIK is a legal entitlement.Strengthening decentralised, participatory planning through convergence of various anti-poverty and livelihoods initiatives. Social protection for the most vulnerable people living in rural India by providing employment opportunities.

मुख्यमंत्री श्रमिक योजना जॉब कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन

Online Application Form for Mukhyamantri Shramik Yojana Job Card

घर बैठे झारखंड मुख्यमंत्री श्रमिक योजना जॉब कार्ड कैसे बनवाएँ इसकी जानकारी हम आपको यहाँ दे रहे हैं। इस मुख्यमंत्री श्रमिक योजना जॉब कार्ड बनवाने के लिए आप अपने मोबाइल फोन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, या फिर कम्प्युटर / लैपटाप का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत जॉब कार्ड बनवाने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को नीचे दिये गए चरणों का पालन करना है।

चरण 1: सबसे पहले मुख्यमंत्री श्रमिल योजना के आधिकारिक पोर्टल https://msy.jharkhand.gov.in/ पर जाएँ

चरण 2: उसके बाद होमेपेज पर “APPLICATION” टैब के अंदर “Apply for Job card” के लिंक पर क्लिक करें जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है। जॉब कार्ड के आवेदन के लिए आप इस डाइरैक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं।

Mukhyamantri Shramik Yojana Online Application Link
Mukhyamantri Shramik Yojana Online Application Link

चरण 3: इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का आवेदन पत्र खुल जाएगा जिसमें आपको अपनी सारे जानकारी भरनी है जैसे कि पता, जिला, शहरी स्थानीय निकाय, वार्ड, पिन कोड और घर में जो भी जॉब कार्ड बनवाने के इच्छुक हैं उन सभी सदस्यों की जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि, लिंग, आधार नंबर और मोबाइल नंबर आदि।

Mukhyamantri Shramik Yojana Online Application Form
Mukhyamantri Shramik Yojana Online Application Form

चरण 4: सभी जानकारी भरने के बाद नीचे दिया गए “I agree to above declaration / मैं उपरोक्त घोषणा से सहमत हूँ” पर क्लिक करें और दिये गए नंबरों को भरें।

चरण 5: जैसे ही आपकी जानकारी पूरी होती है तो नीचे दिये गए “Submit” बटन का रंग नीला हो जाएगा और आप इस “Submit” बटन पर क्लिक करके अपना आवेदन पूरा कर सकते हैं। योजना के आवेदन के लिए आपको एक निवास प्रमाण पत्र भी अपलोड करना पद सकता है जिससे पता चले की आप झारखंड के शारी क्षेत्र के निवासी हैं।

चरण 6: इसके बाद आपका आवेदन विभाग के पास स्वीकृती के लिए चला जाएगा और आपको एक “Application Ref Number / आवेदन संदर्भ संख्या” दे दी जाएगी जिसका इस्तेमाल आप अपने जॉब कार्ड को डाउनलोड करने के लिए कर सकते हैं।

इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जाएगा और स्वीकृत होने के बाद मुख्यमंत्री श्रमिक योजना जॉब कार्ड बन जाएगा। स्वीकृति की जानकारी आवेदक को उनके दिये हुये मोबाइल नंबर पर मिल जाएगी।

मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के लिए पात्रता

मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत जो भी लोग आवेदन करना चाहते हैं उन्हें नीचे दी गई पात्रता शर्तों को पूरा करना अनिवार्य है

  • आवेदक कम से कम 1 अप्रैल 2015 से झारखंड के शहरी क्षेत्र का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड और मोबाइल नंबर होना जरूरी है।
  • आवेदक या आवेदक का परिवार गरीबी रेखा के नीचे की कैटेगरी से संबंध रखता हो

मुख्यमंत्री श्रमिक योजना – जॉब कार्ड

मुख्यमंत्री श्रमिक योजना जॉब कार्ड की कुछ मुख्य विशेषताएँ

  1. मुख्यमंत्री श्रमिक योजना का जॉब कार्ड पीले और हरे दो रंगों से मिलकर बनाया गया है। इस कार्ड के ऊपर वाले हिस्से में झारखंड सरकार का लोगो और मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी का फोटो लगा होगा।
  2. जॉब कार्ड पर सबसे ऊपर “जॉब कार्ड संख्या” और फिर जॉब कार्ड धारक का नाम, वार्ड संख्या, निकाय और जिला लिखा हुआ होगा।
  3. जॉब कार्ड के अंदर कुछ खाली पन्ने होंगे जिनमें आधिकारियों द्वारा काम की जानकारी भरी जाएगी।
  4. जॉब कार्ड पर मुख्यमंत्री श्रमिक योजना का टोल फ्री नंबर और पोर्टल का नाम भी लिखा होगा।

मुख्यमंत्री श्रमिक योजना जॉब कार्ड डाउनलोड कैसे करें

जो आवेदक योजना के लिए आवेदन कर चुके हैं वो मुख्यमंत्री श्रमिक योजना का जॉब कार्ड इसी पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं। जॉब कार्ड डौन्लोड करने के लिए नीचे दिये गए चरणों का पालन करें।

चरण 1: सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाकर “APPLICATION” के अंदर “Download Job Card” के लिंक पर क्लिक करें

चरण 2: अपना “Application Ref Number / आवेदन संदर्भ संख्या” और आधार नंबर डालें और फिर कैप्चा नंबर डालकर “SUBMIT” बटन पर क्लिक करें।

मुख्यमंत्री श्रमिक योजना जॉब कार्ड डाउनलोड करें
मुख्यमंत्री श्रमिक योजना जॉब कार्ड डाउनलोड करें

चरण 3: अगर आपका आवेदन स्वीकृत हो चुका है तो आपको जॉब कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक मिल जाएगा जिस पर क्लिक करने पर आपका जॉब कार्ड PDF फ़ारमैट में डाउनलोड हो जाएगा।

मुख्यमंत्री श्रमिक योजना काम के लिए कैसे आवेदन करें

सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाकर “APPLICATION” के अंदर “Demand Work” के लिंक पर क्लिक करें. मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत काम लेने के लिए भी सभी आवेदकों को ऑनलाइन ही फार्म भरना होगा। काम के लिए आवेदक नीचे दिये गए लिंक पर जाकर अपनी जॉब कार्ड संख्या और आधार नंबर भर सकते हैं जैसा नीचे दिये गए चित्र में दिया गया है।

Mukhyamantri Shramik Yojana - Work Demand Application Form
Mukhyamantri Shramik Yojana – Work Demand Application Form

मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के लाभ

  • योजना के तहत सभी लाभार्थियों को सालाना कम से कम 100 दिन काम दिया जाएगा।
  • काम न मिलने की स्थिति में बेरोजगारी भत्ता मिलेगा।
  • योजना के माध्यम से लगभग 5 लाख परिवारों को फायदा होगा।
  • जॉब कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, किसी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

मुख्यमंत्री श्रमिक योजना – मुख्य बातें

योजना का नाममुख्यमंत्री श्रमिक योजना
राज्यझारखंड
योजना की शुरुआत14 अगस्त 2020
किसके द्वारा मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन
लाभार्थीगरीबी रेखा से नीचे वाले परिवार
योजना का प्रकारन्यूनतम 100 दिन काम या बेरोजगारी भत्ता
योजना के लिए आवेदनऑनलाइन
योजना पोर्टलmsy.jharkhand.gov.in
मुख्यमंत्री श्रमिक योजना

मुख्यमंत्री श्रमिक योजना – हेल्पलाइन

मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आवेदक नीचे दी गए योजना हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

टोल फ्री नंबर: 1800-120-2929

योजना से जुड़ी किसी अन्य जानकारी के लिए योजना की आधिकारिक वैबसाइट पर दी हुई जानकारी पर भी संपर्क कर सकते हैं – https://msy.jharkhand.gov.in/Job_Card/Contactus

Visit us at https://sarkariyojana.com

The content of this document including any images, logos, videos, graphics or some object / property names are the property of their actual copyright/trademark owners. sarkariyojana.com does not claim to own these copyright / trademark properties. Neither sarkariyojana.com is associated with any government organization / agency / authority or individual official in any way.