Please Wait...
Preparing the PDF

बिहार मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन, पात्रता

Published on sarkariyojana.com

बिहार मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन, पात्रता

Bihar Mukhyamantri Balika Sanatak Protsahan Yojana Online Registration / Application Form, apply at edudbt.bih.nic.in. बिहार सरकार ने शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana) के तहत बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना (Mukhyamantri Balika Sanatak Protsahan Yojana in Bihar) चलाई हुई है। यह सरकारी योजना राज्य की छात्राओं को मुख्यधारा में लाने के साथ-साथ उन्हे आत्मनिर्भर बनाएगी। मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना 2024 के अंतर्गत किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण करने वाली सभी छात्राओं को 25-25 हजार रुपए की राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी।

Bihar Mukhyamantri Balika Sanatak Protsahan Yojana 2024 in Hindi

बिहार सीएम बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत दी जाने वाली 25 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन (Mukhyamantri Balika Sanatak Protsahan Yojana Apply Online Form) करना होगा। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने के बाद ही छात्रा को उसके बचत खाते में राशि का भुगतान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत अबतक 5.96 लाख लाभुकों को लाभांवित किया गया है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में अबतक 52 करोड़ रूपये व्यय किये गये है। परवरिश योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष 12395 बच्चों को लाभान्वित किया गया है।

मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन आवेदन

बिहार सीएम कन्या उत्थान योजना के तहत बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना का ऑनलाइन पंजीकरण (CM Balika Snatak Protsahan Yojana Online Application Form) कैसे करना है इसकी स्टेप से साथ पूरी जानकारी आप नीचे देख सकते हैं:

  • उम्मीदवार छात्राओं को सबसे पहले ई-कल्याण के आधिकारिक edudbt.bih.nic.in पोर्टल पर जाना होगा।
  • edudbt bih nic in Website e Kalyan Portal
    edudbt bih nic in Website e Kalyan Portal
  • यहाँ पर आपको ऊपर इमेज में दिखाये गए दोनों में से किसी एक लिंक or http://164.100.37.21/EDUDBT/InstructionManual.aspx पर क्लिक करना है
  • जिसके बाद कुछ इस तरह का पेज खुलेगा, यहाँ पर आपको एरो के जरिये दिखाये गए “पंजीकरण करने के लिए यहां क्लिक करें” के लिंक पर क्लिक करना है।
  • e Kalyan Online Application Form
    ई-कल्याण ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म
  • Direct Link for मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन फॉर्म | CM Balika Protsahan Online Application Form: http://164.100.37.21/EDUDBT/Register.aspx
  • ऊपर दिये गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना हेतु बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • Balika Protsahan Yojna Application Form pdf
    मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन पंजीकरण
  • यहाँ पर आपको पूछी गई जानकारी ध्यानपूर्वक भर कर “Register” के बटन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।

रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको “यूजर आईडी और पासवर्ड” का उपयोग करके “लॉगिन करने के लिए यहां क्लिक करें” के लिंक पर क्लिक करके लॉगिन करना है or http://164.100.37.21/EDUDBT/Login.aspx?Id=19 और आगे की प्रक्रिया को पूरा करना है।

सीएम बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना भुगतान स्थिति जांचे

सीएम बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना की भुगतान स्थिति (CM Balika Sanatak Protsahan Yojana Check Payment Status Online) जांचने के दो तरीके है एक आधार कार्ड के माध्यम से और एक बैंक अकाउंट के जरिए दोनों के लिए प्रक्रिया नीचे दी गई है:

  • http://164.100.37.21/EDUDBT/InstructionManual.aspx पर जायें।
  • Payment Status Done के लिंक पर क्लिक करें।
  • Direct Link for बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन भुगतान स्थिति देखें: http://164.100.37.21/EDUDBT/RPT/PaymentDoneInfo.aspx
  • Balika Sanatak Protsahan Yojana Payment Status
    Balika Sanatak Protsahan Yojana Payment Status
  • जिसके बाद अपना “University” और “छात्र का नाम” डाल कर “View” के बटन पर क्लिक कर दें।

जिसके बाद आपके सामने आपकी पंजीकरण की स्थिति खुल जाएगी। इसके अलावा अगर किसी को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करने में दिक्कत होती है तो वे मोबाइल एप के जरिये से भी पंजीकरण कर सकते हैं।
— इसके अलावा दिशा-निर्देश आप नीचे पीडीएफ़ में देख सकते हैं। जहां पर आपको अन्य जानकारी मिल जाएगी।

सीएम बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना पात्रता व जरूरी निर्देश

  • फॉर्म भरने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है।
  • लॉगिन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करें।
  • अगर आपके महाविद्यालय का नाम सुची में नहीं है तो आप अपने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से संपर्क करके उसका नाम जोड़ने का आग्रह कर सकते है।
  • एक विद्यार्थी के द्वारा केवल एक आवेदन ही भरा जाएगा।
  • Photo of Student[फोटो का आकार 50 केबी से कम होना चाहिए। (निर्धारित आकार: 200 x 230 px)]
  • Signature of Student [हस्ताक्षर का आकार 20 केबी से कम होना चाहिए। (निर्धारित आकार: 140 x 60 px)]
  • Aadhaar Card of Student [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]
  • Residential Certificate [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]
  • First Page of Bank PassBook [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]
  • Graduation Certificate/Passing Marksheet [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए]
  • आवेदन भरने के दौरान ड्राफ्ट में भी Save किया जा सकता है।
  • आवेदन के प्रारूप में भी प्रिंट किया जा सकता है।
  • अंतिम रूप से Submit करने से पहले अपनी प्रविष्टियां पुनः जाँच कर लें, अंतिम Submit के बाद आवेदन में कोई संशोधन नहीं किया जा सकेगा।
  • अंतिम रूप से Submitted आवेदन की एक प्रति का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते है।
  • केवल अंतिम रूप से Submitted आवेदन पर विचार किया जाएगा।

Application Status of Student & Other Important Links

— List of Candidates Who have to Apply Online (Offline Submitted Data) – http://164.100.37.21/EDUDBT/RPT/OfflineSubmittedData.aspx
— Application Count – http://164.100.37.21/EDUDBT/RPT/OnlineApplicationCount.aspx
— Forgot User ID and Password – http://164.100.37.21/EDUDBT/RPT/GetUserIdPwdMobileNo.aspx
— View Application Status of Student – http://164.100.37.21/EDUDBT/ApplicationStatusofStudent.aspx
— Guidelines for Online Application – http://164.100.37.21/EDUDBT/ImportantInstructions.aspx
— Technical Support – http://164.100.37.21/EDUDBT/HelpDesk.aspx
— किसी तरह की तकनीकी सहायता के लिए +91-8292825106, +91-7004360147, +91-8986294256 पर संपर्क करें
— मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत बालिका स्नातक प्रोत्साहन विज्ञापन की प्रति

Visit us at https://sarkariyojana.com

The content of this document including any images, logos, videos, graphics or some object / property names are the property of their actual copyright/trademark owners. sarkariyojana.com does not claim to own these copyright / trademark properties. Neither sarkariyojana.com is associated with any government organization / agency / authority or individual official in any way.