Please Wait...
Preparing the PDF

बिहार मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना आवेदन पत्र 2024 PDF

Published on sarkariyojana.com

बिहार मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना आवेदन पत्र 2024 PDF

बिहार मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना आवेदन पत्र पीडीएफ़ फॉर्म 2024: Bihar Mukhyamantri Kanya Suraksha Yojana 2024 has been launched by the state government. Under this MKSY scheme, the state govt. will provide Rs. 2,000 to every girl child belonging to BPL category. In this article, we will tell you about objectives, eligibility, how to apply process, MKSY application form PDF and complete details here.

Bihar Mukhyamantri Kanya Suraksha Yojana 2024 – Complete Details

With the objective to check the foeticide of a girl child, Bihar govt. has launched a new scheme called “Mukhya Mantri Kanya Suraksha Yojana”. The MKSY scheme would improve the sex ratio and encourage registration of birth of girl child. Under Mukhyamantri Kanya Suraksha Yojana, the state govt. would contribute Rs. 2,000 to every child belonging to BPL category and born on or after November 22, 2007.

The benefit of the Bihar Mukhyamantri Kanya Suraksha Yojana is limited to 2 girls per family falling below the poverty line. The amount of Rs. 2000 has been invested by Women Development Corporation, Patna, Bihar on behalf of Government of Bihar in Fixed Deposits in UCO & IDBI Banks. On completion of 18 years, the amount equal to the maturity value will be paid to the girl child.

In case of death of girl child during the intervening period, the amount will be paid back to Women Development Corporation, Bihar. The scheme completed third year of its implementation this year. During the last three years, Mukhyamantri Kanya Suraksha Yojana of Government of Bihar has benefitted around 15 lakh girl children born in BPL families.

Objectives of Mukhyamantri Kanya Suraksha Yojana

The program aims to ensure the rightful place for a girl child in society, her safety and security.

  • To improve the sex ratio
  • To encourage birth registration
  • To stop female feticide

Eligibility Criteria for MKSY Scheme

  • The benefit of Mukhyamantri Kanya Suraksha Yojana would be given only to BPL families.
  • Birth registration of girl child must be done within 1 year of birth.
  • The age of beneficiary girl child must lie b/w 0 to 3 years.

Working Area

544 Projects of ICDS in 38 district of Bihar

बिहार मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना in Hindi

बिहार सरकार ने राज्य में बेटियों के लिंगानुपात को देखते हुए मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना (Mukhyamantri kanya suraksha yojana Bihar) चला रखी है। मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना बिहार (Mukhyamantri kanya suraksha yojana) को राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2008 में शुरू किया गया था, जो अब भी राज्य में शूचारु रूप से चल रही है। इस सरकारी योजना के अंतर्गत बिहार की राज्य सरकार बेटी के जन्म होने पर उसके नाम से 2,000 रुपए की मुश्त राशि अनुदान के रूप में बैंक में बचत खाता खोलकर निवेश करती है और पासबुक भी उपलब्ध कराती है। बिहार की इस मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना 2024 को सफलतापूर्वक चलाने की ज़िम्मेदारी महिला एवं बाल विकास विभाग (Women Development Corporation, Bihar) की है।

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा की गई इस पहल का मुख्य उद्देश्य राज्य में कन्या भ्रूण हत्या को रोकना, लिंगानुपात में वृद्धि करना, जन्म निबंधन तथा बालिका के जन्म को प्रोत्साहित करना है। मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना 2024 (Mukhyamantri kanya suraksha yojana apply online) का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी की आयु 0 से 3 वर्ष की होनी चाहिए। राज्य सरकार का कहना है की यह योजना प्रधानमंत्री की ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘ योजना को आगे बढ़ाने में बहुत हद तक मदद करेगी।

मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना हेतु आवेदन पत्र या पंजीकरण फॉर्म (Mukhyamantri kanya suraksha yojana application form online) भरने के लिए क्या-क्या करना है और इसके लिए कोनसे दस्तावेज़ चाहिए आप नीचे देख सकते हैं। इसके अलावा आप बेटी सुरक्षा योजना के लिए आवेदन पत्र,फॉर्म ऑनलाइन (Mukhyamantri kanya suraksha yojana apply online application form download) भी डाउनलोड कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना 2024 हेतु आवेदन पत्र / प्रक्रिया

बेटी,कन्या सुरक्षा योजना बिहार के तहत मिलने वाली 2,000 रुपए की वित्तीय सहायता का लाभ लेने के लिए लाभार्थी की उम्र 0-3 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जिसके बाद सरकार बेटी के नाम का बैंक में एक बचत खाता खोल कर देगी। जिसमें 2,000 रुपए की राशि जमा कराएगी। जिसके बाद लाभुक कन्या के 18 वर्ष पूरे होने पर लाभार्थी द्वारा प्रमाण-पत्र एवं पासबुक के साथ दावा पेश करना होगा।

बैंक में दावा पेश करने के बाद ही लाभार्थी को पैसे दिये जाएंगे। कन्या सुरक्षा योजना 2024 के लिए आवेदन करने के लिए अभिभावकों को अपने नजदीकी बाल विकास परियोजना के आंगनवाड़ी केंद्र पर जाना होगा। जिसके बाद आंगनवाड़ी केंद्र सेविका लाभुकों को निशुल्क आवेदन पत्र उपलब्ध कराएगी। जिसके बाद आवेदन पत्र भर कर आंगनवाड़ी सेविका को देना होगा।

उसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग के पदाधिकारी इसको स्वीकृत करेंगे। जिसके बाद अभिभावक द्वारा दिये गए आवेदन पत्र, पंजीकरण फॉर्म क्रमवार तरीके से पंजीकृत किए जाएंगे। इसके अलावा आप मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना 2024 हेतु आवेदन पत्र पीडीएफ़ फॉर्म में इस लिंक पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते है – http://wdc.bih.nic.in/MKSYDetails.aspx

मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना 2024 पात्रता / योग्यता

महिला एवं बाल विकास विभाग की इस बेटी, कन्या सुरक्षा योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास निम्न्लिखित योग्यता होनी जरूरी है:

  • इस योजना का लाभ सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को ही मिलेगा।
  • जन्म का विधिवत निबंधन जन्म के 1 वर्ष के अंदर कराया गया हो।
  • इस योजना के लिए आवेदन बेटी के 3 वर्ष के अंदर तक कराया जा सकता है।

मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना जरूरी दस्तावेज़

इस योजना के लिए आवेदन करने से पहले आवेदक के पास बाल विकास विभाग द्वारा बताए गए दस्तावेज़ होने चाहिए:

  • बेटी का जन्म प्रमाण-पत्र की कॉपी
  • गरीबी रेखा के नीचे होने का प्रमाण-पत्र
  • माता-पिता का पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण-पत्र

संदर्भ / Reference

— महिला एवं बाल विकास विभाग आधिकारिक वेबसाइट : http://wdc.bih.nic.in/
— हेल्पलाइन नंबर : 0612-2534096,2520695,2537843
— मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना दिशा-निर्देश – http://wdc.bih.nic.in/MKSYDetails.aspx

Visit us at https://sarkariyojana.com

The content of this document including any images, logos, videos, graphics or some object / property names are the property of their actual copyright/trademark owners. sarkariyojana.com does not claim to own these copyright / trademark properties. Neither sarkariyojana.com is associated with any government organization / agency / authority or individual official in any way.