Please Wait...
Preparing the PDF

छत्तीसगढ़ कर्ज माफी लिस्ट 2024: ऑनलाइन (CG Kisan Karj Mafi List) जिलेवार सूची | Chhattisgarh Farm Loan Waiver Scheme

Published on sarkariyojana.com

छत्तीसगढ़ कर्ज माफी लिस्ट 2024: ऑनलाइन (CG Kisan Karj Mafi List) जिलेवार सूची | Chhattisgarh Farm Loan Waiver Scheme

Chhattisgarh Karj Mafi Yojana List Online | छत्तीसगढ़ कर्ज माफी लिस्ट | किसान कर्ज माफ़ी जिलेवार सूची ऑनलाइन | CG Kisan Karj Mafi List in Hindi | Find Name in CG Kisan Karj Mafi List. छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफी लिस्ट को किसानो के लिए राज्य सरकार द्वारा तैयार करके ऑनलाइन जारी कर दी गयी है| राज्य के जिन छोटे और सीमांत लाभार्थी किसानों ने अपना कर्ज माफ़ करवाने के लिए इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किया है वह सरकार द्वारा शुरू की गयी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफी लिस्ट में अपना नाम देख सकते है और राज्य सरकार द्वारा अपना ऋण माफ़ करवा सकते है| आइये आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेगे की आप किस प्रकार Chhattisgarh Kisan Karj Mafi Yojana List में अपना नाम देख सकते है| अतः हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े और लिस्ट देखने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करे|

CG Kisan Karj Mafi List 2024

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी कर्ज माफ़ी लिस्ट (CG Kisan Karj Mafi List) में अपना नाम देखना चाहते है तो वह घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आसानी से देख सकते है इसके लिए किसानो को कही जाने की आवश्यकता नहीं होगी | इस ऑनलाइन CG Kisan Karj Mafi List में आपको किन किन किसानों का कितना और कब तक का कर्ज माफ किया है इसकी पूरी जानकारी प्राप्त होगी | राज्य के जिन किसानो का नाम इस छत्तीसगढ़ कर्ज माफी लिस्ट 2024 में आएगा केवल उन्ही किसानो का कर्ज माफ़ी किया जायेगा | जिन्होंने अभी तक इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन नहीं किया है वह जल्द से जल्द आवेदन करे और CG Kisan Karj Mafi List लाभार्थी सूची में अपने नाम की जांच करे|

छत्तीसगढ़ कर्ज माफी लिस्ट 2024 का उद्देश्य

CG Kisan Karj Mafi List का मुख्य उद्देश्य राज्य के छोटे और सीमांत किसानो का ऋण माफ़ करना है| राज्य के छोटे और सीमांत किसानो छत्तीसगढ़ कर्ज माफी लिस्ट 2024 में अपना नाम देखने के लिए किसी सरकारी विभागों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे और न ही किसी तरह की परेशानी उठानी पड़ेगी | इस ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से राज्य के छोटे और सीमांत किसान जिन्होंने कर्ज माफ़ी योजना के तहत आवेदन किया है वह घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर लाभार्थी सूची में अपने नाम की जांच कर सकते है और सरकार द्वारा अपना ऋण माफ़ करवा सकते है|

सीजी किसान कर्ज माफ़ी योजना

इस योजना के अंतर्गत राज्य के छोटे और सीमान्त किसानो का फसल ऋण माफ़ किया जायेगा| इस कर्ज माफ़ी योजना का लाभ उठाने के लिए राज्य के किसानो के पास कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए| किसान कर्ज माफ़ी योजना को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए राज्य सरकार का अतिरिक्ति खर्च आएगा। CG Kisan Karj Mafi List के ज़रिये किसान के कर्ज के बोझ से मुक्त होकर ऊपर उठेंगे तथा अधिक कृषि उत्पादन के लिए प्रेरित होंगे। सरकार ने किसानों की दो श्रेणी बनाई है, जिसकी पूरी जानकारी हमने नीचे दी हुई है:-

  • पहली श्रेणी में 2 हैक्टेयर तक की कृषि भूमि के मालिक लघु एवं सीमांत किसानों को शामिल किया गया है। CG Kisan Karj Mafi List की इस श्रेणी में वे किसान शामिल होंगे जिनकी पिछली सरकार ने कर्ज माफी कर दी थी, शेष वर्तमान सरकार माफ कर देगी। इस प्रकार प्रत्येक किसान का कर्ज माफ हो जाएगा।
  • दूसरी श्रेणी में उन किसानों को शामिल किया गया है जो लघु एवं सीमांत की श्रेणी में तो नहीं आते, लेकिन पिछली सरकार के कार्यकाल में अनुपातिक आधार पर कर्ज माफी की गई थी। अब शेष राशि को नई कर्ज माफी में एडजस्ट कर दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ कर्ज माफी लिस्ट जिलेवार सूची

  1. कवर्धा
  2. कांकेर (उत्तर बस्तर)
  3. कोरबा
  4. कोरिया
  5. जशपुर
  6. जांजगीर-चाम्पा
  7. मनेंद्रगढ
  8. सक्ती
  9. सारंगढ़-बिलाईगढ़
  10. मोहला-मानपुर
  11. दन्तेवाड़ा (दक्षिण बस्तर)
  12. दुर्ग
  13. धमतरी
  14. बिलासपुर
  15. बस्तर
  16. महासमुन्द
  17. मनेन्द्रगढ़
  18. राजनांदगांव
  19. रायगढ
  20. रायपुर
  21. सरगुजा
  22. बलौदाबाजार
  23. बालोद
  24. मुंगेली
  25. बेमेतरा
  26. सूरजपुर
  27. गरियाबंद
  28. सुकमा
  29. बलरामपुर
  30. कोंडगाँव
  31. नारायणपुर
  32. बीजापुर
  33. गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

कौन होंगे छत्तीसगढ़ कर्ज मुक्ति योजना के लाभार्थी

  • छोटे और सीमान्त किसान।
  • वह किसान जिन्होंने किसी सहकारी या सीजी ग्रामीण बैंक से कृषि के लिए फसली ऋण लिया हो।
  • किसानो को छत्तीसगढ़ का निवासी होना चाहिए और वह राज्य की सीमाओं के अंदर ही खेती करते हों।
  • केवल वही फसली ऋण जो 30 नवंबर 2018 से पहले लिए होंगे, केवल उन्ही की कर्ज माफ़ी की जाएगी।
  • छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफ़ी योजना से कुल 16.65 लाख किसान लाभान्वित होंगे।

छत्तीसगढ़ किसान फसली ऋण माफ़ी योजना के लिए जरुरी दस्तावेजों की सूची

  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की जानकारी
  • आधार कार्ड
  • कृषि भूमि से जुड़े कागज़ात
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर

छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफ़ी योजना 2024 के लाभ (CG Kisan Karj Mafi List Benefits)

  • इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के सभी छोटे और सीमांत किसानो को लाभ प्रदान किया जायेगा|
  • राज्य क छोटे और सीमांत किसानो के पास 2 हेक्टेयर तक की कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए इसके बाद ही यह किसान इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है|
  • किसान ऋण मोचन योजना के अंतर्गत सभी निम्न वर्ग के किसानों का आर्थिक संकट दूर किया जा सकेगा।
  • इसके अलावा, उनके भविष्य में कृषि करने के लिए भी प्रोत्साहन मिलेगा।
  • छत्तीसगढ़ सरकार की इस कर्ज माफी योजना के तहत, किसानों को अच्छी कृषि के लिए बेहतर उपकरण खरीदने में भी सहायता मिलेगी।
  • छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफ़ी योजना 2024 का मुख्य उद्देश्य राज्य में कर्ज के बोझ दबे किसानों को आत्मनिर्भर बनाया जा सकेगा |
  • नये ऋण लेने वाले किसानों को बीमा कवर का लाभ भी मिलेगा।

Chhattisgarh Farm Loan Waiver Scheme in English

Chhattisgarh CM Sh. Bhupesh Baghel has started CG Farm Loan Waiver Scheme for farmers. Under CG Kisan Karj Mafi Yojana, government will waive off short-term agricultural (crop) loans of 16.65 lakh farmers. Bank loans taken by farmers from cooperative & CG gramin banks before cutoff date would be waived off. A new CG Kisan Karj Mafi List has already been prepared.

Moreover under CG Kisan Karj Mafi Yojana, loans of farmers taken from commercial banks would also be waived off after proper examination and collecting figures. The announcement about CG Kisan Karj Mafi Yojana was made while addressing a press conference after he chaired the 1st cabinet meeting of newly formed govt. in the state.

CG Kisan Karj Mafi Yojana Details

The state govt. of Chhattisgarh had announced CG Kisan Karj Mafi Yojana after its 1st cabinet meeting. Under this CG Farm Loan Waiver Scheme, govt. will waive off short term agricultural loans to the tune of around Rs. 6,100 crore of over 16.65 lakh farmers. All the farmers who have taken loans from Cooperative Banks and Chhattisgarh Gramin Banks before 30 November 2018 would be completely waived.

CG Kisan Karj Mafi List will also include farmers who have taken loans from commercial banks in the next phase. In the 1st cabinet meeting, CG govt. also took another major decision to form a Special Investigation Team (SIT) to investigate the 2013 case, Jhiram Valley Naxal Attack in Bastar district in which 29 people were killed.

For more details, visit the Chhattisgarh state govt’s official website at https://www.cgstate.gov.in/

Visit us at https://sarkariyojana.com

The content of this document including any images, logos, videos, graphics or some object / property names are the property of their actual copyright/trademark owners. sarkariyojana.com does not claim to own these copyright / trademark properties. Neither sarkariyojana.com is associated with any government organization / agency / authority or individual official in any way.