[Apply] PM Scholarship Scheme (PMSS) 2023-24 Online Registration Form

PM Scholarship Scheme registration / application form 2024 at ksb.gov.in, apply online for Prime Minister Scholarship Scheme (PMSS), प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन फॉर्म, सहायता राशि, पात्रता और पूरी जानकारी
Updated: By: No Comments - Leave a Comment

PM Scholarship Scheme Online Registration Form at ksb.gov.in. Apply for Prime Minister Scholarship Scheme by filling PMSS application: केंद्र सरकार ने देश के पूर्व सैनिकों, तटरक्षकों और उनकी विधवाओं के लिए उच्च तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा के लिए प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना (Pradhan Mantri Scholarship Yojana) चलाई हुई है।

देश की सेवा कर चुके सभी भूतपूर्व सैनिकों और एक्स-कोस्ट गार्ड के बच्चों को इस योजना के तहत वित्तीय सहायता दी जा रही है। प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना (PM scholarship scheme – PMSS) का मुख्य उद्देश्य पूर्व सैनिकों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए बढ़ावा देना है.

PM Scholarship Scheme (PMSS) 2024 in Hindi

पीएम छात्रवृत्ति योजना (PM scholarship scheme) 2024 के तहत प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष (Academic Year 2024) में छात्रवृत्ति के लिए कुल 5500 वार्डों / पूर्व सैनिकों की विधवाओं के बच्चों का चयन किया जायेगा। इस सरकारी योजना में दी जाने वाली छात्रवृत्ति राशि (Scholarship Amount) लड़कों और लड़कियों दोनों को समान रूप में दी जाएगी। प्रधानमंत्री स्कालरशिप योजना (PM Scholarship Scheme PMSS) अनुसूचित जाति (Scheduled caste – SC), जनजाति (Scheduled tribe – ST) पिछड़ा वर्ग (OBC) और गरीबी रेखा (Below Poverty Line – BPL) से नीचे वालों के लिए है।

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2024 ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म

प्रधानमंत्री स्कालरशिप योजना (Pradhan Mantri Chatravriti Yojna PMSS) के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा तभी वे इस Pradhan Mantri Scholarship Scheme (PMSS) का लाभ ले सकेंगे। ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आप नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

STEP 1: उम्मीदवार को सबसे पहले केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://ksb.gov.in/ पर जाना होगा।

STEP 2: वेबसाइट पर हैडर सेक्शन में दिये गए PMSS के ऊपर स्क्रोल करके ‘New Application‘ पर जाकर “Apply Online” लिंक पर क्लिक करना है, जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है। 

Prime Minister Scholarship Scheme Apply Online
Prime Minister Scholarship Scheme Apply Online

STEP 3: Direct Link for PM Scholarship Scheme Online Registration – https://164.100.158.73/registration.htm

STEP 4: लिंक पर क्लिक करने के बाद पीएम स्कालरशिप योजना ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा, जैसा की नीचे दिखाया गया है।

PM Scholarship Scheme Registration Form
PM Scholarship Scheme Registration Form

STEP 5: यहां पर उम्मीदवार को अपनी सभी जानकारी ठीक तरह से भरनी होगी, जिसके बाद ‘Verification code’ भर कर “Submit” बटन पर क्लिक करना है। जिसके बाद केंद्रीय सैनिक बोर्ड स्कालरशिप योजना का रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।

सभी उम्मीदवार यह ध्यान रखे हैं केंद्रीय सैनिक बोर्ड स्कालरशिप योजना का लाभ केवल वही उठा सकते हैं जिनके माता-पिता सेना में नौकरी कर चुके हैं। आवेदक BE, B.tech, BDS, MBBS, BBA, BCA आदि के लिए आवेदन कर सकते हैं।

How to Apply For PM Scholarship Scheme (PMSS) – https://ksb.gov.in/how-apply-scholarship.htm

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना (PMSS) पात्रता / योग्यता

सभी उम्मीदवार पीएम छात्रवृत्ति योजना (Pradhan Mantri Scholarship Yojana) का लाभ लेने से पहले लिए नीचे बताए गए योग्यता मानदंड देखे ले:

  • Students who have taken admission in 1st year (except Lateral Entry & Integrated Course) are only eligible to apply for PMSS. Students must apply online on KSB web portal www.ksb.gov.in. Students should have scored 60% and above in Minimum Educational Qualification (MEQ) i.e. 10+2 / Diploma / Graduation.
  • Students studying in 2nd or subsequent years are not eligible (except for integrated courses – where 1st portion is academic and 2nd portion is integrated as professional course). In such cases student need to apply for scholarship on taking admission as per ‘Para 18 of Important Instructions’ available at link PMSS – New Application – How to Apply for Scholarship.
  • Students who are Dependent Wards / Widows of Ex Servicemen & Ex Coast Guard personnel.
  • Wards of Civilians including Para Military Personnel are NOT ELIGIBLE.

प्रधानमंत्री स्कालरशिप योजना (PMSS) – सहायता राशि

पीएम स्कालरशिप योजना (Pradhan Mantri Scholarship Yojana) के तहत दी जाने वाली सहायता राशि निम्न्लिखित है:

  • लड़कियों के लिए 3000 रूपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  • लड़कों के लिए 2500 रूपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना (PMSS) जरुरी दस्तावेज

उम्मीदवार केंद्रीय सैनिक बोर्ड स्कालरशिप ऑनलाइन आवेदन करने से पहले यह जांच ले की आवेदक के पास निम्न्लिखित दस्तावेज हैं या नहीं:

  • पूर्व सैनिक / पूर्व-तट रक्षक प्रमाण-पत्र
  • बोनाफाइड प्रमाणपत्र विधिवत रूप से भरा गया है और कुलपति / प्रिंसिपल / वाइस प्रिंसिपल / डीन / एसोसिएट डीन / रजिस्ट्रार / डाय रजिस्ट्रार / डायरेक्टर / इंस्टीट्यूट / कॉलेज के प्रिंसिपल / संस्थान के अनुसार हस्ताक्षर किए गए हो।
  • छात्र का आधार कार्ड
  • बैंक पास बुक की कॉपी
  • जन्मतिथि की पुष्टि के लिए 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (MEQ) प्रमाण पत्र (10+2 Mark sheet / Graduation (mark sheets of 3 years) / Diploma (mark sheets of all semesters) (ORIGINAL TO BE SCANNED AND UPLOADED)

Check PMSS List of Documents through the link – https://ksb.gov.in/list-of-documents.htm

Check PMSS Courses List PDF – PMSS के लिए पाठ्यक्रमों की सूची

Background of Prime Minister Scholarship Scheme

Prime Minister’s Scholarship Scheme was introduced from the Academic year 2006-07 to encourage higher technical and professional education for the dependent wards of Ex Servicemen / Ex Coast Guard personnel and their widows.

अधिक जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट http://ksb.gov.in पर जा सकते हैं या फिर जिला सैनिक बोर्ड से संपर्क कर सकते हैं।

Click here for Renewal of PMSS Application – https://164.100.158.73/list-of-document-uploaded.htm

PM Scholarship Scheme Details – https://www.desw.gov.in/prime-ministers-scholarship-scheme-pmss

Leave a Comment

CLOSESHARE ON: