Table of Contents
मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों द्वारा विभिन्न बैंकों से लिए गए ऋण को माफ करने के लिए 15 जनवरी 2019 को जय किसान ऋण मुक्ति योजना लॉन्च कर दी है। सभी किसान जो MP Kisan Karz Mafi Yojana का लाभ लेना चाहते हैं वे सभी हरा,गुलाबी (Pink), सफेद (White) आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और हरे, गुलाबी (Pink) और सफेद आवेदन पत्र भर कर कर्जा माफी योजना मध्य प्रदेश का लाभ ले सकते हैं। इस सरकारी योजना या MP Farm Loan Waiver Scheme के तहत राज्य सरकार सभी छोटे और सीमांत किसानों का सहकारी बैंकों (cooperative banks), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (regional rural banks) और राष्ट्रीयकृत बैंकों ( nationalized banks) से लिए गए 2 लाख तक के कर्ज को माफ करेगी।
मध्य प्रदेश ऋण मोचन योजना में राज्य सरकार ने 50,000 करोड़ का बजट आवंटित किया है जो राज्य में अब तक की सबसे बड़ी ऋण माफी योजना है। एमपी जय किसान ऋण मुक्ति योजना 2019 राज्य में सभी किसानों के लिए बहुत ही फायदे मंद होगी क्यूंकि इस Kisan Karj Mafi scheme से लगभग 55 लाख छोटे और सीमांत किसानों को लाभ होने वाला है। किसान ऋण मोचन योजना में 12 दिसम्बर 2018 तक किसानों द्वारा लिए गए लोन को माफ किया जाएगा।
राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने अपने चुनावी वादे को निभाते हुए इस योजना को लॉन्च किया है, जिसके लिए उन्होने अपने शपथ ग्रहण वाले दिन ही हस्ताक्षर कर दिए थे।
एमपी जय किसान ऋण मुक्ति योजना आवेदन पत्र
मध्य प्रदेश जय किसान ऋण मुक्ति योजना 2019 का लाभ उठाने के लिए, किसानों को 3 अलग-अलग रंगों के आवेदन पत्र भरने होंगे जो नीचे दिए गए हैं:
- हरा आवेदन पत्र (Green Application Form) : यह आवेदन पत्र उन किसानों के लिए है जिनका बैंक खाता (Bank Account) आधार से लिंक है और उन्होंने कृषि ऋण (Farm Loan) लिया हुआ है।
- गुलाबी आवेदन पत्र (Pink Application Form) : किसान ऋण मोचन योजना से संबंधित किसी भी शिकायत या दावे के लिए, किसान गुलाबी फॉर्म भर सकते हैं।
- सफेद आवेदन पत्र (White Application Form) : यह आवेदन पत्र उन किसानों के लिए है जिनका बैंक खाता (Bank Account) आधार से लिंक नहीं है और उन्होंने कृषि ऋण (Farm Loan) लिया हुआ है।
- आवेदन फॉर्म : आवेदन पत्र और सेल्फ डिक्लेरेशन कुछ इस तरह दिखाई देंगे जैसा नीचे दिखाया गया है:
जय किसान ऋण मुक्ति योजना के लिए तीन रंग के आवेदन फॉर्म निर्धारित किए गए हैं।
आधार से नहीं जुड़े फसल ऋण खातों के लिये सफेद रंग का आवेदन फॉर्म निर्धारित। pic.twitter.com/gaEHno67NM
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) January 15, 2019
Madhya Pradesh Government Schemes 2020-2021मध्य प्रदेश सरकारी योजना हिन्दीPopular Schemes in Madhya Pradesh:Mukhyamantri Rural Street Vendor Loan SchemeMP Free Laptop SchemeCEO MP Voter List 2020
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज जय किसान ऋण मुक्ति योजना के आवेदन प्रक्रिया का किया शुभारंभ। 2 लाख रु तक के ऋण होंगे माफ। pic.twitter.com/IB5HQzi3va
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) January 15, 2019
मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था की नींव कृषि क्षेत्र है। जय किसान ऋण मुक्ति योजना किसानों के लिए तोहफा नहीं बल्कि उनकी आर्थिक मजबूती के लिए एक निवेश है- श्री कमल नाथ, सीएम
लिंक पर क्लिक कर सुनें किसानों के लिए मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ का पूरा संदेशhttps://t.co/0pr2kSDUts pic.twitter.com/oeWsoVOhqG— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) January 15, 2019
सभी लाभार्थी किसान / उम्मीदवार आवेदन पत्र डाउनलोड करके Kisan Karz Mafi Scheme Madhya Pradesh का लाभ ले सकते हैं।
एमपी जय किसान ऋण मुक्ति योजना इम्प्लीमेंटेशन
MP Farm Loan Waiver Scheme के तहत 2 लाख तक का फसल ऋण माफ करने के लिए कैबिनेट ने पहले ही 5 जनवरी 2019 को अपनी मंजूरी दे दी है। एमपी जय किसान ऋण मुक्ति योजना 2019 संशोधित कट-ऑफ तारीख 12 दिसंबर 2018 (पूर्व 31 मार्च 2018) तक लिए गए बैंक ऋणों को माफ कर देगी। कांग्रेस पार्टी ने चुनावी घोषणा करते हुए पहले की कहा था की अगर उनकी सरकार बनती है तो वे 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ कर देंगे इसी वादे को पूरा करने के लिए उन्होने MP Jai Kisan Rin Mukti Yojana 2019 शुरू की है।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने फसल ऋण माफी योजना के आवेदन प्रक्रिया का किया शुभारंभ … pic.twitter.com/wir3HEu4tH
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) January 15, 2019
Kisaan Karj Mafi Scheme Madhya Pradesh में लगभग 55 लाख किसानों को इस MP Farm Loan Waiver Scheme के तहत शामिल किया जाएगा। राज्य की अर्थव्यवस्था कृषि क्षेत्र पर बहुत अधिक तक निर्भर करती है और लगभग 70% लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कृषि के क्षेत्रों से जुड़े हुए हैं इसीलिए इस योजना का शुरू होना और भी जरूरी था।
एमपी जय किसान ऋण मुक्ति फॉर्मएमपी जय किसान ऋण मुक्ति योजना 2019 – हाइलाइट्स
MP Kisan Karz Mafi Yojana 2019 की कुछ मुख्य विशेषताएं हम नीचे बताने जा रहे हैं:
अन्य नाम | कृषि ऋण माफी योजना, किसान कर्ज़ माफी योजना, फ़सल ऋण माफी योजना, कर्जा माफ़ी योजना, फसल ऋण माफी योजना, Farm Loan Waiver Scheme, Crop Loan Waiver Scheme |
घोषणा की तारीख | 17 दिसम्बर 2018 (1st file signed by CM Kamal Nath) |
कैबिनेट से मंजूरी | 5 जनवरी 2019 |
लॉन्च की तारीख | 15 जनवरी 2019 |
लाभार्थियों की संख्या | 55 लाख छोटे और सीमांत किसान |
लोन माफी की राशि | 2 लाख तक |
बैंक | सहकारी बैंक (cooperative banks), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (regional rural banks) और राष्ट्रीयकृत बैंक |
बजट | 50,000 करोड़ |
एप्लीकेशन फॉर्म के प्रकार | गुलाबी, सफेद, हरा (Green, White, Pink) |
बेनिफ़िट कब से मिलेंगे | 22 फरवरी 2019 |
सभी किसान जिनहोने जीएसटी और आयकर का भुगतान करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है वे सभी मध्य प्रदेश में इस कृषि ऋण माफी योजना के तहत लाभ नहीं उठा सकते हैं।
