Table of Contents
झारखंड सरकार ने प्रवासी लोगों को घर वापस लाने के लिए प्रवासी यात्रा योजना शुरू कर दी है। जो भी लोग दूसरे राज्यों में काम करते हैं और कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते वहीं पर फंस गए हैं वे सभी प्रवासी यात्रा योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन jharkhandpravasi.in पर कर सकते हैं। इस सरकारी योजना के जरिये राज्य के लोगों को जिनमें श्रमिक, छात्र, टूरिस्ट और अन्य लोग जो लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्यों में फंस गए हैं शामिल हैं। झारखंड प्रवासी यात्रा योजना के लिए पंजीकरण फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इच्छुक लोग ऑनलाइन भर सकते हैं।
मुख्यमंत्री प्रवासी यात्रा सहायता योजना 2020 के तहत यह फैसला केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों के बाद लिया गया है। झारखंड सरकार ने इस योजना के ऑनलाइन पंजीकरण के लिए अलग से पोर्टल लॉन्च किया है। इसके अलावा किसी भी व्यक्ति ने पहले से ही DC को आवेदन पत्र सौंप दिया है तो उसे ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है।
अभी के लिए आपको बता दें की जो भी व्यक्ति इस झारखंड प्रवासी यात्रा योजना के लिए अपने आप को पंजीकृत नहीं करेगा उसको राज्य में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इससे पहले प्रदेश की सरकार ने लोगों की मदद के लिए कोरोना तत्काल सहायता मोबाइल ऐप लॉन्च किया था।
झारखंड प्रवासी यात्रा योजना पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
सभी फंसे मजदूर, कर्मचारी, छात्र, टूरिस्ट जो रोजगार के चलते बाहर दूसरे राज्यों में गए थे यह ध्यान रखें की बिना झारखंड प्रवासी यात्रा सहायता योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें राज्य सरकार उन्हे अनुमति नहीं देगी इसलिए वे नीचे दिये गए स्टेप्स के माध्यम से आसानी से यात्रा पंजीकरण प्रपत्र भर सकते हैं:
- सबसे पहले सरकार के आधिकारिक प्रवासी पोर्टल jharkhandpravasi.in पर जाना होगा।
- होम पेज पर “झारखंड प्रवासी यात्रा पंजीकरण प्रपत्र” दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना है।
Jharkhand Pravasi Yatra Panjikaran Apply Online Form - जिसके बाद Jharkhand COVID-19 Migrants online registration form पर जाने के लिए आपको “मैं झारखंड जाना चाहता हूं (I wish to travel to Jharkhand)” के नीचे दिये “हाँ / Yes” के विकल्प पर क्लिक करके “Next” के बटन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही Jharkhand Migrant Registration Service online application form खुल जाएगा जैसा नीचे इमेज में दिखया गया है
Jharkhand Migrant Registration Service Form - यहाँ पर पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक क्लिक करके ‘Next‘ के बटन पर क्लिक करना है।
Next के बटन पर क्लिक कर देने के बाद आपका प्रवासी यात्रा पंजीकरण स्वीकार कर लिया जाएगा। इसके बाद सभी आवेदक यह ध्यान रखें की उनके द्वारा भरा गया विवरण सही है क्यूंकि इसी के आधार पर आपकी पहचान करके राज्य में आने दिया जाएगा।
प्रवासी यात्रा पंजीकरण हेतु जरूरी बातें
प्रवासी यात्रा सहायता योजना में यात्रा के लिए जरूरी बातें जिनके बारे में आवेदक को निम्न्लिखित जानकारी देना जरूरी है:
1) आधार कार्ड
2) मोबाइल नंबर
3) अपने घर का पता
4) जहां फंसे है वहाँ का पता
झारखंड प्रवासी यात्रा – नागरिकों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश
Guidelines for Jharkhand Pravasi Yatra Yojana / Migrant Citizens Scheme:
- प्रवासी नागरिकों को पहले “प्रवासी यात्रा पंजीकरण (COVID-19)” में ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।
- कोई भी नागरिक स्वयं की इच्छा से घर वापिस नहीं आ सकता है।
- यात्रा का पंजीकरण होने के बाद आपको सत्यापन के लिए मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा जिसके माध्यम से ही भरे गए पंजीकरण फॉर्म की पुष्टि करी जाएगी।
- प्रवासी नागरिकों के पास आधार कार्ड या किसी भी प्रकार का पहचान पत्र के रूप में दस्तावेज होने चाहिए।
- झारखंड सरकार के निर्णय के बाद ही यात्रा संभव है।
- प्रवासियों को संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से बचना है जिनमें कोरोनावायरस के लक्षण दिखाई देते हैं।
- फ़ेस मास्क और सैनिटाइजर जेल का इस्तेमाल जरूर करें।
मुख्यमंत्री प्रवासी यात्रा सहायता योजना हेल्पलाइन नंबर
हेल्पलाइन
0651-2282201, 0651-2490037, 2490052, 2490055, 2490058, 2490083, 2490092, 2490104, 2490125, 2490127, 2490128
Jharkhand Government Schemes 2020-2021झारखण्ड सरकारी योजना हिन्दीPopular Schemes in Jharkhand:झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट 2020 - Jharkhand Ration Card New ListJharkhand Ration Card List 2020 | झारखण्ड नयी राशन कार्ड लिस्टझारखण्ड राशन कार्ड 2019-20 एप्लीकेशन फॉर्म हिंदी डाउनलोड
Official Website
http://jharkhandpravasi.in/

लीला यादव