सरल हरियाणा पोर्टल पर हरियाणा में कोरोना वायरस अथवा कोविड-19 लॉकडाउन / कर्फ्यू पास के ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, जानें पूरी जानकारी
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के मामले बढ़ ना जाए इसलिए देशभर में लॉकडाउन किया है। इसी बीच हरियाणा में नागरिकों को जरूरी काम के लिए किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए मूवमेंट पास (Haryana Residents Movement Pass for Coronavirus Lockdown) देने शुरू कर दिये हैं। हरियाणा मूवमेंट पास बनवाने के लिए नागरिकों को सरल पोर्टल हरयाणा पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Haryana Residents Movement Pass Online Registration for Coronavirus) करना होगा। सरल पोर्टल हरियाणा saralharyana.gov.in पर कोरोना (कोविड-19) मूवमेंट पास नाम से नई सर्विस शुरू कर दी गई है। सभी नागरिक यह ध्यान रखें की अंत्योदय सरल पोर्टल पर हरियाणा मूवमेंट पास के लिए ऑनलाइन आवेदन (Movement Pass for COVID-19 Curfew / Lockdown Apply Online) करने के लिए राज्य सरकार ने किसी भी तरह की फीस नहीं रखी है।
इससे पहले मनोहर सरकार ने लोगों को जरूरी समान देने वाली दुकानों जैसे दूध, किराना, केमिस्ट शॉप के लिए कर्फ्यू ई-पास की सेवा भी शुरू कर रखी है जिसके लिए भी आप ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। सरल पोर्टल हरियाणा पर कोरोना कोविड मूवमेंट पास रजिस्ट्रेशन करने के कुछ समय में ही उपलब्ध हो जाएगा।
गौरतलब है कि देशभर में 14 अप्रैल तक हुए लोक डाउन के दौरान लोगों को घर में रहने के निर्देश सरकार द्वारा जारी किये गए हैं। जिनको ना मानने वालों पर कारवाई भी की जा रही है।
हरियाणा लॉकडाउन / कर्फ्यू पास ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया
अंत्योदय सरल पोर्टल पर कोरोना (कोविड-19) कर्फ्यू लॉकडाउन के दौरान कैसे मूवमेंट पास के लिए पंजीकरण (Movement Pass for COVID-19 Curfew / Lockdown Apply Online at Saral Portal Haryana) करना है इसके लिए आप नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं
- सबसे पहले आप आधिकारिक अंत्योदय सरल पोर्टल saralharyana.gov.in पर जायें।
- होम पेज पर ‘NEWLY LAUNCHED SCHEMES/SERVICES’ के सेक्शन में आपको “Movement Pass for COVID-19 Curfew/Lockdown (Revenue)” पर क्लिक करना है।
अंत्योदय सरल पोर्टल ऑनलाइन पंजीकरण - डाइरैक्ट लिंक : हरयाणा सरल पोर्टल कोरोना (कोविड-19) मूवमेंट कर्फ्यू पास | Haryana Residents Movement Pass Registration Form Lockdown
- ऊपर लिंक पर क्लिक करने के बाद कोरोना कोविड-19 मूवमेंट कर्फ्यू पास का ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा, जैसा नीचे इमेज में दिखाया गया है।
Haryana Movement Pass Residents Registration Form - यहाँ पर आपको पूछी गई जानकारी सही से भर कर नीचे दिये गए “SUBMIT” के बटन पर क्लिक करके अपना कोरोना कोविड-19 मूवमेंट कर्फ्यू पास ऑनलाइन पंजीकरण पूरा कर लेना है।
सामान्य जानकारी भरने के बाद आपको एक आईडी पोर्टल पर अपलोड करनी होगी साथ ही जिस कार्य के लिए पास अप्लाई कर रहे है उससे संबंधित दस्तावेज भी अपलोड करने पड़ सकते हैं। जिसके बाद जिला उपायुक्त के पास आई हुई एप्लिकेशन को अप्रूवल मिलने के बाद मोबाइल पर एसएमएस द्वारा और ई-मेल आईडी पर आपको आपका पास उसी दिन जारी कर दिया जाएगा।
इसके साथ ही आप अंत्योदय सरल पोर्टल पर हरियाणा की 520+ से अधिक योजनाओं की सूची और कैसे लॉगिन और आवेदन करना है इसलिए जानकारी नीचे लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।
सरल हरियाणा पोर्टल – 520+ सेवायें व योजनाएँ
सरल पोर्टल – मूवमेंट कर्फ्यू / लॉकडाउन पास हेल्पलाइन नंबर
अगर लोगों को अंत्योदय सरल पोर्टल पर मूवमेंट कर्फ्यू (Movement Pass for COVID-19 Curfew / Lock-down FAQ’s) पास से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी है तो वे नीचे दिये गए हेल्पलाइन नंबर (Saral Haryana Helpline Number) पर संपर्क कर सकते हैं।
सरल हरियाणा हेल्पलाइन नंबर – 18002000023 (सोमवार से शनिवार सुबह 8 से शाम 8 बजे)
Haryana Government Schemes 2020-2021हरियाणा सरकारी योजना हिन्दीPopular Schemes in Haryana:Haryana Ration Card List 2020-2021meraparivar.haryana.gov.in Update Family DetailsHaryana Rooftop Solar Power Plant Subsidy Scheme 2020

I will go to Haridawar with faimely due to reason of my Sister-in-law is ill. She lived in Haridwar.
You can now go to Haridwar.
no foods no money
no foods no monny
Firojpur Jhirka
no foods no monny