मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को हिसार से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना ‘उड़ान’ (Haryana Mukhyamantri UDAN Regional Connectivity Scheme) को लॉन्च कर दिया है। हरियाणा क्षेत्रीय संपर्क ‘उड़ान’ योजना (CM UDAN Regional Connectivity Scheme) के माध्यम से यात्री सिर्फ 1,674 रुपये में केवल 45 मिनट में हिसार से चंडीगढ़ तक का सफर कर सकते हैं। क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना को लॉन्च करते समय सीएम ने हिसार से चंडीगढ़ के लिए सात-सीटर विमान में यात्रा करी। इस सरकारी योजना से हरियाणा सरकार का उद्देश्य लोगों को तेज और आरामदायक यात्रा मुहैया कराना है।
मुख्यमंत्री क्षेत्रीय संपर्क ‘उड़ान’ योजना 2019 लॉन्च (Air Shuttle Service Launched in Haryana) करने से पहले खट्टर ने कहा कि हिसार में इंटीग्रेशन एविएशन हब में काम पूरा होने के दो महीनों के अंदर-अंदर 18-सीटर विमान की फ्लाइट भी शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि सात-सीटर फ्लाइट की शुरुआत केंद्र की ‘उड़ान’ या ‘उड़े देश का हर नागरिक’ योजना का ही अंग है।
राज्य के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने यह भी बताया की जल्द ही हिसार से जयपुर, दिल्ली, जम्मू और देहरादून के लिए भी फ्लाइट्स की लॉन्चिंग (Ude Desh ka Har Nagarik Yojana) की जाएंगी।
हरियाणा क्षेत्रीय कनेक्टिविटी ‘उड़ान’ योजना 2019
इसके साथ ही सीएम ने यह भी बताया की ने कहा कि स्पाइसजेट द हिसार एयरपोर्ट पर द एयर शटल सर्विसेज एंड फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑगेर्नाइजेशन भी स्थापित करेगा जहां पर शुरुआत में हर साल 100 से अधिक कैडेट पायलटों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
आज हिसार हवाई अड्डे पर एयर शटल सेवा एवं फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन (FTO) का उद्घाटन किया। #UDAN योजना के दिशा-निर्देशों के तहत क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने की एक पहल है। pic.twitter.com/KnoUDCiTPB
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 3, 2019
Read in English : Haryana Udan Regional Connectivity Scheme for Common Man & Tourists
Haryana Government Schemes 2020-2021हरियाणा सरकारी योजना हिन्दीPopular Schemes in Haryana:Haryana Ration Card Application Formमेरी फसल मेरा ब्यौराHaryana Ration Card List 2020-2021
प्रशिक्षण के लिए राज्य से ही चार मेधावी छात्राओं को चुना जाएगा जिनको फ्लाइट ट्रेनिंग स्कीम (Haryana Mukhyamantri UDAN Regional connectivity scheme) की पूरी फीस में 50 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी और राज्य के 10% मूल निवासी छात्रों को जो फ्लाइट ट्रेनिंग से संबंधित ट्यूशन लेना चाहते हैं उन्हे भी फीस पर 50% प्रतिशत छूट दी जाएगी।
इसके अलावा राज्य से स्पाइसजेट 70% प्रतिशत प्रशिक्षु पायलटों को नौकरी भी देगा। जिससे जो भी छात्र और छात्राएँ पायलट बनना चाहते हैं उन्हे अपने सपने पूरा करने में भी मदद मिलेगी।

Humko lena hai