Table of Contents
दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन की वजह से आर्थिक संकट झेल रहे सार्वजनिक वाहन चालकों को पांच-पांच हजार रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा कर दी है। दिल्ली ड्राइवर सहायता योजना 2020 के लिए राजधानी में सभी वाहन चालक ऑनलाइन आवेदन करके इस सरकारी योजना का लाभ ले सकते हैं। दिल्ली ऑटो, ई-रिक्शा और टैक्सी चालक वित्तीय सहायता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसकी पूरी जानकारी आपको हमारे आर्टिक्ल में मिल जाएगी। सभी वाहन चालक यह ध्यान रखें की ड्राइवर सहायता योजना की अंतिम तिथि 27 अप्रैल 2020 है।
यह ऑटो, ई-रिक्शा और टैक्सी चालक वित्तीय सहायता योजना सिर्फ एक बार के लिए है मतलब 5,000 रूपये वित्तीय सहायता केवल एक बार ही मिलेगी, बार बार नहीं। इसका फायदा ऑटो रिक्शा, टैक्सी, ग्रामीण सेवा, फटाफट सेवा, मैक्सी कैब, इको-फ्रेंडली सेवा, ई-रिक्शा और स्कूल कैब आदि सार्वजनिक सेवा वाले वाहन चालकों को ही मिलेगा।
पूरे देश भर में कोरोना वायरस (कोविड-19) के चलते लॉकडाउन लगा हुआ है जिसकी वजह से सभी कार्य क्षेत्र के लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में ऑटो, ई-रिक्शा और टैक्सी चालकों को मिलने वाली 5 हजार रूपये सहायता बहुत ही मायने रखती है।
दिल्ली ड्राइवर वित्तीय सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन
ऑटो, ई-रिक्शा और टैक्सी चालक 5,000 रुपए सहायता योजना आवेदन | Delhi Driver Scheme Online Application
दिल्ली ड्राइवर वित्तीय सहायता योजना 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें और कौन-कौन से दस्तावेज इसके पंजीकरण के लिए जरूरी हैं। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।
- चालकों को सबसे पहले दिल्ली के परिवहन विभाग के transport.delhi.gov.in पोर्टल पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर “Application For Financial Assistance by Para Transit Vehicle Owners” के लिंक पर क्लिक करना है।
Delhi Driver Scheme Apply Online - डाइरैक्ट लिंक : http://164.100.94.244/cvfa/
- ऊपर दिये लिंक पर क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह का पेज खुल जाएगा जिस पर आपको नीचे दिये गए “Click Here” के लिंक पर क्लिक करना है।
Delhi Driver Yojana Instructions Transport Dept - जिसके बाद ड्राइवर वित्तीय सहायता योजना का ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म खोलने के लिए आपको अपना ‘Driving License No.‘, ‘PSV badge No.‘ डाल कर “Submit” के बटन पर क्लिक करना है।
- ऑटो, ई-रिक्शा और टैक्सी चालकों को इस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकरी को भर कर सबमिट कर देना है जिससे आपका ऑनलाइन पंजीकरण प्रोसैस पूरा हो जाएगा।
Driving License Number, PSV badge No. और Aadhaar Card नंबर की वेरीफीकेसन होने के बाद 5 हजार रूपये की वित्तीय सहायता राशि लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी।
वाहन चालक वित्तीय सहायता योजना जरूरी शर्तें व दस्तावेज
दिल्ली सार्वजनिक वाहन चालक वित्तीय सहायता योजना के तहत आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए ड्राईवरों को निम्न्लिखित शर्तों को पूरा करना होगा जिसमें जरूरी दस्तावेज भी शामिल हैं।
- एक वैध ड्राइविंग लाइसेंस
- सार्वजनिक सेवा वाहन (PSV Badge) बिल्ला नंबर
- मोबाइल नंबर
- जन्म प्रमाण पत्र (जन्म तिथि मैच करने के लिए)
- लिंग (Gender)
- आधार कार्ड नंबर
ड्राइवर वित्तीय सहायता योजना पात्रता
दिल्ली की इस ऑटो, ई-रिक्शा और टैक्सी ड्राइवर वित्तीय सहायता योजना 2020 का लाभ लेने के लिए आवेदक को परिवहन विभाग द्वारा बताई गई पात्रता को पूरा करना होगा जो कुछ इस प्रकार है।
- इस योजना का लाभ केवल ऑटो रिक्शा, टैक्सी, ग्रामीण सेवा, फटाफट सेवा, मैक्सी कैब, इको-फ्रेंडली सेवा, ई-रिक्शा और स्कूल कैब आदि सार्वजनिक सेवा वाले वाहन चालकों को ही मिलेगा।
- आवेदक को पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस, सार्वजनिक सेवा वाहन बिल्ला नंबर (PSV Badge No.) होना चाहिए।
- दिल्ली सरकार की इस आर्थिक मदद का लाभ सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगा, जिन्हें 23 मार्च 2020 तक पब्लिक सेवा व्हीकल का बैज मिला है।
अगर किसी भी चालक का ड्राइविंग लाइसेंस 1 फरवरी 2020 को या उसके बाद समाप्त हुआ है वह भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
Delhi Government Schemes 2021दिल्ली सरकारी योजना हिन्दीPopular Schemes in Delhi:Delhi Doorstep Service Delivery Services ListDelhi HSRP Online RegistrationNational Common Mobility Card
दिल्ली में ऑटो, ई-रिक्शा, ग्रामीण सेवा, फट-फट सेवा, टैक्सी चलाने वाले हजारों लोग लॉकडाउन में बेरोजगार हो गए हैं। उनके परिवारों की सहायता के लिए हम प्रति चालक ₹5,000 दे रहे हैं
कल से सभी चालक अपना आवेदन ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जमा करा पाएंगे। pic.twitter.com/hm0QAqUrBw
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 12, 2020
ड्राइवर वित्तीय सहायता योजना महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 13 अप्रैल 2020
पंजीकरण करने की अंतिम तिथि: 27/04/2020
वाहन चालक वित्तीय सहायता योजना हेल्पलाइन नंबर
अगर आपको योजना से जुड़ी किसी भी तरह की पूछताछ करनी है तो इसके लिए केजरीवाल सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।
हेल्पलाइन नंबर : 011-23930763 / 011-23970290 (सोमवार से शनिवार सुबह 9 बजे से शाम 6 तक)

Payal Keval mein driveri Karta Tha Mera Kaam chhut Gaya mera naam Satpal hai main lmv innova gaadi chalata tha
Satpal, you cannot fill Delhi Auto Cab Driver Yojana application form now as the last date to apply online was 31 May 2020. In case the CM of Delhi decides to restart the registration process, then only you can avail assistance.
Nice yo
Bahar fanse hue majduron ke liye sahayata kya Kiya ja raha hai
kai states ne yojnaayein chalayee hain aur aarthk madad kar rahi h, aap apne state ki yojana search kijiye
Hello sir my name is Aamir husen my city Ashok Nagar (Dilhi 96) main kiraya ka riksa chalakar apna pariwar chalata hu mere pass license Jo hai bihar ka hai loan Ke paiso se gujara Kar rahe hai Aapse niwedan ki Aap hame sahayta pardaan kare
My license no.
please do not leave your personal information here
aap bihar sahayata yojana ke liye apply karo https://sarkariyojana.com/bihar-corona-tatkal-sahayata-yojana-app/
9662758453
Hello sir my name is Bhagat Raj my city Delhi mere pass licence hai aur main driving karta hun lekin mere pass byaaj nahin hai to kya main apply nahin kar sakta please reply
Randheer kumar
Registration form link is not open my vehicle DL1RTB4326 is drive in uber many financial ploblem create due to quarantine cov
THANKS
REGARD INDER PAL
Website slow hai, aap dobara try karein
Link Update kar diya gaya hai, ab aap apply kar sakte hain
Sr please I am rinding krte hai bhut grib hai
aap online apply karein
Please bhut grib hai sr hm apne mehnt se pdte hai sr please dya sr
pukhraj jain account
yahan par details na dein, aap online apply karein