Table of Contents
बिहार सरकार ने 2 अक्टूबर 2016 को राज्य में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना शुरू करी थी जिसको आगे के लिए जारी रखा गया है। इस सरकारी योजना में राज्य सरकार 12वीं पास छात्रों को 4 लाख रूपये तक का लोन उपलब्ध कराती है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2020 के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण फॉर्म भरकर ऑनलाइन आवेदन (Bihar Student Credit Card Scheme Online Application) कर सकते हैं। बीएससीसी योजना 2020 के लिए पंजीकरण करने की पूरी प्रक्रिया, उपयोगकर्ता पुस्तिका (BSCC Yojana Guidelines), आवश्यक दस्तावेज (BSCC Scheme Required Documents), लोन इंटरेस्ट रेट (BSCC Scheme Interest Rates), कॉलेज लिस्ट (College List), बीएससीसी स्कीम क्या है, टोल फ्री नंबर (BSCC Yojana Helpline Tollfree Number) की जानकारी आप नीचे आर्टिक्ल में पढ़ सकते हैं।
जैसा की आप सभी जानते हैं की कई युवा इच्छा होने के बावजूद उच्च शिक्षा हासिल नहीं कर पाते हैं क्यूंकि पैसो की कमी उन्हे ऐसा नहीं करने देती। इसी समस्या के समाधान के लिए प्रदेश सरकार ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (Bihar Student Credit Card Scheme) को शुरू किया था जिससे छात्र-छात्राएँ अपनी आगे की पढ़ाई कर सकें।
बीएससीसी योजना 2020 को लागू करने के लिए सरकार ने शिक्षा वित्त निगम (Education Finance Corporation) की स्थापना भी करी थी जिससे इस स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम को सफलतापूर्वक राज्य में चलाया जा सके।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2020 ऑनलाइन आवेदन
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन योजना के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in और मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन (Bihar Student Credit Card Scheme Registration Form) आमंत्रित किए जा रहे हैं। राज्य सरकार ने छात्र क्रेडिट कार्ड योजना अप्लाई ऑनलाइन के लिए आप मोबाइल ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर “How to Apply” लिंक पर क्लिक कर सकते हैं और फिर “बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना पंजीकरण फॉर्म” पर क्लिक करके प्रारूप डाउनलोड कर सकते हैं।
- बीएससीसी स्कीम के लिए आवेदन पत्र ऑफलाइन डाउनलोड (Bihar Student Credit Card Scheme Application Form Download) करने के लिए आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक कर सकते हैं:
- Direct Link : https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/resources/BSCC_NEW.pdf
- लिंक पर क्लिक करने के बाद स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा जैसा नीचे इमेज में दिखाया गया है।
Bihar Student Credit Card Scheme Application Form PDF
इसके अलावा बीएससीसी स्कीम मोबाइल ऐप पर ऑनलाइन पंजीकरण (BSCC Scheme Online Registration Through Mobile App) कैसे करें इसके लिए आप अगला चरण देख सकते हैं।
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन स्कीम ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया
जो भी विद्यार्थी जिन्होने 12 वीं कक्षा पास करी है वे नीचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो करके बीएससीसी लोन स्कीम 2020 (Steps to Apply Online for Student Credit Card Scheme 2020) के लिए अपने आप को पंजीकृत कर सकते हैं:
- छात्रों को मोबाइल ऐप या ऑनलाइन पोर्टल पर अपना विवरण देना होगा।
- जिसके बाद छात्रों को अपने मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा।
- मोबाइल ऐप या पोर्टल में प्राप्त किए गये ओटीपी को डालने के बाद, एक नया फॉर्म खुल जाएगा, जहां छात्रों को अपने व्यक्तिगत विवरण जमा करने होंगे। इसे सबमिट करने के बाद तीन अन्य विकल्प खुलेंगे।
- इन तीन विकल्पों में से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के विकल्प का चयन करना है जिसके बाद एक नया एप्लिकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- जिसके बाद आवेदन में पूछी गई जानकारी और विवरण भर कर सबमिट बटन का उपयोग करके इसे जमा कर देना है।
- आवेदन पत्र जमा करने के बाद, छात्रों को एक विशिष्ट पहचान संख्या दी जाएगी। यह यूनिक आईडी नंबर उनके मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर भेजा जाएगा।
- छात्रों को प्रस्तुत आवेदन पत्र की पीडीएफ कॉपी और उनके ई-मेल आईडी पर आवश्यक दस्तावेजों का विवरण भी प्राप्त होगा। काउंटर पर आवेदन पत्र और दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
- इसके अलावा आप पूरी प्रक्रिया को पीडीएफ़ में नीचे दिये लिंक के माध्यम से भी देख सकते हैं।
- बीएससीसी लोन स्कीम आवेदन प्रक्रिया लिंक : https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/resources/Process_Flow_for_BSCC.pdf
जिसके बाद आवेदक छात्रों व छात्राओं को उनके मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर किस दिन काउंटर पर जाना है इसकी सूचना दी जाएगी जहां पर बाकी की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
बिहार छात्र क्रेडिट कार्ड योजना – जरूरी दस्तावेज सूची
BSCCS योजना का लाभ उठाने के लिए कई दस्तावेज जरूरी (Documents Required for SCC Scheme) हैं इसलिए अगर आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो निम्न्लिखित कागज आपके पास होना जरूरी है:
Bihar Government Schemes 2020-2021बिहार सरकारी योजना हिन्दीPopular Schemes in Bihar:Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana
- आवेदक और सह-आवेदक के आधार कार्ड
- आवेदक और सह-आवेदक का पैन कार्ड
- 10वीं और 12वीं के सर्टिफिकेट एवं मार्कशीट
- उच्च शिक्षण संस्थान में दाखिले का प्रमाण-पत्र
- विद्यार्थी, माता-पिता और गांरटर में से सभी के 2-2 फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
- परिवार का आय प्रमाण-पत्र और फॉर्म 16
- माता-पिता के बैंक खाते का छह महिनें का स्टेटमेंट
- आवदेक का पहचान पत्र (आधार कार्ड, पासपोर्ट, मतदालात पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंसे आदि)
ऊपर बताए गए सभी दस्तावेजों को इकठ्ठा करके आवेदक विद्यार्थियों को बताई गई तारीख पर काउंटर पर जाना होगा जहां पर उनकी आगे की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना कोर्स लिस्ट
बीएससीसी स्कीम में इन पाठ्यक्रमों (Bihar Student Credit Card (SCC) Scheme Courses List 2020) को शामिल किया गया है:
- बीए, बीएससी, बी कॉम
- बीसीए, बीएससी आईटी, कंप्यूटर एप्लीकेशन, कंप्यूटर साइंस
- बीएससी कृषि
- बीएससी लाइब्रेरी साइंस
- बीएससी, बीएचएमसीटी, बीटेक, होटल मैनेजमेंट
- होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा
- बीटेक, बीई, बीएससी
- बीएससी नर्सिंग
- बैचलर आफ फारमेसी
- बीवीएमएस
- बीएएमएस
- बीयूएमएस
- बीएचएमएस
- बीडीएस
- जीएनएम
- बैचलर आफ मॉस कम्यूनिकेशन
- बीएससी इन फैशन टेक्नालाजी
- बैचलर आफ आर्किटेक्चर
- बीपीएड
- बीएड
- एमएससी, एमटेक
- बैचलर आफ फिजियोथेरेपी
- बैचलर आफ आक्यूपेशनल थेरेपी
- डिप्लोमा इन फूड प्रोसे¨सग, फूड प्रोडक्शन
- डिप्लोमा इन फूड एंड विवरेज सर्विस
- बीए, बीएससी, बीएड, इंटीग्रेटेड कोर्स
- बीबीए
- बीएफए
- डिप्लोमा इन फूड, न्यूट्रीशियन, डाइटेटिक्स
- एमबीबीएस
- बीएल, एलएलबी
- आलिम
- शास्त्री
- बीटेक, बीई, (राज्य स्तरीय शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान में तीन वर्षीय डिप्लोमा में नामांकित)
इसके अलावा अन्य कोर्स की पूरी सूची आप नीचे लिंक पर क्लिक करके पीडीएफ़ फ़ारमैट में डाउनलोड कर सकते हैं।
— स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन योजना कोर्स लिस्ट | Bihar Student Credit Card (SCC) Scheme Courses List 2020
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (बीएससीसी) योजना – कॉलेज लिस्ट
बीएससीसी योजना में कौनसे-कौनसे कॉलेज (Approved List of College for BSCC Scheme) आते हैं यह जानने के लिए आप निम्न्लिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
- सबसे पहले सात निश्चय योजना बिहार के आधिकारिक www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पोर्टल पर जाएँ।
- Direct link : https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/listofcollegedetail
- ऊपर दिये लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (बीएससीसी) योजना कॉलेज लिस्ट खुल जाएगी।
Bihar Student Credit Card Scheme BSCC College List
यहाँ पर छात्र ‘Institute State’ और ‘Institute District’ का चयन करके “Search” के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं। इसके अलावा किसी अन्य के लिए आप नीचे सेक्शन में दिये गए हेल्पलाइन नंबर या पोर्टल पर जा सकते है या फिर कॉमेंट करके पूछ सकते हैं
संदर्भ / Reference
— सात निश्चय बिहार www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in
— टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर (BSCC Helpline Tollfree Number) – 1800 3456 444
— बीएससीसी योजना (BSCC Guidelines) दिशा-निर्देश
I take BHATTA yojana cause my friends mistake.But sir I take higher education so it’s not applying for student credit card loan.
Please help me
kaise karu apply ,,,, i dont kino0w please exp[lain
Go to the https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/ website. Click at the “New Applicant Registration” tab. Register as new user and then login. Fill the Bihar Student Credit Card Scheme application form and then it online.